MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें?

Shanta Kumar

Published On:

एमपी बोर्ड का एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बोर्ड का रोल नंबर एक अनिवार्य नंबर हैं जिसकी जरुरत उन्हें एग्जाम के समय , रिजल्ट चेक करते समय होगी। इस लेख से छात्र MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP board roll number in Hindi?) ये जानें। 
MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP board roll number?)

MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?) : माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (Board of Secondary Education, Madhya Pradesh) द्वारा एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2026 (MP Board Admit Card 2026 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है। MP बोर्ड 10वीं परीक्षा 11 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक होंगी और 12वीं परीक्षा 7 फ़रवरी 2026 से 3 मार्च, 2026 तक होंगी। MP बोर्ड 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए एमपी बोर्ड का रोल नंबर (MP board roll number) बेहद इम्पोर्टेन्ट हैं, जिसे सभी छात्रों को परीक्षा में आंसर शीट पर अनिवार्य रूप से लिखना होता हैं और रिजल्ट चेक करते समय भी इसकी जरुरत होती हैं इसलिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एमपी बोर्ड रोल नंबर (MP Board Roll Number) प्राप्त कर लें। इस लेख में हमने एमपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?) का पूरा प्रोसेस बताया हैं।

MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?) : ओवरव्यू

एमपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण ओवरव्यू नीचे टेबल में दिए गए हैं।

लेख का नाम

एमपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?)

शैक्षिक बोर्ड

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश (MPBSE)

परीक्षा का नाम

MP बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026

MP बोर्ड एडमिट कार्ड 2026 डेट

17 जनवरी, 2026

MP बोर्ड एग्जाम डेट 2026

10वीं परीक्षा 2026 : 11 फरवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक
12वीं परीक्षा 2026 : 7 फ़रवरी 2026 से 3 मार्च, 2026 तक

ऑफिशियल वेबसाइट

mpbse.mponline.gov.in


संबधित आर्टिकल्स पढ़ें-
एमपी बोर्ड 10वीं प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2026
एमपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर 2026 एमपी बोर्ड 10वीं ग्रेडिंग सिस्टम 2026
एमपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2026 एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2026
एमपी बोर्ड 10वीं प्रिपरेशन टिप्स 2026 एमपी 10वीं बोर्ड 2026
एमपी बोर्ड क्लास 10 पासिंग मार्क्स 2026 एमपी बोर्ड क्लास 10 ब्लूप्रिंट 2026

MP बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?)

छात्र एमपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें? (How to check MP Board Roll Number in Hindi?) यह जानने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को देख सकते हैं।
  • MP बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाएं।
  • बाईं ओर दिए गए डाउनलोड सेक्शन को देखने के लिए होमपेज को नीचे स्क्रॉल करें।
  • “डाउनलोड लिंक” नाम के सेक्शन में एडमिट कार्ड 2026 का विकल्प दिया जाएगा।
  • आगे बढ़ने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें।
  • यह एक नया पेज खोलेगा जहां डिटेल्स जैसे पंजीकरण आईडी और स्कूल कोड दर्ज किया जाना है।
  • कैप्चा भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2026 नए पेज पर खुलेगा।
  • इसमें आपका एमपी बोर्ड रोल नंबर (MP Board Roll Number) सबसे ऊपर अंकित होगा।
MP बोर्ड से संबंधित अन्य लेख:
एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2026 एमपी बोर्ड 12वीं सिलेबस 2026
एमपी बोर्ड 12वीं मॉडल पेपर एमपी बोर्ड 12वीं प्रश्न पत्र
एमपी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2026 एमपी बोर्ड 12वीं एग्जाम पैटर्न 2026
एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2026 एमपी बोर्ड 12वीं तैयारी टिप्स 2026
एमपी बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम 2026 एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2026

/articles/how-to-check-mp-board-roll-number-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top