IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज

Shanta Kumar

Updated On: January 08, 2026 01:50 PM

IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Fees VS Average Package) का एनालिसिस इस लेख में विस्तार से देख सकते हैं। IIM अमृतसर में एडमिशन लेने से पहले फीस और प्लेसमेंट के बारे में यहाँ जानें।
IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Fees VS Average Package)

IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Fees VS Average Package): IIM अमृतसर भारत का लीडिंग बिज़नेस स्कूल इंस्टीट्यूशन है जो विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन प्रदान करता है। IIM अमृतसर में उम्मीदवार MBA, MBA BA, MBA HR, EMBA, PhD, PDF, IPM प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं। इन सभी प्रोग्राम्स की एवरेज टोटल फीस 15 लाख रुपए से ज़्यादा होती है। छात्रों के मन में यह सवाल आ सकता है कि इतनी फीस देने के बाद एवरेज प्लेसमेंट पैकेज कितना होगा? IIM अमृतसर का एवरेज प्लेसमेंट पैकेज 2025 की रिपोर्ट के अनुसार 16.51 LPA है और हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 58.52 LPA है। उम्मीदवार इस लेख की सहायता से IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Fees VS Average Package) का एनालिसिस कर सकते हैं।

IIM अमृतसर फीस स्ट्रक्चर (IIM Amritsar Fees Structure)

IIM अमृतसर व्यापक 2 ईयर कोर्स ऑफर करता है जैसे MBA, MBA BA, MBA HR, EMBA, PhD, PDF, IPM प्रोग्राम्स जिनकी एवरेज फीस 17 लाख रुपए से 22 लाख रुपए तक जाती है। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में 2025-27 ऐकडेमिक ईयर का IIM अमृतसर फीस स्ट्रक्चर (IIM Amritsar Fees Structure) के साथ-साथ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी देख सकते हैं।
IIM अमृतसर फीस स्ट्रक्चर (IIM Amritsar Fees Structure)

कोर्स का नाम एवरेज फीस (INR में) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
MBA 21,50,000 मिनिमम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन + CAT स्कोर
MBA BA (एमबीए iइन बिज़नेस एनालिटिक्स) 21,50,000 मिनिमम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन + CAT स्कोर
MBA HR (एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) 21,50,000 मिनिमम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन + CAT स्कोर
एग्जीक्यूटिव एमबीए (EMBA) 12,27,950 अच्छे ऐकडेमिक परफॉरमेंस के साथ बैचलर्स डिग्री
M.Sc इन डाटा साइंस 7,51,500 सम्बंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट 17,75,000 (3 वर्ष) 12वीं में मिनिमम 60%
पीएचडी (PhD 0 (फेलोशिप के साथ फाइनेंशियल मदद दी जाती है) सम्बंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री + वैलिड एग्जाम स्कोर

IIM अमृतसर एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Average Package)

IIM अमृतसर में छात्र पढ़ने के लिए जितनी फीस भरते हैं उसका ROI कितना है? यह सवाल किसी भी इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेने से पहले सोचा जाता है। IIM अमृतसर एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Average Package) 2025 प्लेसमेंट के अनुसार 16.51 LPA है, जिसमें Deloitte और KPMG जैसी बड़ी कंपनियों में 100% प्लेसमेंट दर रहा है। उम्मीदवार नीचे टेबल में 2024-25 ट्रेंड के अनुसार डिटेल्स देख सकते हैं।
मेट्रिक अमाउंट (INR में) ट्रेंड 2024-25
IIM अमृतसर एवरेज पैकेज 16.51 LPA +12%
IIM अमृतसर हाईएस्ट पैकेज 58.52 LPA +18%
IIM अमृतसर प्लेसमेंट रेट 100% कोई बदलाव नहीं
IIM अमृतसर ROI 1.3 सुधार हुआ

IIM अमृतसर फीस VS एवरेज पैकेज (IIM Amritsar Fees VS Average Package) का एनालिसिस देखें तो फीस स्ट्रक्चर के अनुसार एवरेज फीस 17 लाख रुपए से ज़्यादा है और एवरेज पैकेज 16.51 LPA है। एवरेज प्लेसमेंट रेट 100% देखा जा सकता है। इसके आलावा IIM अमृतसर का प्लेसमेंट 40 सेक्टर में विभाजित है जिसमें से 35% अंतराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/iim-amritsar-fees-vs-average-package-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Management Colleges in India

View All