सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026)

Team CollegeDekho

Updated On: October 08, 2025 04:20 PM

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026) इस आर्टिकल में सीयूईटी पीजी 2026 रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट दी गई है,डिटेल्स के लिए यहाँ देखें। 
सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026)

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026 In Hindi) NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 का नोटिफिकेशन एक्सपेक्टेड रूप से दिसंबर 2025 में ऑफिसियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जारी किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में, NTA द्वारा सीयूईटी पीजी 2026 फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए निर्दिष्ट किया जाएगा और उनके साइज के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। आपको सलाह दी जाती है कि डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय साइज और रिज़ॉल्यूशन निर्देशों का पालन करें।

NTA द्वारा फरवरी 2026 में सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 2026 ओपन की जाएगी ,इसके माध्यम से छात्र अपने फॉर्म में सुधार कर पाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मार्च 2026 में सीयूईटी पीजी एग्जाम आयोजित की जाएगी। इस आर्टिकल में आप सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026)

हमने नीचे सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट प्रदान की है:

  • उम्मीदवार की फोटो की स्कैन की गई इमेज
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर की स्कैन की गई इमेज
  • क्लास 10वीं या समकक्ष सर्टिफिकेट
  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस केटेगरी का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए सामान्य-ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
  • ओबीसी-एनसीएल केटेगरी का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति क्लास का दावा करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सर्टिफिकेट

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आवश्यक अन्य डिटेल्स (Other Particulars required to fill out CUET PG Application Form 2026)

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आवश्यक अन्य डिटेल्स इस प्रकार हैं:

  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • वैलिड ईमेल एड्रेस
  • पर्सनल डिटेल्स
  • शैक्षिक योग्यता

सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के स्टेप्स (Steps to Upload Documents in CUET PG 2026 Application Form)

सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे सूचीबद्ध स्टेप्स का पालन करना चाहिए:

स्टेप्स 1: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके सीयूईटी 2026 एप्लिकेशन अकाउंट में लॉग इन करें।
स्टेप्स 2: डॉक्यूमेंट सेक्शन पर जाएं.
स्टेप्स 3: अपलोड बटन का सेलेक्ट करें।
स्टेप्स 4: डिवाइस के स्टोरेज से अपलोड किए जाने वाले डॉक्यूमेंट का सेलेक्ट करें।
स्टेप्स 5: वेरीफाई करें कि डॉक्यूमेंट फ़ाइल फॉर्मेट और साइज के निर्देशों को पूरा करते हैं।
स्टेप्स 6: अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट की कम्प्लीटनेस और करेक्टनेस की जांच करें।
स्टेप्स 7: सेव बटन पर क्लिक करें।

सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म अपलोड करने के निर्देश (Instructions for Uploading of CUET PG 2026 Application Form)

सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों को ध्यान में रखें:

स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए नीचे दी गई टेबल में दिए गए विनिर्देशों का पालन करें:
डॉक्यूमेंट फॉर्मेट साइज

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

स्कैन की गई फोटो

जेपीजी/जेपीईजी

10 केबी से 200 केबी

स्पष्ट रूप से पठनीय

स्कैन किए गए सिग्नेचर

जेपीजी/जेपीईजी

4 केबी से 30 केबी

स्पष्ट रूप से पठनीय

  • अभ्यर्थी का फोटोग्राफ इस प्रकार होना चाहिए:
    • हाल ही का
    • या तो रंगीन या काले और सफेद में
    • 80% चेहरा (बिना मास्क के)
    • वाइट बैकग्राउंड पर कान सहित अन्य दृश्य दिखाई देते हैं।
  • अभ्यर्थी को केवल अपना फोटो और सिग्नेचर ही सही और उचित रूप से अपलोड करना होगा, किसी अन्य का नहीं।
  • भारत सरकार के लेटेस्ट दिशानिर्देशों के अनुसार GEN-EWS सर्टिफिकेट 01 अप्रैल 2022 को या उसके बाद जारी किया जाना चाहिए।
  • भारत सरकार के लेटेस्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार ओबीसी-एनसीएल सर्टिफिकेट 01 अप्रैल 2022 को या उसके बाद जारी किया गया होना चाहिए।
  • जाति (एससी के लिए) या जनजाति (एसटी के लिए) सर्टिफिकेट भारत सरकार के लेटेस्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार होना चाहिए।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को यह पुष्टि करनी होगी कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में उनके द्वारा भरा गया केटेगरी सर्टिफिकेट , ईमेल पता, फोन नंबर और हस्ताक्षर सटीक और प्रामाणिक हैं।
  • यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अपने दस्तावेज़ सावधानीपूर्वक अपलोड करें क्योंकि किसी भी परिस्थिति में एनटीए अपलोड की गई स्कैन की गई तस्वीरों में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं करेगा। उम्मीदवार द्वारा डाक, फैक्स, व्हाट्सएप, ईमेल या हाथ से भेजे गए अपडेट एनटीए द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएँगे।
  • यदि भविष्य में यह पाया जाता है कि अभ्यर्थी ने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी अन्य व्यक्ति का फोटो, हस्ताक्षर और सर्टिफिकेट का उपयोग/अपलोड किया है, तो इसे उसकी ओर से अनुचित साधन (यूएफएम) व्यवहार माना जाएगा, और अनुचित साधन व्यवहार के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
  • स्कैन की गई छवियों/डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड किया जाता है, इसलिए, उम्मीदवारों को पोस्ट/फैक्स/व्हाट्सएप/ईमेल/हाथ से एनटीए को कोई दस्तावेज नहीं भेजना/जमा करना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल वही मोबाइल फोन नंबर और ईमेल पते दर्ज करें जिन तक उनकी पहुंच हो, जैसे कि उनके माता-पिता या अभिभावकों के।
  • यदि फोटो या सिग्नेचर धुंधला है या उम्मीदवार की पहचान करने के लिए पर्याप्त रूप से स्पष्ट नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा, तथा आगे कोई अपडेट या संशोधन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 कैसे भरें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) टेस्ट देने से पहले, सबसे पहले और आवश्यक स्टेप्स फॉर्म भरना होगा। वैध आवेदन के बिना टेस्ट देकर किसी भी भाग लेने वाले विश्वविद्यालय में एडमिशन पाना असंभव है। इस लेख में, उम्मीदवारों को सीयूईटी पीजी 2026 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी, जिसमें अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़ों, रजिस्ट्रेशन फीस और फॉर्म भरने से पहले समझने योग्य अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी शामिल है।
  1. स्टेप्स 1: सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं (लिंक टॉप दिया गया है)।
  2. स्टेप्स 2: टैब पर 'साइन इन' > नया रजिस्ट्रेशन चुनें।
  3. स्टेप्स 3: लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  4. स्टेप्स 4: सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट एप्लीकेशन प्रोसेस को सरल बनाने और किसी भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के छूटने की संभावना को कम करने में मदद करती है। उम्मीदवारों को लिस्ट की सावधानीपूर्वक समीक्षा करनी चाहिए और परेशानी मुक्त एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट पहले से एकत्र करके रख लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें : सीयूईटी पीजी 2026 अर्थशास्त्र सिलेबस

सीयूईटी पीजी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म पर लेटेस्ट अपडेट के लिए, कॉलेजदेखो से जुड़े रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

मैं सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन कैसे करूं?

सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर जा सकते हैं। सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क आज रात 11:50 बजे तक स्वीकार किए जाएँगे।

सीयूईटी पीजी के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

NTA सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन 2025 उम्मीदवारों से इन पेपर्स को अपलोड करते समय सावधानी बरतने को कहता है। क्लास 10वीं की मार्किंग शीट की स्कैन की हुई कॉपी। क्लास 12वीं की मार्किंग शीट की स्कैन की हुई कॉपी। एक तस्वीर का स्कैन।

एससी क्लास के लिए सीयूईटी पीजी आवेदन शुल्क कितना है?

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी आवेदन शुल्क दो पेपरों के लिए 900 रुपये होगा। प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 500 रुपये लगेंगे।

सीयूईटी पीजी फॉर्म 2025 भरने की अंतिम तारीख क्या है?

सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन शुल्क आज रात 11:50 बजे तक स्वीकार किया जा रहा है। सीयूईटी पीजी 2025 आवेदन अपडेट विंडो 10 से 12 फरवरी, 2025 के बीच खुली रहेगी।

क्या मुझे सीयूईटी पीजी फॉर्म भरने के दौरान 2025 में डोमेन विषय चुनना होगा?

हां, आपको सीयूईटी पीजी फॉर्म भरते समय अपनी यूजी डिग्री के आधार पर प्रोग्राम चुनना होगा।

सीयूईटी पीजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फोटोग्राफ का आकार क्या होना चाहिए?

एग्जाम संचालन प्राधिकरण द्वारा सुझाए गए फोटोग्राफ विनिर्देशों के अनुसार, चित्र JPG प्रारूप में होना चाहिए। इसका आकार 10kb से 200kb के बीच होना चाहिए।

View More
/articles/list-of-documents-required-to-fill-cuet-pg-application-form/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Science Colleges in India

View All