मेरे स्कूल पर निबंध (My School Essay In Hindi): 100 से 500 शब्दों तक निबंध लिखना सीखें

Soniya Gupta

Updated On: December 10, 2025 10:40 AM

मेरे स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi) स्कूल वह जगह है जो हमारे आगे के भविष्य का निर्माण करता है। छात्र यहां 500 शब्दों, 250 शब्दों, 100 शब्दों और 10 लाइन में स्कूल पर निबंध लिखना सीख सकते हैं।

logo
मेरे स्कूल पर निबंध (My School Essay In Hindi)

मेरे स्कूल पर निबंध (My School Essay in Hindi): स्कूल सभी के लिए बेहद ही स्पेशल होता है। क्यूंकि ये ऐसी जगह है जो हमें ऐसे अनुभव देते हैं जो जीवन भर हमें काम आता है। स्कूल में दोस्त का सहयोग टीचर के दिखाए मार्ग पर चलकर छात्र आगे की भविष्य का नींव रखते हैं। घर के बाद ये दूसरा जगह स्कूल ही है जहाँ छात्र सामाजिकता और नैतिकता के गुण सीखता है, आगे के सफलता के लिए स्कूल ही हमारे नींव को मजबूत करता है। छात्र मेरे स्कूल पर निबंध (My School Essay) शॉर्ट और लॉन्ग में लिखना यहाँ से सीख सकते हैं।

मेरे स्कूल पर निबंध 100 शब्दों में (Essay On My School in 100 Words in Hindi)

मेरे स्कूल पर निबंध (Essay on My school in Hindi)

स्कूल ऐसा जगह जो हम सब के लिए बेहद ही खाश होता है। यहाँ हम अपने जीवन की पहली नींव रखते हैं, स्कूल में हम हर प्रकार के अनुभवों को प्राप्त करते हैं अनेक विषयों की समझ सीखते हैं। टीचर से अनेक प्रकार का लर्निंग करते हैं , ये हमें ऐसा वातावरण प्रदान करता हैं जिससे हमारा विकास चारों दिशाओं की ओर होता है। स्कूल हमें केवल पढ़ाई में ही काबिल नहीं बनाता बल्कि अन्य क्षेत्रों शारीरिक,मानसिक,नैतिक,सामाजिक सभी में काबिल बनाता है। हमारे व्यक्तित्यों का अच्छा निर्माण होता है।

मेरा स्कूल मेरे घर से कुछ दूरी पर स्थित है। मेरा स्कूल बहुत एकड़ में फैला है 3 बड़ी बिल्डिंग है जिसमें बहुत सारी क्लासरूम है जो की साफ हवादार हैं इसमें नए बेंच डेस्क लगे है लाईट पंखों तथा ब्लैक्लबोर्ड की व्यवस्था है। यहाँ टीचरों के लिए स्टाफरूम बनाया गया है। एक पुस्तकालय है जहाँ अनेक विषय की पुस्तक रहती है। एक ऑडिटोरियम बनी है जहाँ स्कूल के बड़े फंक्शन आयोजित होता है, स्कूल में बहुत बड़ी सी प्लेग्राउंड है लंच ब्रेक में हम अपना पूरा समय यहीं बिताते है यहाँ पर छात्र खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल आदि खेल खेलते हैं।

मेरे स्कूल पर निबंध 250 शब्दों में (Essay On My School in 250 Words in Hindi)

मेरे स्कूल पर निबंध (Essay on My school)

प्रस्तावना

स्कूल का दिन जिंदगी के सबसे यादगार पल होते है जिस प्रकार स्कूल के पहले दिन हम दुखी होते है वहाँ ना जाने के लिए उसी  प्रकार फेयरवेल वाले दिन दुखी होते है स्कूल को छोड़ने के लिए। हम बचपन में स्कूल में प्रवेश करते  है ढेर सारी सरारत करते है टीचर से डाँट सुनते है पर जब स्कूल से निकलते है तो एक अनुशासित व्यक्ति बनकर।

मेरा गोवर्नमेंट स्कूल है ये 1 से लेकर 12 क्लास तक के लिए है तो यहाँ हमें सभी सुविधा मुफ्त में मिलती थी। यह केवल लड़कियों के लिए स्कूल हैं इसमें सारी महिला टीचर है जोकि अपने बच्चों की तरह हमें गाइड करती है।  यहाँ पर 8th क्लास तक मुफ्त में मिडेमिल(लंच) दिया जाता है। मेरे स्कूल के चारों ओर पेड़ पौधों लगे है जो की शुद्ध वातावरण का एहसास देता है। यहाँ पर हर प्रकार के कल्चरल इवेंट, दिवस आदि मनाए जाते है जिससे की छात्र पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा कर्रिकुलम गतिविधि में भी भाग ले सके और छात्र का पूरे तरीके से विकास तभी हो पाता है जब वे पढ़ाई के साथ अन्य बाकी गतिविधियों में भी भाग ले सके। मेरे स्कूल में नवंबर के समय अनुअल डे मनाया जाता था इस दिन सभी टीचर और छात्र को पुरुस्कार दिया जाता था साल भर में उनके द्वारा किए गए बेहतर कामों के लिए इस दिन वार्षिक मैगज़ीन चेतना का विमोचन प्रिंसिपल द्वारा किया जाता था, इस मैगज़ीन में साल भर के स्कूल की गतिविधियों को रखा जाता था। स्कूल ने हमें बहुत से गुण सिखाया जोकि समाज में हमें एक अच्छा नागरिक बनाएगा।

मेरे स्कूल पर निबंध 500 शब्दों में (Essay On My School in 500 Words in Hindi)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

मेरे स्कूल पर निबंध (Essay on My school)

प्रस्तावना

मेरा स्कूल वह स्थान हैं जहाँ पढ़ाई के महत्व के साथ अन्य एक्टिविटी को भी सामान रूप से दर्जा दिया जाता है, इसलिए पढ़ई के साथ खेल में भी हमारे स्कूल का प्रदर्शन सबसे बेहतर था। यहाँ की टीचर सभी बहुत ज्यादा एजुकेटेड हैं यें इस तरीके से सरल भाषा में सब्जेक्स्ट के कॉन्सेप्ट को समझती हैं की आसानी से समझ आ जाता हैं मेरा स्कूल वो सभी सुविधा एक छात्र को प्रदान करता हैं जो उसे चाहिए।

मेरे स्कूल का वातावरण

मेरे स्कूल का वातावरण बेहद ही अच्छा है , यहाँ पर टीचर के साथ साथ सभी विद्यार्थियों का रवैया  के प्रति बहुत फ्रेंडली हैं सीनियर और जूनियर सभी स्टूडेंट्स आपसी सहयोग और सद्भाव की भावना हैं,  टीचर भी बहुत मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखती हैं ।

टीचर का पढ़ने का तरीका

टीचर सभी बेहद आसान भाषा में हमें कांसेप्ट सिखाती हैं जोकि हमें तुरंत समझ आ जाता हैं हमें एक्स्ट्रा टूशन की आवश्यकता नहीं होती हैं हमारी टीचर ही इतने अच्छे तरीके से पढ़ाती हैं, हमरी टीचर सिलेबस के आलावा भी हमें देश विदेश के न्यूज़ से परिचित करवाती हैं और हमें करियर गाइडेन्स भी देती हैं और हमें मोटीवेट करती रहती आगे पढ़ने के लिए और तो और जो छात्र क्लास में पढ़ाई में कमजोर होते हैं उनकी एक्स्ट्रा क्लासेज लेती है उन पर एक्स्ट्रा ध्यान देती हैं ताकि वे छात्र भी पढ़ाई में सबके समान हो सके।

पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटी में हिस्सा

हमारे स्कूल में केवल छात्र को पढ़ाई के लिए ही नहीं बोला जाता बल्कि अन्य गतिविधि जैसे खेल,ड्राइंग ,पोएट्री ,डांस ,संगीत आदि में छात्र को हिस्सा लेने के लिए मोटीवेट किया जाता है। क्यूंकि वहीं छात्र आगे बढ़ते हैं जो सभी फील्ड में भाग लेते हैं नाकि केवल एक फील्ड में,हमारे स्कूल से अन्य स्कूल में छात्रों को कंपटीशन के लिए ले जाया जाता है और वे वहां अच्छा प्रदर्शन करते थे। हमरे स्कूल में NCC की ट्रैंनिंग भी छात्रों को दिया जाता हैं। डेली क्लास पीरियड में खेल तथा सुप्व का पीरियड होता है खेल में हमें प्लेग्राउंड में पीटीआई टीचर तरह तरह के खेल खिलवाती हैं और सुप्व(SUPW)पीरियड में हमें वेस्ट मटेरियल से ड्राइंग स्केचिंग करवाया जाता है।

निष्कर्ष

मेरा स्कूल मेरे लिए बेहद स्पेशल हैं क्यूंकि यहाँ पर मैंने उन अनुभवों को सीखा जोकि मेरे जीवन में सदैव काम आएगा मेरे स्कूल ने मुझे समाज में एक अच्छा नागरिक बनाया उन वैल्यूज को सिखाया जोकि मुझे एक तार्किक और समझदार मानव बनता है।

मेरे स्कूल पर निबंध 10 लाइन में (Essay On My School in 10 Lines in Hindi)

मेरे स्कूल पर निबंध (Essay on My school) नीचे 10 लाइन में दिया गया है।

1.मेरा स्कूल बहुत बड़ा और पेड़ पौधों से घिरा  है।

2. यहां बड़ी और साफ कक्षाएं और एक बड़ा सा खेल का मैदान है।

3. हमारे स्कूल में पुस्तकालय है जहाँ सभी विषय के किताब हैं।

4. हमारे टीचर एक अच्छे मार्गदर्शक हैं।

5. टीचर सभी विषयों को बड़े आसान तरीके से बताते जो हमेशा याद रहें।

6. यहां पढ़ाई के साथ खेल-कूद और अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दिया जाता है।

7. विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं।

8.  यहां अनुशासन, ईमानदारी और परिश्रम जैसे गुण  सिखाए जाते है।

9. हमारे विद्यालय में करिअर काउंसलिंग भी दी जाती है जिससे छात्र का लक्ष्य एक तय रहें।

10. मेरा विद्यालय मुझे एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनना सिखाता है।

ये भी पढ़ें :

महात्मा गांधी पर निबंध

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर निबंध

सरदार वल्लभभाई पटेल पर निबंध

हिंदी में निबंध

नए साल 2026 पर हिंदी में निबंध

मदर्स डे पर निबंध

मेरा प्रिय खेल पर निबंध

होली पर निबंध

शिक्षा का महत्व पर हिंदी में निबंध

पर्यावरण दिवस पर निबंध

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एक अच्छा स्कूल कैसा होना चाहिए?

एक अच्छा स्कूल ऐसा हो जहाँ केवल बच्चे को किताबी ज्ञान नहीं बल्कि समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने का गुण भी सिखाए। 

स्कूल क्यों हमेशा हमें याद रहता हैं?

स्कूल हमे हमेशा इसलिए याद रहता है क्योंकि स्कूल में मिले अनुभव सदा हमारे जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता हैं। 

/articles/my-school-essay-in-hindi/

Related Questions

Meine JAC 12th compartment exam diya or pass ho gya per mujhe fir se 12th exam dena hai my de sakta gu kya

-chirag sahuUpdated on December 22, 2025 07:56 PM
  • 2 Answers
allysa , Student / Alumni

Lovely Professional University (LPU) is a leading private university in India offering a wide range of programs in engineering, management, science, arts, law, and more. LPU provides modern infrastructure, experienced faculty, industry-oriented curriculum, and strong placement support. With opportunities for internships, research, and global exposure, it ensures students gain practical skills, academic knowledge, and career readiness in a vibrant and supportive campus environment.

READ MORE...

Maths Important questions cbse board exam 2025 class 12th

-vashu singhUpdated on December 10, 2025 07:55 AM
  • 10 Answers
saheshwar, Student / Alumni

12th art important questions cgbsc 2026 ke liye chhatisgarh

READ MORE...

I want pyqs of last 5 years for Maharashtra HSC.

-naUpdated on December 08, 2025 12:10 PM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Students, 

You can download the last 5 years' Maharashtra HSC Previous Year Question Papers here for all subjects.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy