HBSE 10th and 12th Date Sheet 2023: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस साल बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 25 मार्च तक होगी।

बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षाएं दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक होंगी। पूरे हरियाणा में इस साल 6.25 लाख के करीब बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे। हर प्रश्न पत्र पर विद्यार्थी का रोल नंबर भी छपा होगा।
बोर्ड के चेयरमैन ने बताया है कि हर प्रश्न पत्र पर QR कोड होगा। जिससे प्रश्न पत्र आउट होते ही परीक्षार्थी और सेंटर की जानकारी मिल सकेगी। नकल पर नकेल लगाने के लिए इस बार ये नई तकनीक अपनाई गई है।
HBSE 10th and 12th Date Sheet 2023: डाउनलोड करें
इन छात्रों को मिलेंगे ग्रेस मार्क्स
हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत मार्क्स होना जरूरी है। थ्योरी और प्रैक्टिकल में अलग-अलग 33 प्रतिशत मार्क्स लाने वाले छात्र को ही बेर्ड परीक्षा में उतिर्ण माना जाएगा। इसके अलावा अगर कोई छात्र किसी विषय में एक-दो नंबर से पीछे रहता है तो, हर विषय में 1 प्रतिशत अंक ग्रेस मार्क्स के रूप में स्टूडेंट्स को दिये जाते हैं, ताकि वे अधिक से अधिक विषय में पास हो सकें। इसके अलावा एक-दो विषय में फेल होने वाले छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित की जाती है। जिससे छात्रों का एक साल बचाया जा सके।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?



