MPBSE MP Board Result 2023: परीक्षा के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, कड़ी निगरानी में की जा रही कॉपियों की जांच, देखें रिजल्ट डेट
MPBSE MP Board Result 2023: परीक्षा के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, कड़ी निगरानी में की जा रही कॉपियों की जांच, देखें रिजल्ट डेट
Shanta KumarUpdated On:
March 20, 2023 04:52 pm IST
MP Board Result 2023 Date: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा एमपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। यहां जानें कब तक आएगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट 2023।
MPBSE MP Board Result 2023: परीक्षा के बीच मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू, कड़ी निगरानी में की जा रही कॉपियों की जांच, देखें रिजल्ट डेट
Confused about your exam or college applications?
सबसे पहले जाने
लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें
MP Board Result 2023 Date: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023 में शामिल हुए छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने बड़ा अपडेट जारी किया है। एमपी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, ऐसे में उम्मीद हैं कि जल्द ही मण्डल द्वारा एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डेट की घोषणा कर दी जाएगी। छात्रों को बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक ली जानी है। परीक्षा अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है और बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मण्डल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जिला स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर 10वीं एवं 12वीं की कॉपियां जांची जा रहीं हैं।
MPBSE MP Board Result 2023 Update: कड़ी निगरानी में होगी कॉपियों की जांच?
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की कॉपी जाँचने का कार्य 19 मार्च से जिला स्थित मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रारंभ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव श्री श्रीकांत बनोठ ने बताया कि प्रत्येक जिलें में समन्वयक संस्था में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
मण्डल मुख्यालय, भोपाल स्थित कमांड कंट्रोल रूम से शिक्षकों द्वारा कॉपी जांचने संबंधी कार्य की मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें विशेष कर यह ध्यान दिया जाएगा कि शिक्षक निर्धारित नियमों का अनुपालन करते हुए मूल्यांकन कर रहे हैं या नहीं।
शिक्षक एवं वहां उपस्थित स्टॉफ कॉपी जांचने के दौरान मोबाईल का उपयोग नहीं कर सकेंगे एवं शिक्षक निर्धारित समय पर उपस्थित हो रहे हैं या नहीं इसकी भी निगरानी की जाएगी।
उम्मीद है कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2023 एक ही दिन जारी कर दिया जाए। पिछले वश के रुझानों को देखते हुए एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 अप्रैल के अंत में या मई 2023 के पहले सप्ताह में जारी होने की अधिक सम्भावना है।
MPBSE MP Board Result 2023: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 देखने के लिए छात्रों को पोर्टन पर आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा जिसे बाद स्क्रीन पर उनके नतीजे प्रदर्शित किए जाएंगे।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
Try our AI-powered College Finder. Feed in your preferences, let the AI match them against millions of data points & voila! you get what you are looking for, saving you hours of research & also earn rewards
For every question answered, you get a REWARD POINT that can be used as a DISCOUNT in your CAF fee. Isn’t that great?
1 Reward Point = 1 Rupee
Basis your Preference we have build your recommendation.