NEET UG Registration 2023: NTA ने 6 मार्च 2023 से ऑनलाइन मोड में नीट 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। छात्र इस वर्ष एप्लीकेशन फॉर्म में हुए बड़े बदलाव को यहां देख सकते हैं।

NEET UG Registration 2023: जानें क्या हुआ है बदलाव
इस वर्ष नीट यूजी 2023 अप्लीकेशन फॉर्म के आवेदन आवेदन शुल्क में विद्धि की गई है, अब उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा-- अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए - 1700 रुपये
- सामान्य ईडब्ल्यूएस/ओबीसी एनसीएल उम्मीदवारों के लिए - 1600 रुपये
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के लिए - 900 रुपये
- बाहरी (विदेश के) नागरिकों के लिए - 9500 रुपये
NEET UG 2023: नीट परीक्षा क्यों ली जाती है?
भारत में विभिन्न मेडिकल इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस/बीडीएस और अन्य कोर्स में एडमिशन देने के लिए नीट एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। नीट 2023 का आयोजन 7 मई 2023 के देश में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा।NEET UG Registration 2023: फॉर्म कैसे भरें?
इच्छुक उम्मीदवारों को NTA के ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा, फिर एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। पूछे गए विवरण को ध्यान पूर्वक भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना और शुल्क भुगतान पंजीकरण के महत्वपूर्ण चरण है। फॉर्म को सफलतापूर्वक भरकर जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर उसे सुरक्षित रखना न भूलें।अधिक जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें Education News एंट्रेंस परीक्षा और एडमिशन से संबंधित। आप हमें हमारी ई-मेल आईडी पर भी लिख सकते हैं news@collegedkho.com .
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?




Read Next