UPSE CSE Prelims Answer Key 2023: यहां जानें कब रिलीज होगी यूपीएसई प्रिलिम्स आंसर की, चेक करें डेट

Amita Bajpai

Updated On: May 26, 2023 02:26 pm IST

UPSE CSE Prelims Answer Key 2023: यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स की ऑफिशियल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन मोड में जारी की जायेगी। आंसर की 2023 तारीखें और अन्य संबधित जानकारी के लिए नीचे दी गयी पूरी खबर पढ़ें।
यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स आंसर की 2023यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स आंसर की 2023

UPSC Prelims Answer Key 2023:यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई, रविवार को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी। परीक्षा होने के बाद अनौपचारीक आंसर की जारी कर दी जायेगी जिसे आप देख सकते है और अपने  किये गये प्रश्च पत्र के आंसर्स को मिलान कर सकते है। एग्जाम के बाद नीचे दी गई तालिका में आंसर की डेट अपडेट करेंगे। यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स की ऑफिशियल आंसर की रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन पहले जारी की जाती है।

ये भी पढ़ें - यूपीएससी सीएसई प्रिलिम्स रिजल्ट 2023

सभी उम्मीदवारों को IAS प्रीलिम्स परीक्षा में अंकों का सही मूल्यांकन करने के लिए एक प्रामाणिक और विश्वसनीय स्रोत की आवश्यकता होती है। यह आकलन काफी आवश्यक है क्योंकि यह आपकी तैयारी की स्ट्रेटजी की रूपरेखा तय करने में आपकी मदद करता है। यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी प्रीलीम्स 2023 आंसर की जारी करेगा। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में  उपस्थित हुए होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर आईएएस प्रिलिम्स परीक्षा की आंसर की 2023 देख सकेगें।

यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स आंसर की 2023 तारीखें ( UPSC Prelims Answer Key 2023 Date)

यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स आंसर की 2023 की तारीखें जानने के लिए नीच दी गयी टेबल देखें-
यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स आंसर की इवेंटतारीखें
यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स एग्जाम डेट 202328 मई, 2023
यूपीएससी आंसर की रिलीज डेट 2023 (अनौपचारिक)28 मई, 2023
यूपीएससी आंसर की रिलीज डेट 2023 (ऑफिशियल)सूचित किया जाना
आंसर की चैलेंज डेट 2023सूचित किया जाना

ये भी पढ़ें:दोनों पैर और एक हांथ गवां कर भी बना IAS

ऐसे ही एजुकेशन न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/upse-cse-prelims-answer-key-2023--41095/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!