
यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2023 (UP Board Exam Result 2023):
यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 12वीं का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है। वहीं 10वीं का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा है। 10वीं में बोटियों ने टॉप किया है तो 12वीं में शुभ छापरा ने टॉप किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 58,85,745 छात्र शामिल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल यानी 10वीं के कुल छात्रों की संख्या 31,16,487 है, वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं के कुल छात्रों की संख्या 27,69,258 है।
यूपी बोर्ड 10th & 12th रिजल्ट 2023 |
---|
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं उत्तर पुस्तिका स्क्रूटनी (UP Board 10th and 12th Answer Sheet Scrutiny)
इन सबके बीच जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में उत्तीर्ण नहीं हो पाएं हैं या उन्हें उम्मीद से कम नंबर मिले हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वे अपना बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को फिर से जांच करा सकते हैं। इसके लिए छात्र स्क्रूटनी के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू हो गया है। छात्र 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी (Re-evaluation) के लिए प्रति विषय फीस जमा करने होते हैं। री-इवैल्युएशन की फीस 500 रुपये है। स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के बाद छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके बाद अगर छात्रों के अंक में कोई बदलाव होता है तो उसे फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए बोर्ड जल्द ही तारीख का ऐलान करेगा। यहां बता दें, रिजल्ट रिलीज़ होने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करना है, तो Career Compass Test की मदद से इस परेशानी को दूर करें और जानें किस क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतर करियर।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट वेबसाइट (UP Board 10th & 12th Result Website)
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्रों की सुविधा के लिए सभी वेबसाइट के लिंक नीचे दिए गए हैं। छात्र इनमें के से किसी भी लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- results.upmsp.edu.in
पिछले साल यानी 2021-2022 सत्र में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 85.33 फीसदी बच्चे पास हुए थे। जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा था, वहीं, 90.15 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी थी।
एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित न्यूज के लिए एजुकेशन न्यूज देखते रहें। आप हमारी ईमेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?



