UP Board 10th Result 2023 out: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी, 600 में 590 नंबर लाकर प्रियांशी बनीं टॉपर

Munna Kumar

Updated On: April 25, 2023 03:08 pm IST

यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे (UP Board 10th Result 2023) का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं अब अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा है। 
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023

UP Board 10th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे का इंतजार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा है। प्रियांशी सोनी 600 में से 590 नंबर लाकर 10वीं टॉपर रही हैं। छात्र-छात्राएं अब अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 31.2 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है।

यूपी बोर्ड 10th & 12th रिजल्ट 2023

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2023 (UP Board 10th Toppers 2023)

छात्रों के संदर्भ के लिए टॉप 10 यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2023 की सूची नीचे दी गई है।

रैंक

टॉपर नाम

मार्क्स

प्रतिशत

1

प्रियांशी सोनी (Priyanshi Soni)590/600

98.33%

2

कुशाग्र पाण्डेय (Kushagra Pandey)587/60097.83%

2

मिशकत नूर (Mishkat Noor)587/60097.83%

3

कृष्णा झा (Krishna Jha)586/600

97.66%

3

अर्पित गंगवार (Arpit Gangwar)586/60097.66%

3

श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh)586/60097.66%

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2023 की लिस्ट डाउनलोड करें- यहां क्लिक करें

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2023: रिजल्ट हाइलाइट्स (UP Board 10th Toppers 2023: Result Highlights)

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2023 की महत्वपूर्ण झलकियों की जांच के लिए नीचे दी गई तालिका देखें:
विवरण

डिटेल्स

उपस्थित छात्रों की कुल संख्या

28,63,621 
योग्य छात्रों की कुल संख्या25,70, 987
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत89.78%
पुरुष उम्मीदवारों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत86.64%

महिला उम्मीदवारों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत

93.34%

हाईस्कूल यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 18 मार्च से एक अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया था। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराये थे। हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 89,698 और 54,235 समेत कुल 1,43,933 परीक्षक लगाए गए थे।
जो छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, वो अपनी कॉपियों की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को री-इवैल्युएशन फॉर्म भरने की जरूरत है। री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करना होगा। री-इवैल्युएशन या स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय फीस जमा करने होते हैं। री-इवैल्युएशन की फीस 500 रुपये है। 

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
  • अब यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 पर लिंक क्लिक करें।
  • अब आप अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
  • ओरिजनल मार्कशीट आने तक आप यहां से डाउनलोड किए गए मार्कशीट का उपयोग कर सकते हैं। 

एडमिशन और एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित न्यूज के लिए एजुकेशन न्यूज देखते रहें। आप हमारी ईमेल आईडी news@collegedekho.com पर भी लिख सकते हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/news/up-board-10th-toppers-list-2023-check-all-toppers-here-39295/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम समाचार

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Top
Planning to take admission in 2024? Connect with our college expert NOW!