UPSC, NDA, CDS एग्जाम AI फेस स्कैन
UPSC, NDA, CDS एग्जाम AI फेस स्कैन (AI Face Scan for UPSC, NDA, CDS Exam) प्रक्रिया एग्जाम सेंटर पर पायलट प्रोग्राम के अंतर्गत लागू हो चुकी है। इस लेख में उम्मीदवार UPSC एग्जाम फेस स्कैन प्रोसेस से सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं।
UPSC, NDA, CDS एग्जाम AI फेस स्कैन (AI Face Scan for UPSC, NDA, CDS Exam):यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने NDS, CDS और अन्य एग्जाम के लिए एक नोटिफिकेशन में जारी किया है कि सभी टेस्ट सेंटर में उम्मीदवारों का वेरिफिकेटिन करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) आधारित सिस्टम से फेस स्कैन किया जाएगा। यह फैसला UPSC ने एग्जामिनेशन प्रोसेस को सिक्योर बनाने के लिए यह कदम उठाया है। जो उम्मीदवार UPSC एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि फेस टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को ही UPSC एग्जाम देने के लिए मंज़ूरी दी जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में आगे UPSC, NDA, CDS एग्जाम AI फेस स्कैन (AI Face Scan for UPSC, NDA, CDS Exam) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें:UPSC CSE 2026 नोटिफिकेशन
UPSC एग्जाम AI फेस स्कैन किस तरह होगा? (How Will the UPSC AI Face Scan Work?)
UPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम में एंट्री लेने से पहले उम्मीदवारों का AI टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर फेस वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जाएगी। जो उम्मीदवार इस टेस्ट को पास कर लेगा केवल वही एग्जाम दे सकेगा। UPSC ने 14 सितम्बर, 2025 को हुए NDA और NA एग्जाम में पायलट प्रोग्राम 2025 संचालित कराया जिसके अंतर्गत नेशनल डिफेन्स ऐकडेमी (NDA), नेवल ऐकडेमी (NA) II और कंबाइंड डिफेन्स सर्विस II (CDS) एग्जाम सेंटर में AI आधारित फेशियल रेकग्नाइज़ेशन प्रक्रिया पूरी की। इस प्रक्रिया में उम्मीदवार का चेहरा रजिस्ट्रेशन के समय पर अपलोड किए गए फोटो के साथ मिलाया गया। इससे एग्जाम सेंटर में उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन करने में 8 से 10 सेकंड तक कम समय लगा और एग्जाम प्रोसेस को और भी ज़्यादा सिक्योर बनाया गया। आगे होने वाले सभी एग्जाम में इसी प्रक्रिया का प्रयोग करके UPSC एग्जाम संचालित करेगी।यह भी देखें:UPSC सिविल सेवा एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरुरी डाक्यूमेंट 2026
UPSC एग्जाम उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions for UPSC Aspirants)
हर साल UPSC एग्जाम देने के लिए लगभग 10 से 13 लाख उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करते हैं। सभी उम्मीदवारों के सुचारु रूप से करना UPSC की ज़िम्मेदारी होती है, इसलिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके AI फेस रेकग्नाइज़ेशन से एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन करने का फैसला लिया है। इस फैसले को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को कुछ ज़रूरी बातों पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। UPSC एग्जाम उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश नीचे दिए गए हैं।- उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फॉर्म या एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अपना फ़िलहाल का ही फोटो अपलोड करना चाहिए।
- एग्जामिनेशन सेंटर पर उम्मीदवार को निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा ताकि किसी भी प्रकार की प्रक्रिया को समय रहते पूरा किया जा सके।
- अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ गवर्नमेंट आईडी भी ले जाना होगा जिसमें उम्मीदवार का लेटेस्ट फोटो होना चाहिए।
- उम्मीदवार अपने अपीयरेंस को वैसा ही रखे जैसे फोटो में है, इससे फेस वेरिफिकेशन बिना किसी बाधा के पूरा होगा।
- चेहरे को ढ़कने वाली चीज़ें जैसे मास्क, कैप ना पहनें, इससे फेस रेकग्नाइज़ करते समय समस्या आ सकती है।