हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi): एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस, डेट, एप्लीकेशन प्रोसेस
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi) की लास्ट डेट 19 अगस्त 2025 है। एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस, डेट और एप्लीकेशन प्रोसेस आदि जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi): हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 29 जुलाई 2025 से शुरू कर दिए गए हैं। हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 लास्ट डेट (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 Last Date) 19 अगस्त 2025 है। जो उम्मीदवार हरियाणा में B.Ed एडमिशन 2025 (B.Ed Admission in Haryana 2025) लेना चाहते हैं, उन्हें चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींद द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। हरियाणा B.Ed आवेदन फॉर्म 2025 (Haryana B.Ed Application Form 2025) आधिकारिक वेबसाइट crsu.ac.in पर जारी किए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है, वे आवेदन फॉर्म लास्ट डेट से पहले ऑनलाइन मोड में भर सकते हैं। इस लेख से छात्र हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस, डेट, एप्लीकेशन प्रोसेस आदि जान सकते हैं।
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म हाइलाइट्स 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi)
यदि आप भी हरियाणा से बैचलर्स ऑफ एजुकेशन (B.Ed) करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको नीचे दी गई हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म हाइलाइट्स 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi) टेबल जरूर देखना चाहिए।
विवरण | हाइलाइट्स |
कोर्स का नाम | बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) |
कोर्स अवधि | 2 साल |
एलिजिबिलिटी | ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन |
हरियाणा में B.Ed एडमिशन कैसे होता है? | हरियाणा में B.Ed एडमिशन मेरिट बेस्ड होता है। |
हरियाणा B.Ed ऑफिशियल वेबसाइट | crsu.ac.in |
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 कैसे भरें? (How to Fill Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi?)
हरियाणा B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। छात्रों को हरियाणा बीएड 2025-26 एप्लीकेशन फॉर्म लास्ट डेट (Haryana B.Ed 2025-26 Application Form Last Date) से पहले आवेदन करना होगा। यदि आप भी हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi) में हिस्सा लेने की योजना बना हैं, तो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का सरल तरीका यहां से जानें।
स्टेप 1: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
- सबसे पहले CRSU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- हरियाणा B.Ed एडमिशन 2025-26 लिंक पर क्लिक करें
- अपनी सारी जानकारी सही-सही भरें (नाम, एलिजिबिलिटी, कैटेगरी आदि)
- कोर्स और कॉलेज की चॉइस भरें
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें
फीस ऑनलाइन जमा की जाएगी, इसलिए फीस जमा करने के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, UPI, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के विकल्प उपलब्ध होना जरूरी है।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालें और मेरिट लिस्ट का इंतज़ार करें
- इस प्रिंट की एक कॉपी आपको एडमिशन के समय कॉलेज में जमा करनी होगी
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म डेट 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form Date 2025-26 in Hindi)
एडमिशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है उम्मीदवारों को हरियाणा बी.एड एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26 in Hindi) की डेट जानने के लिए निम्नलिखित टेबल की जांच करनी चाहिए, नीचे दी गई तालिका से उम्मीदवार रजिस्ट्रेश, करेक्श, मेरिटलिस्ट आदि की तारीख जान सकते हैं।
हरियाणा बी.एड एडमिशन 2025 डेट (Haryana B.Ed Admission 2025 Dates in Hindi)
कार्यक्रम | डेट |
प्रोस्पेक्टस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म डेट | 29 जुलाई, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट | 19 अगस्त, 2025 |
फॉर्म में में करेक्शन करने लास्ट डेट | 20 अगस्त, 2025 |
पहली मेरिट लिस्ट की डेट | 22 अगस्त, 2025 |
दूसरी मेरिट लिस्ट की डेट | 03 सितंबर, 2025 |
फिजिकल काउंसलिंग की तारीख | 05 अगस्त, 2025 से 06 सितंबर, 2025 |
बीएड कक्षाओं का प्रारम्भ | 29 अगस्त, 2025 |
यह भी जानें: बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2025
हरियाणा B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form Eligibility Criteria 2025-26 in Hindi)
हरियाणा राज्य में बीएड कोर्स करने के लिए आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form Eligibility Criteria 2025-26 in Hindi) को पूरा करना होगा। निम्नलिखित टेबल से आप जान सकते हैं कि हरियाणा में बीएड एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को किन क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म एलिजिबिलिटी 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form Eligibility 2025-26 in Hindi)
विवरण | क्राइटेरिया |
नेश्नलिटी | भारतीय |
एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्वालिफिकेशन | हरियाणा से बीएड करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए। |
हरियाणा B.Ed. में एडमिशन लेने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? | हरियाणा बीएड में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। और यदि आप आरक्षित वर्ग से हैं, तो आपको लगभग 47.5% अंक की आवश्यकता होगी। |
यह भी देखें: हरियाणा बीएड एडमिशन 2025
हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फीस 2025-26 (Haryana B.Ed Application Fee 2025-26 in Hindi)
जो उम्मीदवार हरियाणा बीएड एप्लीकेशन फॉर्म 2025-26 (Haryana B.Ed Application Form 2025-26) की फीस जानना चाहते हैं वे नीचे दी गई टेबल से केटेगरी वाइज आवेदन शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा बीएड एडमिशन एप्लीकेशन फीस कितनी है?
कैटेगरी | फीस |
जनरल | ₹1500 |
हरियाणा के SC / दिव्यांग वर्ग के लिए | ₹375 |
हरियाणा बीएड एडमिशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।