ITI मार्कशीट डाउनलोड
ITI मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रजिस्ट्रेशन/PRN नंबर, ट्रेड का नाम आदि ज़रूरी डिटेल्स चेक करनी चाहिए। ITI मार्कशीट डाउनलोड (ITI Marksheet Download) करने के स्टेप्स इस लेख में देख सकते हैं।
ITI मार्कशीट डाउनलोड (ITI Marksheet Download):आईटीआई मार्कशीट नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा जारी किया जाता है जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के किसी कोर्स में छात्र की उपलब्धि का प्रमाण है। यह हायर एजुकेशन, सरकारी नौकरी, और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए भी काम आती है। ITI एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद उम्मीदवारों को पहले प्रोविजनल मार्कशीट दी जाती है जिसे बाद में NCVT द्वारा ओरिजिनल मार्कशीट या सर्टिफिकेट में अपग्रेड की जाती है। ITI मार्कशीट NCVT MIS की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस लेख में ITI मार्कशीट डाउनलोड (ITI Marksheet Download) करने का तरीका जान सकते हैं।
यह भी देखें:दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026
ITI मार्कशीट ओवरव्यू (ITI Marksheet Overview)
| विवरण | डिटेल्स |
| बोर्ड का नाम | कॉउन्सिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) |
| एग्जाम का नाम | इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) |
| ITI मार्कशीट के लिए ज़रूरी डिटेल्स | PRN/रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थ डेट |
| NCVT ऑफिशियल वेबसाइट | ncvtmis.gov.in |
ITI मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें? (How to Download ITI Marksheet?)
आईटीआई कोर्स का एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए ITI मार्कशीट मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप NCVT की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ITI मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।- सबसे पहले NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ट्रेनी सेक्शन पर क्लिक करें।
- दिए गए ऑप्शंस में से ट्रेनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार को अपनी बेसिक डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम या गार्डियन का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और कैप्चा भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार की ट्रेनी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, वहां से "प्रिंट कंसोलिडेट मार्कशीट" पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर ITI मार्कशीट दिखाई देगी, उसको डाउनलोड करें।
ITI मार्कशीट में उपलब्ध डिटेल्स (Details Mentioned in ITI Marksheet)
आईटीआई मार्कशीट में ट्रेनी का नाम, रोल नंबर, ITI इंसीट्यूट का नाम आदि डिटेल्स मेंशन होती हैं जिन्हें उम्मीदवार को एक बार अच्छे से चेक कर लेना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने ITI कॉलेज या NCVT को बताया जा सके। उम्मीदवार को नीचे दी गई लिस्ट में उपलब्ध सभी डिटेल्स चेक करनी चाहिए।- ट्रेनी का नाम
- पिता का नाम
- रजिस्ट्रेशन/PRN नंबर
- रोल नंबर
- एग्जाम ईयर या सेशन
- एकेडेमिक सेशन
- ट्रेड का नाम
- आईटीआई इंस्टीट्यूट का नाम
- रिजल्ट स्टेटस -पास या फेल
- सब्जेक्ट वाइज मार्क्स
- टोटल मार्क्स
- परसेंटेज
- सर्टिफिकेट नंबर
- मार्कशीट जारी होने की डेट
- प्राधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर
| मध्य प्रदेश में प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की लिस्ट |
| ITI लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2026 |
| MP ITI TO वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन |
| आईटीआई एडमिशन 2026 |