ITI रिजल्ट 2026 डेट, लिंक, कैसे डाउनलोड करें
ITI रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026 in Hindi) 8 जनवरी, 2026 को आधिकारिक वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर जारी कर दिया गया हैं। यहाँ से ITI रिजल्ट 2026 कैसे डाउनलोड करें आदि जानकारी प्राप्त करें।
ITI रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026 in Hindi)आधिकारिक वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर8 जनवरी, 2026को जारी कर दिया गया हैं। उम्मीदवार www.skillindiadigital.gov.in से ITI रिजल्ट 2026 देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने ITI लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और सिक्योरिटी पिन का उपयोग करके लॉग इन करके आईटीआई रिजल्ट 2026 डाउनलोड (ITI Result 2026 Download) कर सकते हैं। आईटीआई रिजल्ट 2026 की जरुरत आपको आगे नौकरी, अप्रेंटिसशिप, उच्च शिक्षा, सरकारी भर्तियाँ में आएगा इसलिए यहाँ सेआईटीआई रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026 in Hindi)कैसे डाउनलोड करें आदि जानकारी प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें:10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
ITI रिजल्ट 2026 डेट (ITI Result 2026 Date)
आईटीआई रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026) के लिए रिजल्ट 8 जनवरी, 2026 को जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल सेआईटीआई रिजल्ट 2026 डेटसंबंधित जानकारी देखें।| इवेंट | डेट |
| ITI प्रैक्टिकल एग्जाम | 15 दिसंबर, 2025 से 21 दिसंबर, 2025 |
| ITI CBT एग्जाम | 24 दिसंबर, 2025 से 28 दिसंबर, 2025 |
| ITI रिजल्ट 2026 डेट (ITI Result 2026 Date) | 8 जनवरी, 2026 |
ये भी देखें :आईटीआई सिलेबस 2026
ITI रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to check ITI Result 2026 in Hindi?)
उम्मीदवार आईटीआई रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026) निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके स्किल इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।ITI रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to check ITI Result 2026?) : स्टेप बाय स्टेप जानें
- स्किल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर जाएं।
- मेन्यू सेक्शन में जाकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद दिए गए विकल्पों में से ITI रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना PRN नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डाल कर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद ITI ट्रेनी डैशबोर्ड ओपन होगा।
- डैशबोर्ड में ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें, वहां पर "व्यू और डाउनलोड" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- NCVT ITI मार्कशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।
ITI रिजल्ट 2026 में उल्लेखित विवरण (Details Mentioned in ITI Result 2026 in Hindi)
उम्मीदवार नीचे दी गई जानकारी में आईटीआई रिजल्ट 2026 (ITI Result 2026) में उल्लिखित विवरण पहले ही ध्यान से पढ़ लें।- उम्मीदवार का नाम
- जन्म तिथि
- एग्जाम रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- इंस्टिट्यूट का नाम
- ट्रेड/कोर्स का नाम
- ट्रेड/कोर्स का ड्यूरेशन
- कुल प्राप्त मार्क्स
- रिजल्ट का स्टेट्स (पास या फेल)
- रिजल्ट का जारी वर्ष
- सिग्नेचर और मोहर