NEET MDS 2026 एग्जाम डेट (NEET MDS 2026 Exam Date) नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस द्वारा जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इस लेख में एग्जाम डेट, एग्जाम पैटर्न आदि जानकारी देखें।
NEET MDS 2026 एग्जाम डेट (NEET MDS 2026 Exam Date):नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) उन मेडिकल साइंस के छात्रों के लिए है जो अपना करियर डेंटिस्ट के रूप में देखते हैं। NEET MDS के लिए एंट्रेंस एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा संचालित किया जाता है। NBEMS ने सत्र 2026 के लिए NEET MDS 2026 एग्जाम डेट (NEET MDS 2026 Exam Date) की नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी कर दी है। एग्जाम मई, 2026 में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार इस लेख में NEET MDS 2026 एग्जाम (NEET MDS 2026 Exam) डेट, एलिजिबिलिटी, फीस देख सकते हैं।
NEET MDS 2026 एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा तभी वह आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। NEET MDS 2026 पात्रता मानदंड (NEET MDS 2026 Eligibility Criteria) देखें।
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार का डेंटल कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया (DCI) में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
इंटर्नशिप: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से 1 साल की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।
नीट एमडीएस एग्जाम में कुल 240 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें 3 घंटे में पूरा करना होगा। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में NEET MDS 2026 एग्जाम पैटर्न (NEET MDS 2026 Exam Pattern) जानें ताकि आप एग्जाम से पहले एक अच्छी स्ट्रेटेजी बना पाएं।
विवरण
जानकारी
प्रश्नों के प्रकार
मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
प्रश्नों की संख्या
240 प्रश्न
टाइम ड्यूरेशन
3 घंटे
मार्क्स
4 मार्क्स सही जवाब के लिए, -1 गलत जवाब के लिए, 0 प्रश्न का जवाब ना देने पर
NEET MDS 2026 एग्जाम फीस (NEET MDS 2026 Exam Fee)
NEET MDS 2026 के लिए आवेदन तभी सफल माना जाएगा जब उम्मीदवार एग्जाम फीस का भुगतान कर देंगे। NEET MDS 2026 एग्जाम फीस (NEET MDS 2026 Exam Fee) सभी केटेगरी के लिए नीचे दी गई टेबल में देखें।