राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS application form 2026-27 In Hindi): डेट, लिंक, प्रोसेस जानें
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi) सितंबर, 2026 से फील किए जाएंगे, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डिटेल्स आदि के बारे में यहाँ जानें।
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi): राजस्थान एनएमएमएस आवेदन ऑनलाइन रूप से किए जाएंगे इसके ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in से एप्लीकेशन प्रोसेस सितंबर, 2026 से स्टार्ट होंगे। राजस्थान NMMS एग्जाम राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं। नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत राजस्थान के छात्रों को एनएमएमएसएस परीक्षा में न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा करने पर प्रति माह की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। कोई भी छात्र, जो सत्र 2026-27 के लिए किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/95% सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूल में कक्षा आठवीं में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहा हो, वे छात्र एलिजिबल हैं जिन्होंने सातवीं में कम से कम 55% मार्क्स के साथ पास किया हैं। इस आर्टिकल में छात्र राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi) लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, आदि जान सकते हैं।
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi): एप्लीकेशन डेट
राजस्थान एनएमएमएस 2026-27 (Rajasthan NMMS 2026-27 In Hindi) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस सितंबर, 2026 से स्टार्ट होंगे। छात्र इस लेख से राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 डेट (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 Date In Hindi) जानें।
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi)
एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र नीचे दी गयी टेबल से राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Rajasthan NMMS Application form 2026-27 In Hindi) संभावित एप्लीकेशन फॉर्म डेट आदि जान सकते हैं।
इवेंट | डेट (संभावित) |
|---|---|
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन 2026-27 स्टार्ट डेट | सितंबर, 2026 |
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन 2026-27 एन्ड डेट | अक्टूबर, 2026 |
राजस्थान एनएमएमएस एडमिट कार्ड डेट 2026-27 | नवंबर, 2026 |
राजस्थान एनएमएमएस एग्जाम डेट 2026-27 | नवंबर, 2026 |
राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट डेट 2026-27 | जनवरी, 2026 |
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 कैसे भरें? (How to Fill Rajasthan NMMS Application Form 2026-27 In Hindi?): स्टेप बाय स्टेप गाइड
राजस्थान एनएमएमएस (Rajasthan NMMS In Hindi) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। यह प्रक्रिया राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित की जाती है। एग्जाम के लिए एलिजिबल छात्र एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सरल स्टेप्स यहां देखें।
राजस्थान एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें? (How to Fill Rajasthan NMMS Application Form Online In Hindi?)
- सबसे पहले राजस्थान एनएमएमएस की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं ।
- रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूरा कर लें ।
- अब वेबसाइट में लॉग इन कर लें।
- एप्लीकेशन फॉर्म फील करना स्टार्ट कर दे।
- जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर ले,फ्यूचर रेफ़्रेन्स के लिए सेव कर लें ।
- फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।