राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi): जनरल,OBC, SC और ST NMMS पासिंग मार्क्स देखें
राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi) की जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। यहां जानें कि कक्षा 8वीं के लिए NMMS Rajasthan 2025 पासिंग मार्क्स क्या रहने वाले हैं।
राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi): प्रतिवर्ष 8वीं कक्षा के लाखों छात्र (Rajasthan NMMS) देते हैं, इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक करीबन 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप सरकार द्वारा दी जाती है। राजस्थान एनएमएमएस का लाभ उठाने के लिए छात्रों को राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi) को पूरा करना बहुत जरुरी है। यह NMMS राजस्थान कटऑफ (NMMS Rajasthan Cut Off in Hindi) रिजल्ट के साथ जारी की जाती है। जिसके बाद उन्हें कक्षा 9 से 12वीं तक आर्थिक सहायता प्रदान कर सकते है। इस आर्टिकल में उम्मीदवार NMMS राजस्थान कटऑफ (NMMS Rajasthan Cut Off in Hindi) जान सकते हैं, जिससे उन्हें पता चलेगा कि राजस्थान एनएमएमएस 2025 को पास करने के लिए कितने अंक की आवश्यकता है। इस लेख से आप संभावित राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi) चेक कर सकते है।
राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ: हाईलाइट (Rajasthan NMMS Cutoff 2025: Highlight in Hindi)
SCERT द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा की कटऑफ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई टेबल मुख्य विशेषतायें देख सकते है:
विवरण | जानकारी |
NMMS आयोजक | राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (RSCERT) |
NMMS फुल फॉर्म | नेशनल मेन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप |
एनएमएमएस राजस्थान ऑफिशियल वेबसाइट | rscertudai.rajasthan.gov.in |
राजस्थान एनएमएमएस एग्जाम डेट 2025 | 19 जनवरी, 2025 |
एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट डेट 2025 (NMMS Rajasthan Result Date 2025 in Hindi) | जुलाई 2025 (संभावित) |
वित्तीय सहायता | 12000 हजार रुपये वार्षिक |
एनएमएमएस राजस्थान कटऑफ 2024-25 (NMMS Rajasthan Cutoff 2024-25 in Hindi)
एनएमएमएस राजस्थान का रिजल्ट जुलाई 2025 में जारी होने की संभावना है, जिसके कुछ समय बाद एनएमएमएस राजस्थान कटऑफ 2024-25 (NMMS Rajasthan Cutoff 2024-25) की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट rscertudai.rajasthan.gov.in पर की जायेगी। नीचे दी गई टेबल से आप एनएमएमएस राजस्थान कटऑफ 2025 (NMMS Rajasthan Cutoff 2025) के संभावित आंकड़े देख सकते हैं।:
एग्जाम | जनरल कैटेगरी | रिजर्व कैटेगरी |
---|---|---|
एमएटी | 40% | 32% |
एसएटी | 40% | 32% |
एनएमएमएस राजस्थान कटऑफ 2025 कैसे देखें (How to Check NMMS Rajasthan Cutoff 2025 in Hindi)
यदि आप एनएमएमएस राजस्थान कटऑफ 2025 (NMMS Rajasthan Cutoff 2025) जानना चाहते हैं, तो इसे देखने के लिए सरल तरीका स्टेप बाय स्टेप यहां बताया गया है।
- सबसे पहले राजस्थान एससीईआरटी की ऑफिशियल वेबसाइट rscertudai.rajasthan.gov.in पर जायें
- होमपेज पर NMMS राजस्थान एग्जाम 2025 सेक्शन ढूंढ़ें
- NMMS Rajasthan Result या कटऑफ मार्क्स लिंक पर क्लिक करें
- जिसके बाद आपकी मोबाईल या डेस्कटॉप स्क्रीन पर कटऑफ दिखाई देगी
- अपनी कैटेगरी और जिले के अनुसार कटऑफ देखें
- जरुरत होने पर कटऑफ मार्क्स पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें: 12वीं के बाद स्कॉलरशिप
राजस्थान में एनएमएमएस 2025 का रिजल्ट कब आएगा? (When will the NMMS 2025 Result be Released in Rajasthan in Hindi?)
एनएमएमएस राजिस्थान की परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम जुलाई 2025 में घोषित किये जाने की संभावना है। राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट 2025 के बाद राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025) के आंकड़े भी इस पेज पर अपडेट कर दिए जायेंगे।
राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2025 (Rajasthan NMMS Cut Off 2025 in Hindi) संबधित सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए
CollegeDekho
के साथ बने रहें।