बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi)
बिहार B.Sc नर्सिंग में एडमिशन के लिए बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026 in Hindi) यहां जानें। इस लेख में आवेदन कौन कर सकता है, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, आयु सीमा और एडमिशन से जुडी सभी जानकारी देखें ।
बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi): यदि आप बिहार से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना चाहिए कि इसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है। बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi) बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (BCECE) नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाता है जिसके अनुसार उम्मीदवारों के पास 12वीं कक्षा में न्यूनतम 40% से 45% अंक होने आवश्यक हैं। यदि आपको परीक्षा देनी है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीईसीई नोटिफिकेशन 2026 (BCECE Notification 2026 in Hindi) ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी की जाती है। यह परीक्षा वर्ष में एक बार मई में आयोजित की जाती है। अगर आपको BSC नर्सिंग में एडमिशन लेना है, तो आपको पहले बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन एग्जाम देना होगा। इस लेख में आज हम जानेंगे कि बिहार BSC नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi) क्या है और इससे जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, डॉक्युमेंट लिस्ट आदि विस्तार से जानेंगे।
बिहार बीएससी नर्सिंग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility Criteria 2026 in Hindi): एजुकेशन क्वालिफिकेशन
बिहार बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवार 12वीं (इंटरमीडिएट) कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए । यदि आप भी बिहार बीएससी नर्सिंग 2026 (Bihar B.Sc Nursing 2026) एडमिशन की योजना बना रहे हैं, तो आपको पहले बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन 2026 (Education Qualification for Bihar B.Sc Nursing 2026 in Hindi) जान लेना चाहिए। बिहार BSC नर्सिंग शैक्षिक योग्यता जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें।
बिहार BSC नर्सिंग एजुकेशन एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar BSC Nursing Eligibility 2026 in Hindi)
एलिजिबिलिटी विवरण |
10+2 या I.Sc. एग्जाम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी विषयों के साथ) पास होनी चाहिए। |
सामान्य वर्ग (UR) के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य |
आरक्षित वर्ग (SC/ST/EBC/BC/EWS) के लिए न्यूनतम 40% अंक आवश्यक। |
12वीं उपस्थित छात्र भी पात्र हैं, पर उन्हें प्रमाण-पत्र देना होगा। |
12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होनी चाहिए। |
यह भी देखें: भारत में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025
बिहार B.Sc नर्सिंग ऐज एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Age Eligibility 2026 in Hindi)
बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (Bihar B.Sc Nursing Admission 2026) के लिए कुछ कॉलिजों द्वारा आयु सीमा भी निर्धारित की गई है, जिसे आप निम्नलिखित टेबल में देख सकते हैं।
बिहार B.Sc नर्सिंग एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Eligibility 2026): आयु सीमा
न्यूनतम आयु | 17 वर्ष (31 दिसंबर 2026 तक) |
आरक्षित वर्ग को छूट | SC/ST के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिल सकती है (यह संस्थान विशेष पर निर्भर करता है)। |
बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for Bihar B.Sc Nursing 2026)
बीसीईसीई यानि बिहार बीएससी नर्सिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स 2026 (Documents Required for Bihar B.Sc Nursing 2026) जानने के लिए आप नीचे दी गई लिस्ट देख सकते हैं।
- 10+2 (या I.Sc) की मार्कशीट और एडमिट कार्ड
- यदि आप 12वीं में हैं, तो एक सर्टिफिकेट कि रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है।
- मैट्रिक (10वीं) का सर्टिफिकेट और एडमिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/EBC/BC के लिए)
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट (EWS Certificate)
- एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी
- हाल ही की खींची गई पासपोर्ट साइज़ फोटो
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- यदि पिता बिहार सरकार / भारत सरकार / PSU में कर्मचारी हैं तो उसका प्रमाण पत्र