छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025): लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, फीस आदि जानें
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025, अक्टूबर से जारी कर दिया जाएगा । CG GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025) के लिए उम्मीदवार cgdme.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएँगे । इस लेख में जानें आवेदन प्रक्रिया, फीस, लास्ट डेट और एग्जाम डिटेल्स।
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025): छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 अक्टूबर से स्टार्ट होने वाला हैं ऑनलाइन मोड में इसके ऑफिशियल वेबसाइ cgdme.co.in पर। इसको डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन,रायपुर द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं। जीएनएम(जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) यह डिप्लोमा कोर्स होता हैं। वे छात्र एलिजिबल हैं जिन्होंने 10+2 पीसीबी 50% मार्क्स के साथ पास किया हैं। इस आर्टिकल में छात्र छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025) लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, फीस आदि जान सकते हैं।
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025 in Hindi): एप्लीकेशन डेट
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 की एप्लीकेशन प्रोसेस अक्टूबर 2025 से शुरु कर दी जाएँगी। छात्र इसका फॉर्म ऑनलाइन मोड में इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://cgdme.co.in/ पर भर पाएंगे। छात्र इस पेज पर छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025) एप्लीकेशन डेट जानें।
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Cg GNM Nursing Application form 2025 In Hindi)
एग्जाम में भाग ले रहे छात्र नीचे दी गयी टेबल से छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025(Cg GNM Nursing Application form 2025) एप्लीकेशन डेट आदि जान सकते हैं।
इवेंट | डेट |
एप्लीकेशन स्टार्ट डेट | अक्टूबर 2025 |
एप्लीकेशन एन्ड डेट | अक्टूबर 2025 |
एडमिट कार्ड डेट | अक्टूबर 2025 |
एग्जाम डेट | नवंबर 2025 |
रिजल्ट डेट | दिसंबर 2025 |
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें (How to Fill Cg GNM Nursing Application Form) स्टेप बाय स्टेप गाइड 2025
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग (Cg GNM Nursing) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। यह प्रक्रिया डायरेक्टरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन,रायपुर द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवार अक्टूबर से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सरल तरीका यहां जानें।
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें (How to Fill Cg GNM Nursing Application Form Online)
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- ऑनलइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग (Cg GNM Nursing) की आधिकारिक वेबसाइट cgdme.co.in पर जाना है।
- रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया पूरा कर लें
- अब वेबसाइट में लॉग इन कर लें
- एप्लीकेशन फॉर्म भरना स्टार्ट कर दे
- जरुरी डाक्यूमेंट्स को वहां अपलोड करें
- अब एप्लीकेशन फी ऑनलाइन मोड में पे करें
- एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर ले,फ्यूचर रेफ़्रेन्स के लिए
- फाइनल सबमिट का दे
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग एप्लीकेशन 2025 (Cg GNM Nursing Application 2025) फीस कितनी है?
छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग की आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI, या वॉलेट) के माध्यम से दे सकते हैं, साथ ही Cg GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (Cg GNM Nursing Application Fee 2025) उम्मीदवार ली श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है के आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें छूट दी जाती है। नीचे सभी वर्गों के लिए फीस की जानकारी दी गई है:
Cg GNM नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (Cg GNM Nursing Application Fee 2025)
केटेगरी | फीस |
जनरल | 350रु |
ओबीसी | 250रु |
एससी/एसटी | 200रु |