दिल्ली NMMS एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi)
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) संभावित रूप से सितम्बर, 2026 से शुरू होंगे। यहां एप्लीकेशन प्रोसेस, लास्ट डेट आदि के बारें में जानें।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) : दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म संभावित रूप से सितम्बर, 2026 से शुरू होंगे ऑनलाइन मोड में इसके ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in.पर। इसको शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित करवाई जाती हैं। दिल्ली एनएमएमएस के माध्यम से कक्षा आठ में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना, उनका पोषण करना और उन्हें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है। यह परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इस आर्टिकल में छात्र दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) : लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि जान सकते हैं।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi): एप्लीकेशन डेट
दिल्ली एनएमएमएस 2026-27 की एप्लीकेशन प्रोसेस संभावित रूप से सितम्बर, 2026 से शुरु होंगे। छात्र इसका फॉर्म ऑनलाइन मोड में इसकी आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in. से भर पाएंगे। छात्र इस पेज पर दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) एप्लीकेशन डेट जानें।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi)
एग्जाम में भाग ले रहे छात्र नीचे दी गयी टेबल से दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 ( Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) एप्लीकेशन डेट (संभावित) आदि जान सकते हैं।
इवेंट | डेट (संभावित) |
एप्लीकेशन स्टार्ट डेट | सितम्बर, 2026 |
एडमिट कार्ड डेट | दिसंबर,2026 |
एग्जाम डेट | दिसंबर, 2026 |
रिजल्ट डेट | मार्च-अप्रैल, 2026 |
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 को फील करने वाले छात्रों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी अवश्य देखनी चाहिए। जिसमें न्यूनतम मार्क्स ,केटेगरी डिटेल शामिल हैं। फॉर्म भरते टाइम किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए छात्र नीचे से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानें।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 (Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi)
एग्जाम में भाग ले रहे छात्र नीचे से दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 ( Delhi NMMS Application form 2026-27 In Hindi) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि जान सकते हैं।
1. छात्र दिल्ली सरकार के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में कक्षा आठ में पढ़ रहे हों।
2. छात्र जिन्होंने सत्र 2026-27 में कक्षा सातवीं में जनरल केटेगरी के लिए न्यूनतम 55% मार्क्स और रिज़र्व केटेगरी (SC/ST/PH) के लिए 50% मार्क्स प्राप्त किए हों।
3. किसी छात्र के सफल चयन पर, उसे इनकम सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। 2026-27 के दौरान सभी केटेगरी के छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3,50,000/- रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह इनकम सर्टिफिकेट एसडीएम/तहसीलदार द्वारा जारी किया जाएगा।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म 2026-27 कैसे भरें (How to Fill Delhi NMMS Application Form 2026-27 In Hindi) स्टेप बाय स्टेप गाइड
दिल्ली एनएमएमएस (Delhi NMMS In Hindi) में एप्लीकेशन प्रोसेस ऑनलाइन होती है। यह प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए एलिजिबल उम्मीदवार सितम्बर, 2026 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगें। एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सरल तरीका यहां जानें।
दिल्ली एनएमएमएस एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें (How to Fill Delhi NMMS scholarship Application Form Online In Hindi)
- सबसे पहले दिल्ली एनएमएमएस एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in. पर जाएं ।
- रजिस्ट्रशन प्रोसेस पूरा कर लें।
- अब वेबसाइट में लॉग इन कर लें।
- एप्लीकेशन फॉर्म भरना स्टार्ट कर दे ।
- जरुरी डाक्यूमेंट्स को वहां अपलोड करें ।
- एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट(Ctrl+P) कर ले,फ्यूचर रेफ़्रेन्स के लिए ।
- फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दे ।