NDA की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NDA?): एग्जाम गाइड 2025 यहां जानें
जो छात्र NDA और NA एग्जाम पास करके देश की सेना में हाई रैंक ऑफिसर बनना चाहते हैं, वे इस आर्टिकल में जानें NDA की तैयारी कैसे करें (How to prepare for NDA?) और इसे पहले अटेंड में कैसे क्रैक करें।
NDA की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NDA?): नेशनल डिफेंस अकादमी यानी (NDA) उम्मीदवारों को भारतीय सेना में भर्ती करने के लिए तैयार करती है, जिसमें प्रवेश के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) NDA परीक्षा आयोजित करती है। एनडीए से देश के सबसे बेहतरीन आर्मी ऑफिसर तैयार होते हैं। इससे शिक्षा प्राप्त करके उम्मीदवार थल सेना, नौसेना और वायुसेना में ऑफिसर बनते हैं। यदि आपका भी सपना एनडीए खडकवासला से शिक्षा प्राप्त करके देश की सेवा करने का है, तो इसके लिए आपको NDA और NA प्रवेश परीक्षा में सफल होना होगा। इस लेख में आज हम जानेंगे कि NDA की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NDA?) और लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट में सफलता कैसे हासिल करें।
NDA परीक्षा के लिए योग्यता 2025 (Eligibility for NDA Exam 2025)
यदि आप भी एनडीए फॉर्म 2025 करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसमें प्रवेश के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा जैसे शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक मानदंड आदि।
एनडीए 2025 के लिए कौन पात्र है? (Who is eligible for NDA 2025?)
नेशनल डिफेंस अकादमी एंड नेवल एकेडमिक एग्जामिनेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखत एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है:
विवरण | एलिजिबिलिटी |
शैक्षिणिक योग्यता | उम्मीदवार को 12वीं (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। 12वीं में विज्ञान (PCM), आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र एनडीए एंड एनए एग्जाम (NDA & NA Exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं। |
आयु सीमा | छात्र की आयु 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। |
सामान्य नागरिकता |
|
शारीरिक मानदंड | एनडीए में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का शारीरिक फिट होना आवश्यक है।
|
एनडीए एंड एनए एग्जाम फीस | 100 रुपये |
एनडीए 2025 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for NDA 2025 in Hindi?)
NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी) प्रवेश परीक्षा 2025 क्रैक करने के लिए एक अच्छी रणनीति, अनुशासन और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। NDA एंड NA एग्जाम दो चरणों (लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू) में आयोजित की जाती है, इसलिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तैयारी करनी होगी। यदि आप जानना चाहते हैं कि NDA 2025 कैसे क्रैक करें (How to crack NDA 2025), तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
NDA परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (NDA Exam Pattern and Syllabus) को अच्छे से समझें
उम्मीदवारों को एनडीए एग्जाम 2025 (NDA exam 2025) की तैयारी शुरू करने से पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। इससे एग्जाम की तैयारी फोकस्ड और स्ट्रेस-फ्री हो जाती है, जिससे उम्मीदवार के सफल होने की संभावना भी अधिक हो जाती है।
- सबसे पहले एनडीए एंड एनए एग्जाम 2025 (NDA & NA Exam 2025) के सिलेबस को अच्छे से समझें
- पढाई के लिए बेस्ट बुक्स और अच्छे स्टडी मटेरियल का चयन करें
- यदि आपको सेल्फ स्टडी में कठिनाई हो रही है, तो कोचिंग क्लासेस का सहारा लें। नियमित रूप से मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस से अपनी तैयारी को और भी बेहतर करें
टाइम टेबल तैयार करें
NDA 2025 के सिलेबस से परिचित होने के बाद, सभी अध्याय और टॉपिक के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें। टाइम टेबल तैयार करते समय, सुनिश्चित करें कि आपने खुद को खाने, सोने और अध्ययन करने का समय दिया है। साथ ही, एनडीए के फिजिकल टेस्ट के लिए शारीरिक योग्यता को पूरा करना भी जरूरी है, जिसके लिए फिजिकल ट्रेनिंग भी आवश्यक है। एनडीए शारीरिक परीक्षण (NDA Physical Test) के लिए भी उम्मीदवारों को कठिन परिश्रम करना पड़ता है, इसलिए अपनी फिजिकल ट्रेनिंग के लिए भी एक अच्छा टाइम टेबल तैयार करें।
नोट्स बनाएं
नेशनल डिफेंस एकेडमी की लिखित परीक्षा की तैयारी करते समय, आपके लिए हर चैप्टर के लिए नोट्स बनाना मददगार होगा। ये नोट्स आपको रिवीजन के दौरान अध्याय को फिर से देखने में सहायक साबित होंगे और सभी विषयों के प्रमुख पॉइंट्स को याद रखने में आपकी मदद करेंगे। इससे भविष्य में जानकारी खोजने में आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा।
आत्मविश्वासी और दृढ़ निश्चयी बनें और खुद को तनाव मुक्त भी रखें
यह किसी भी परीक्षा की सबसे महत्वपूर्ण रणनीति होती है, जिस पर आपको एनडीए की तैयारी (Preparation for NDA) करते समय सबसे अधिक ध्यान देना है। तैयारी करते समय आप डीमोटिवेशन और स्ट्रेस भी महसूस कर सकते हैं, जिसके लिए आपको आत्मविश्वासी और दृढ़ निश्चयी बने रहना है और साथ ही तनाव कम करने के लिए समय-समय पर ब्रेक लें, जिससे आपको किसी भी प्रकार की मानसिक थकान को दूर करने में मदद मिलेगी।
NDA में सिलेक्शन कैसे होता है? (How is the Selection Done in NDA in Hindi?)
एनडीए में सिलेक्शन के 3 मुख्य चरण होते हैं: पहला, लिखित परीक्षा; दूसरा, सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू; और तीसरा, मेडिकल टेस्ट। ये सभी चरण पास करने के बाद उम्मीदवार NDA सिलेक्शन के लिए पात्र होते हैं।
NDA सिलेक्शन प्रोसेस 2025 (NDA Selection Process 2025)
जो उम्मीदवार NDA में जाने प्लानिंग कर रहे हैं वे नेशनल डिफेंस एकेडमी सिलेक्शन प्रोसेस जानने नीचे दी गई टेबल में विस्तार से समझें:
इवेंट | विवरण |
लिखित परीक्षा | NDA में चयनित होने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है, जिसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। |
सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू | सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) इंटरव्यू में (OIR) और पिक्चर परसेप्शन टेस्ट (PPDT) जैसे टेस्ट होते हैं, जिसमें उम्मीदवार की क्षमता और बुद्धिमत्ता को जांचा जाता है। |
मेडिकल टेस्ट | (SSB) इंटरव्यू में सफल होने वाले छात्रों को एक मेडिकल टेस्ट भी देना होता है जिसमें उम्मीदवारों की फिजिकल क्षमता को जांचा जाता है। |
ऐसे ही NDA संबधित सभी जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।