बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (Document List Required for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi)
बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026, Document List Required for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi, बिहार BCECE डक्यूमेंट लिस्ट, बिहार नर्सिंग एग्जाम एलिजिबिलिटी देखें।
बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (Document List Required for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi): बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म अप्रैल-मई 2026 में शुरू किए जायेंगे। बिहार B.Sc नर्सिंग नोटिफिकेशन जारी होने के बाद छात्र बीसीईसीई बीएससी नर्सिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। BCECE बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (BCECE B.Sc Nursing Entrance Exam 2026) संभावित रूप से जून में आयोजित किया जायेगा। यह एग्जाम बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा पर्षद (BCECE) बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। जिन छात्रों ने मान्यता प्राप्त स्कूलों से क्लास 12 की पढ़ाई साइंस साइड से पूरी की है, वे बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जाम (BCECE) में हिस्सा ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड और बैंक पासबुक आदि की आवश्यकता होती है। बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (Document List Required for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi), फॉर्मेट और एलिजिबिलिटी आदि जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।
यह भी देखें: भारत में बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2025
बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन आवश्यक दस्तावेज फॉर्म 2026 (Bihar B.Sc Nursing Application Required Documents Form 2026 in Hindi)
बिहार बीएससी नर्सिंग में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को BCECE एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये डॉक्युमेंट्स छात्रों की एलिजिबिलिटी और पहचान वेरिफाई करने के लिए जरूरी हैं।
बिहार BCECE एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट (List of Documents Required for Bihar BCECE Application Form 2026)
इच्छुक छात्र बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट लिस्ट 2026 (Document List Required for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi) नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।
डॉक्युमेंट का नाम | विवरण |
क्लास 10वीं की मार्कशीट | नाम, जन्मतिथि, माता-पिता के नाम के प्रमाण के लिए |
10+2 (या I.Sc) की मार्कशीट और एडमिट कार्ड | न्यूनतम एलिजिबिलिटी और PCB सब्जेक्ट्स |
पासपोर्ट साइज फोटो | सफेद बैकग्राउंड |
सिग्नेचर | ब्लैक बॉल पेन से, सफेद पेपर पर |
आधार कार्ड / पहचान पत्र | परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए |
जाति प्रमाण पत्र | SC/ST/EBC/BC के लिए |
EWS सर्टिफिकेट | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सर्टिफिकेट |
PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) | विकलांगता वाले अभ्यर्थियों के लिए |
एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी | उम्मीदवार द्वारा भरा गया फॉर्म |
बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? (What is the eligibility for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi?)
बिहार बीएससी नर्सिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को पहले एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा, इसलिए आपको बिहार बीसीईसीई 2026 (Bihar BCECE 2026) के सभी क्राइटेरिया के बारे में पता होना महत्वपूर्ण है। बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए एलिजिबिलिटी 2026 (Eligibility for Bihar B.Sc Nursing Application Form 2026 in Hindi) में उम्मीदवार की आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि पुरे करने होंगे। नीचे दी गई टेबल से आप बिहार B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for Bihar B.Sc Nursing Application Form) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बीएससी नर्सिंग एडमिशन एलिजिबिलिटी 2026 (Bihar B.Sc Nursing Admission Eligibility 2026 in Hindi)
क्राइटेरिया | विवरण |
न्यूनतम आयु सीमा | 17 |
एजुकेशन कलिफिकेशन | 12वीं+ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी |
न्यूनतम अंक | जनरल वर्ग के लिए 45% से 50%, आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) के लिए 40% से 45% |