राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट 2026 (NMMS Rajasthan Result 2026): डेट, मेरिट लिस्ट, पासिंग मार्क्स, चेक करने का तरीका जानें
NMMS राजस्थान रिजल्ट 2026 (NMMS Rajasthan Result 2026 in Hindi): राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (RSCERT) द्वारा राजस्थान NMMS रिजल्ट 2026 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। NMMS राजस्थान रिजल्ट 2026 डेट (NMMS Rajasthan Result 2026 Date) की घोषणा ऑफिशियल तौर पर की जाएगी। एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट 2026 (NMMS Rajasthan Result 2026) जनवरी, 2026 में ऑफिसियल वेबसाइट rscertudai.rajasthan.gov.in जारी किया जाएगा। एनएमएमएस राजस्थान परीक्षा आर्थिक रूप से कमजोर और योग्य छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हैं। राजस्थान NMMS रिजल्ट 2026 (Rajasthan NMMS Result 2026 in Hindi) घोषित होने के बाद उम्मीदवार एनएमएमएस राजस्थान मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट rscertudai.rajasthan.gov.in से डाउनलोड भी कर सकते हैं। NMMS राजस्थान रिजल्ट 2026 PDF (NMMS Rajasthan Result 2026 PDF in Hindi) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन विंडो पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। इस लेख में आप NMMS राजस्थान रिजल्ट डेट 2026 (NMMS Rajasthan Result Date 2026) , मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें और पासिंग मार्क्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट 2026 (NMMS Rajasthan Result 2026 in Hindi): हाइलाइट्स
इच्छुक छात्र NMMS राजस्थान 2026 रिजल्ट (NMMS Rajasthan 2026 Result in Hindi) से संबंधित सभी जरूरी जानकारी नीचे दिए गए हाइलाइट्स टेबल से प्राप्त कर सकते हैं।
विवरण | जानकारी |
NMMS आयोजक | राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (RSCERT) |
फुल फॉर्म | नेशनल मेन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप |
ऑफिशियल वेबसाइट | rscertudai.rajasthan.gov.in |
NMMS एग्जाम डेट 2026 | 16 नवंबर,2025 |
एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट डेट 2026 (NMMS Rajasthan Result Date 2026 in Hindi) | जनवरी, 2026 |
एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें (How to Check NMMS Rajasthan Result 2026 in Hindi)
एनएमएमएस राजस्थान रिजल्ट 2026 (NMMS Rajasthan Result 2026 in Hindi) चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।- सबसे पहले राजस्थान शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rscertudai.rajasthan.gov.in पर जाएं
- NMMS रिजल्ट 2026 राजस्थान लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और नाम दर्ज करें
- राजस्थान NMMS रिजल्ट 2026 स्क्रीन पर दिखाई देगा और आप इसे PDF प्रारूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें: राजस्थान एनएमएमएस कटऑफ 2026
राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट 2026 में शामिल विवरण (Details Mentioned on Rajasthan NMMS Result 2026 in Hindi)
राजस्थान एनएमएमएस रिजल्ट 2026 (Rajasthan NMMS Result 2026 in Hindi) में निम्नलिखित डिटेल्स उल्लिखित होती है। - उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- वर्ग
- प्रत्येक विषय में प्राप्त मार्क्स
- कुल मार्क्स
- प्रतिशत
- रिजल्ट की स्थिति (उत्तीर्ण/असफल)
एनएमएमएस राजस्थान क्वालीफाइंग मार्क्स 2026 (NMMS Rajasthan Qualifying Marks 2026 in Hindi)
नीचे दी गए टेबल में उम्मीदवार एनएमएमएस राजस्थान क्वालीफाइंग मार्क्स 2026 (NMMS Rajasthan Qualifying Marks 2026 in Hindi) देख सकते हैं।एग्जाम | जनरल कैटेगरी | रिजर्व कैटेगरी |
एमएटी | 40% | 32% |
एसएटी | 40% | 32% |
एनएमएमएस राजस्थान स्कॉलरशिप 2026 के क्या फायदे हैं (What is the benefit of NMMS Rajasthan scholarship 2026 in Hindi) ?
एनएमएमएस राजस्थान स्कॉलरशिप 2026 (NMMS Rajasthan scholarship 2026) में चयनित छात्रों को लगभग ₹12,000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए दी जाती है। इसे प्राप्त करने के लिए छात्र का प्रदर्शन और परिवार की वार्षिक आय मानदंड के अनुसार होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: एनएमएमएस स्कॉलरशिप
