RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 (RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Online Form 2026) जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इस लेख में लास्ट डेट, वेकेंसी और फॉर्म भरने की प्रक्रिया जानें।
RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 (RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Online Form 2026):राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) के द्वारा RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभिन्न डिपार्टमेंट में कुल 10644 पदों के लिए सीधी भर्ती हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 13 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं और RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 (RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Online Form 2026) भरना चाहते हैं वह इस लेख में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निर्देश, डेट, एप्लीकेशन फीस और वेकेंसी देख सकते हैं।
RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 (RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Online Form 2026): डेट
RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट के लिए अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गई है। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 डेट जानें।
क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट के लिए राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बॉर्ड ने टोटल 10,644 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। उम्मीदवार नीचे टेबल में विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट वेकेंसी 2026 (RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Vacancy 2026) देख सकते हैं।
विभाग का नाम
पद का नाम
गैर अनुसूचित क्षेत्र
अनुसूचित क्षेत्र
टोटल
राजस्थान लोक सेवा आयोग
क्लर्क जूनियर-II
06
-
06
प्रशासनिक सुधार विभाग (राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय)
RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 भरने के बाद आखिर में उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी उसके बाद ही एप्लीकेशन सबमिट किया जाएगा। नीचे टेबल में केटेगरी वाइज एप्लीकेशन फीस देखें।
केटेगरी
फीस
जनरल, ओबीसी (क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस
600 रुपए
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस
400 रुपए
एससी/एसटी/पीएच
400 रुपए
करेक्शन चार्ज
300 रुपए
RSSB क्लर्क जूनियर-II / जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन फॉर्म 2026 कैसे भरें? (How to Fill RSSB Clerk Junior II / Junior Assisstant Online Form 2026?)
ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवारों को SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Apply Now पर क्लिक करें।
यदि उम्मीदवार ने पहले OTR (One Time Registration) फीस जमा नहीं की है, तो पहले OTR करना अनिवार्य होगा।
OTR के दौरान उम्मीदवार को अपनी केटेगरी (UR / EWS / OBC-NC / MBC-NC / SC / ST / SAH), दिव्यांगता की स्थिति एवं होम स्टेट का विवरण भरना होगा।
निर्धारित OTR फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
OTR में भरी गई जानकारी के अनुसार ही एप्लीकेशन फॉर्म में विकल्प उपलब्ध होंगे, इसलिए OTR सावधानीपूर्वक भरें।
OTR प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
एप्लीकेशन के लिए उम्मीदवार को अपना CET (Senior Secondary) का Application Number दर्ज करना होगा।
CET (Senior Secondary) का Application Number और SSO ID सिस्टम द्वारा सत्यापित (Verify) किए जाएंगे।
To collect your degree from LPU ,go to the records cell in block 32's basement. the staff there will help you. make sure you have finished all necessary paperwork beforehand. you must bring your university ID card and any required clearance forms. for more information, check the official LPU website or send them an email.
To collect your degree from LPU ,go to the records cell in block 32's basement. the staff there will help you. make sure you have finished all necessary paperwork beforehand. you must bring your university ID card and any required clearance forms. for more information, check the official LPU website or send them an email.
To collect your degree from LPU ,go to the records cell in block 32's basement. the staff there will help you. make sure you have finished all necessary paperwork beforehand. you must bring your university ID card and any required clearance forms. for more information, check the official LPU website or send them an email.