श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta exam Syllabus in Hindi)
श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Exam Syllabus 2026 in Hindi) सिलेबस नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया गया है। तैयारी करने वाले छात्र एनटीए श्रेष्ठ नेट्स एग्जाम सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक इस आर्टिकल से प्राप्त करें।
श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Entrance Exam Syllabus 2026 in Hindi): एनटीए श्रेष्ठ नेट्स प्रवेश परीक्षा, NTA (National Testing Agency) द्वारा श्रेष्ठ सिलेबस 2026 (Shreshta Syllabus 2026 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/shreshta/ पर नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया गया हैं। श्रेष्ठ (NETS) 2026 परीक्षा, लक्षित क्षेत्रों के उच्च विद्यालयों के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा के अंतर्गत देश के बेस्ट निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9th और 11th में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। श्रेष्ठ नेट्स एग्जाम महत्वपूर्ण विषय और उन टॉपिक्स के लिए फ्रेमवर्क तैयार करता है जिन्हें छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए कवर करना चाहिए। जो उम्मीदवार एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें तैयारी शुरू करने से पहले सिलेबस की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए। श्रेष्ठ सिलेबस 2026 (Shreshta Syllabus 2026 in Hindi) का परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि पेपर में गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान, सामान्य ज्ञान इन स्कूल जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। जो छात्र श्रेष्ठ नेट्स एग्जाम सिलेबस 2026 पीडीएफ (Shreshta Nets Exam Syllabus 2026 PDF) डाउनलोड करना चाहते हैं, वे यह लेख पूरा पढ़ें।
श्रेष्ठ नेट्स एग्जाम सिलेबस पीडीएफ 2026 (Shreshta Nets Exam Syllabus PDF 2026 in Hindi) श्रेष्ठ नेट्स टेस्ट 2026 का सिलेबस आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। परीक्षा की छात्रों को एग्जाम की तैयारी करने के लिए श्रेष्ठ एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Exam Syllabus 2026 in Hindi) की पूरी जानकारी होनी चाहिए, इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम सिलेबस को वेबसाइट से देखें । छात्र नीचे क्लास 9th और 11th के लिए सभी विषयों का टॉपिक वाइज सिलेबस देख सकते हैं।
श्रेष्ठ नवीं क्लास एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta 9th Class Exam Syllabus 2026 in Hindi)
यदि आप एनटीए श्रेष्ठ नेट्स नवीं क्लास एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Nets 9th Class Exam Syllabus 2026 in Hindi) जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित टेबल में सभी टॉपिक दिए गए हैं:
सब्जेक्ट | टॉपिक |
मैथ्स |
|
साइंस |
|
सोशल साइंस | ज्योग्राफिकल डाइवर्सिटी ऑफ़ इंडिया रिसोर्स एंड देअर कन्ज़र्वेशन वेदर एंड क्लाइमेट लैंड फॉर्म एंड लाइफ लोकेटिंग प्लेसेज़ ऑन द अर्थ ओशन एंड कॉन्टिनेंट्स फ्रॉम द रूलर्स टू द रूल्ड: टाइप ऑफ़ गवर्नमेंट द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया युनिवर्सल फ्रेंचाइज़ एंड इंडियाज़ इलेक्टोरल सिस्टम द पार्लियामेंट सिस्टम: लेजिस्लेचर एंड एग्जीक्यूटिव ग्रासरूट डेमोक्रेसी: लोकल एंड सेल्फ गवर्नमेंट फ्रॉम बार्टर टू मनी अंडरस्टैंडिंग मार्केट इकॉनमिक एक्टिविटी अराउंड अस द बिगिनिंग ऑफ़ इंडियन सिविलाइज़ेशन इंडियाज़ कल्चरल रूट न्यू बिगिनिंग्स सिटी एंड स्टेट्स द राइज़ ऑफ़ एम्पायर द एज ऑफ़ रीऑर्गनाइज़ेशन द गुप्ता एरा: ऐन एज ऑफ़ टायरलेस क्रिएटिविटी रिशेपिंग इंडियाज़ पॉलिटिकल मैप द राइज़ ऑफ़ मराठाज़ द कोलोनियल एरा इन इंडिया |
जनरल नॉलेज | नेशनल सिंबल्स ऑफ़ इंडिया एप्लीकेशन ऑफ़ साइंस इन डेली लाइफ मेजर इंवेंशन्स एंड नोबेल प्राइज़ेज़ आइकोन्स एंड सिंबल्स ऑफ़ इंडिया: नेशनल इनसिग्निया, नेशनल एम्ब्लेम, स्पोर्ट, बर्ड, एनिमल एटसेट्रा (एलिमेंट्री अवेयरनेस ऑफ़ सच सिंबल्स) स्टेट्स ऑफ़ इंडिया: कैपिटल्स, लैंग्वेजेज़, क्लाइमेटिक कंडीशंस, लाइफस्टाइल, कल्चर एंड हेरिटेज रेनॉउंड पर्सनालिटीज़ इन द फील्ड्स ऑफ़ आर्ट, म्यूजिक, डांस, स्पोर्ट्स, लिटरेचर, एटसेट्रा मेजर रिलिजन्स ऑफ़ इंडिया (एलिमेंट्री अवेयरनेस अबाउट फाउंडर, प्लेस ऑफ़ ओरिजिन, रिलीजियस बुक्स एंड इम्पोर्टेन्ट आइडियाज़) डिफेंस: इक्विवेलेंट रैंक्स इन थ्री सर्विसेज, वेपन्स, एयरक्राफ्ट, मिसाइल्स एंड वॉरशिप्प्स (एलिमेंट्री अवेयरनेस) ट्रेडिशनल वॉटर हार्वेस्टिंग टेक्निक्स कन्ज़र्वेशन ऑफ़ नेचर सोलर सिस्टम एंड आवर अर्थ एनवायर्नमेंटल इश्यूज़ - ओज़ोन डिप्लीशन, पॉल्यूशन एटसेट्रा हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन्स: बेसिक नॉलेज अबाउट स्ट्रक्चर, फंक्शनिंग एंड ऑब्जेक्टिव्स ऑफ़ युनाइटेड नेशन्स, वर्ल्ड बैंक एटसेट्रा नेचुरल कैलामिटीज़: फ्लड्स, अर्थक्वेक्स, सुनामीज़, साइक्लोन्स, एटसेट्रा फेमस बुक्स एंड ऑथर्स करंट अफेयर्स डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ साइंटिफिक डिवाइसेज़ यूज्ड इन डेली लाइफ आर्ट एंड कल्चर (म्यूजिक, क्लासिकल एंड फोक डांस); रेनॉउंड पर्सनालिटीज़, इंस्ट्रूमेंटल एंड वोकल म्यूजिक, मेजर डांस फॉर्म्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स (इंडिया एंड वर्ल्ड); रेनॉउंड पर्सनालिटीज़, मेजर कम्पटीशन्स एंड ट्रॉफीज़ एसोसिएटेड विद वेरियस गेम्स रिलेशनशिप बिटवीन एनिमल्स एंड ह्यूमन बीइंग्स टेस्ट एंड डाइजेशन (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) कुकिंग एंड प्रिज़र्विंग टेक्निक्स जर्मिनेशन एंड सीड डिस्पर्सल एक्सपेरिमेंट विद वॉटर ऑन एवरीडे लाइफ वॉटर पॉल्यूशन एंड माइक्रोबियल डिज़ीज़ेज़ कॉन्सेप्ट्स ऑन माउंटेन टेरेन एंड लाइफस्टाइल शेप ऑफ़ अर्थ एंड ग्रेविटेशन (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज़ (फॉसिल फ्यूल्स) फ़ूड, कल्चर, हैबिटाट, लैंग्वेजेज़ एटसेट्रा ऑफ़ वेरियस रीजन्स (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) नेम्स ऑफ़ यंग वन्स ऑफ़ डिफरेंट एनिमल्स फंक्शन्स ऑफ़ बॉडी पार्ट्स ऑफ़ प्लांट्स एंड एनिमल्स इंडियन लिटरेरी एंड कल्चरल पर्सनालिटीज़: नेम्स एंड फील्ड्स ऑफ़ अचीवमेंट्स इंडियन लिटरेरी एंड कल्चरल अवार्ड्स (नेम्स ऑफ़ द अवार्ड सैंड रीसेंट रेसिपिएंट्स) इवैपोरेशन, कन्डेंसेशन एंड वॉटर साइकिल (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) लाइफ ऑफ़ फार्मर्स (फार्मिंग टेक्निक्स) ट्राइबल कम्युनिटीज़ एंड फ़ॉरेस्ट प्रोड्यूस |
श्रेष्ठ क्लास ग्याहरवीं एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Class 11th Exam Syllabus 2026 in Hindi)
यदि आप एनटीए श्रेष्ठ नेट्स ग्याहरवीं कक्षा एग्जाम सिलेबस 2026 (Shreshta Nets 11th Class Exam Syllabus 2026 in Hindi) जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित टेबल में सभी टॉपिक दिए गए हैं:
सब्जेक्ट | टॉपिक |
मैथ्स | रियल नंबर्स फंडामेंटल थ्योरम ऑफ़ अर्थमेटिक इर्रैशनल नंबर्स पॉलीनोमियल्स लीनियर, क्वाड्रेटिक एंड क्यूबिक पॉलीनोमियल्स पेयर ऑफ़ लीनियर इक्वेशन्स इन टू वेरिएबल्स क्वाड्रेटिक इक्वेशन्स अर्थमेटिक प्रोग्रेशन्स ट्रायंगल्स सिमिलैरिटी ऑफ़ ट्रायंगल्स कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री डिस्टेंस फार्मूला सेक्शन फार्मूला ट्रिगोनोमेट्री ट्रिगोनोमेट्रिक रेश्योज़ ट्रिगोनोमेट्रिक आइडेंटिटीज़ हाइट एंड डिस्टेंस सर्कल्स एरियाज़ रिलेटेड टू सर्कल्स टैन्जेंट टू अ सर्कल सरफेस एरियाज़ एंड वॉल्यूम्स सरफेस एरियाज़ ऑफ़ कॉम्बिनेशन ऑफ़ सॉलिड्स वॉल्यूम ऑफ़ कॉम्बिनेशन ऑफ़ सॉलिड्स स्टैटिस्टिक्स मीन, मोड एंड मीडियन ऑफ़ ग्रुप्ड डेटा प्रोबेबिलिटी |
साइंस | केमिकल रिएक्शन्स एंड इक्वेशन्स एसिड्स, बेसेज़ एंड साल्ट्स मेटल्स एंड नॉन-मेटल्स द ह्यूमन आई एंड द कलरफुल वर्ल्ड आवर एनवायर्नमेंट कार्बन एंड इट्स कम्पाउंड्स लाइफ प्रोसेसेज़ कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन इलेक्ट्रिसिटी हाउ डू ऑर्गेनिज़म्स रीप्रोड्यूस? हेरिडिटी लाइट - रिफ्लेक्शन एंड रिफ्रेक्शन मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ़ इलेक्ट्रिक करंट |
सोशल साइंस | रिसोर्सेज़ एंड डेवलपमेंट फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज़ वॉटर रिसोर्सेज़ एग्रीकल्चर मिनरल्स एंड एनर्जी रिसोर्सेज़ मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज़ लाइफलाइन्स ऑफ़ नेशनल इकोनॉमी अंडरस्टैंडिंग इकॉनमिक डेवलपमेंट सेक्टर्स ऑफ़ द इंडियन इकोनॉमी मनी एंड क्रेडिट ग्लोबलाइज़ेशन एंड द इंडियन इकोनॉमी नेशनलिज्म इन इंडिया द राइज़ ऑफ़ नेशनलिज्म इन यूरोप द मेकिंग ऑफ़ अ ग्लोबल वर्ल्ड द एज ऑफ़ इंडस्ट्रियलाइज़ेशन प्रिंट कल्चर एंड द मॉडर्न वर्ल्ड पावर-शेयरिंग फेडरलिज्म जेंडर, रिलिजन एंड कास्ट पॉलिटिकल पार्टीज़ आउटकम्स ऑफ़ डेमोक्रेसी |
जनरल नॉलेज | नेशनल सिंबल्स ऑफ़ इंडिया एप्लीकेशन ऑफ़ साइंस इन डेली लाइफ मेजर इंवेंशन्स एंड नोबेल प्राइज़ेज़ आइकोन्स एंड सिंबल्स ऑफ़ इंडिया: नेशनल इनसिग्निया, नेशनल एम्ब्लेम, स्पोर्ट, बर्ड, एनिमल एटसेट्रा (एलिमेंट्री अवेयरनेस ऑफ़ सच सिंबल्स) स्टेट्स ऑफ़ इंडिया: कैपिटल्स, लैंग्वेजेज़, क्लाइमेटिक कंडीशंस, लाइफस्टाइल, कल्चर एंड हेरिटेज रेनॉउंड पर्सनालिटीज़ इन द फील्ड्स ऑफ़ आर्ट, म्यूजिक, डांस, स्पोर्ट्स, लिटरेचर, एटसेट्रा मेजर रिलिजन्स ऑफ़ इंडिया (एलिमेंट्री अवेयरनेस अबाउट फाउंडर, प्लेस ऑफ़ ओरिजिन, रिलीजियस बुक्स एंड इम्पोर्टेन्ट आइडियाज़) डिफेंस: इक्विवेलेंट रैंक्स इन थ्री सर्विसेज, वेपन्स, एयरक्राफ्ट, मिसाइल्स एंड वॉरशिप्प्स (एलिमेंट्री अवेयरनेस) ट्रेडिशनल वॉटर हार्वेस्टिंग टेक्निक्स कन्ज़र्वेशन ऑफ़ नेचर सोलर सिस्टम एंड आवर अर्थ एनवायर्नमेंटल इश्यूज़ - ओज़ोन डिप्लीशन, पॉल्यूशन एटसेट्रा हिस्टोरिकल मॉन्यूमेंट्स ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन्स: बेसिक नॉलेज अबाउट स्ट्रक्चर, फंक्शनिंग एंड ऑब्जेक्टिव्स ऑफ़ युनाइटेड नेशन्स, वर्ल्ड बैंक एटसेट्रा नेचुरल कैलामिटीज़: फ्लड्स, अर्थक्वेक्स, सुनामीज़, साइक्लोन्स, एटसेट्रा फेमस बुक्स एंड ऑथर्स करंट अफेयर्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स (इंडिया एंड वर्ल्ड); रेनॉउंड पर्सनालिटीज़, मेजर कम्पटीशन्स एंड ट्रॉफीज़ एसोसिएटेड विद वेरियस गेम्स रिलेशनशिप बिटवीन एनिमल्स एंड ह्यूमन बीइंग्स टेस्ट एंड डाइजेशन (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) कुकिंग एंड प्रिज़र्विंग टेक्निक्स जर्मिनेशन एंड सीड डिस्पर्सल एक्सपेरिमेंट विद वॉटर ऑन एवरीडे लाइफ वॉटर पॉल्यूशन एंड माइक्रोबियल डिज़ीज़ेज़ कॉन्सेप्ट्स ऑन माउंटेन टेरेन एंड लाइफस्टाइल शेप ऑफ़ अर्थ एंड ग्रेविटेशन (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) नॉन-रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज़ (फॉसिल फ्यूल्स) फ़ूड, कल्चर, हैबिटाट, लैंग्वेजेज़ एटसेट्रा ऑफ़ वेरियस रीजन्स (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) नेम्स ऑफ़ यंग वन्स ऑफ़ डिफरेंट एनिमल्स फंक्शन्स ऑफ़ बॉडी पार्ट्स ऑफ़ प्लांट्स एंड एनिमल्स इंडियन लिटरेरी एंड कल्चरल पर्सनालिटीज़: नेम्स एंड फील्ड्स ऑफ़ अचीवमेंट्स इंडियन लिटरेरी एंड कल्चरल अवार्ड्स (नेम्स ऑफ़ द अवार्ड सैंड रीसेंट रेसिपिएंट्स) इवैपोरेशन, कन्डेंसेशन एंड वॉटर साइकिल (बेसिक कॉन्सेप्ट्स) लाइफ ऑफ़ फार्मर्स (फार्मिंग टेक्निक्स) |
श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to Download Shreshta Exam Syllabus 2026 in Hindi)
श्रेष्ठ एग्जाम सिलेबस 2026 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:- आधिकारिक NTA वेबसाइट पर जाएँ: https://www.nta.ac.in/
- श्रेष्ठ सेक्शन पर जाएँ: https://exams.nta.nic.in/shreshta/
- 2026 परीक्षा के लिए इनफार्मेशन बुलेटिन देखें, जिसमें क्लास 9th और 11th के लिए सिलेबस डिटेल रूप में दी गयी होंगी।
- छात्र अब सभी सब्जेक्ट के लिए सिलेबस देख सकते हैं और पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।