एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन 2026 कैसे लें? (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi)
एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें 2026 (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi), एलिजिबिलिटी, फीस स्ट्रक्चर और एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी यहां जानें।
एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें 2026 (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi): मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम एमपीपीईबी द्वारा आयोजित किये जाते हैं। MP में 2026 के लिए B.Sc नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस आमतौर पर मई और जून 2026 के बीच होती है। एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन 2026 (B.Sc Nursing Admission in MP 2026 in Hindi) नोटिफिकेशन एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जारी की जाती है। एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2026 (एमपी बीपीएस नर्सिंग एंट्रेंस एग्जॉम 2026 (MP B.Sc Nursing Entrance Exam 2026 in Hindi) जून 2026 में आयोजित किया जायेगा यदि आप MP बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम देना चाहते हैं तो आपको 12वीं PCB से क्वालीफाई होना आवश्यक है। एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें 2026 (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi) पूरी प्रक्रिया इस लेख में जानें।
एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें 2026 (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi): हाइलाइट्स
यदि आप एमपी में B.Sc नर्सिंग कोर्स मे एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं तो, आप एमपी बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (MP BSc Nursing Admission 2026 in Hindi) की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं:
विवरण | हाइलाइट्स |
कोर्स का नाम | नर्सिंग इन बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc Nursing) |
एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम | प्रमरि नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) |
कोर्स लेवल | अंडर ग्रेजुएट (UG) |
कोर्स की अवधि | 4 वर्ष |
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | 10+2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ न्यूनतम 50% अंक |
एग्जाम बोर्ड | मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) |
एंट्रेंस एग्जाम फीस | UR: SC/ST/OBC/विकलांग और EWS: 200 रुपये (केवल एमपी के उम्मीदवारों के लिए लागु) |
MP बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2026 एलिजिबिलिटी (MP B.Sc Nursing Admission 2026 Eligibility in Hindi)
मध्य प्रदेश से बी.एससी नर्सिंग करने के लिए आपको प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) देना होगा। जिसके लिए मध्य प्रदेश इम्प्लॉय सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया तय किये जाते हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले एमपी बी.एससी नर्सिंग एडमिशन 2026 (MP B.Sc Nursing Admission 2026) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जान लें, जिससे आपको परीक्षा के लिए अप्प्लाई करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
एमपी बीएससी नर्सिंग करने के लिए कौन योग्य है? (Who is eligible For MP B.Sc Nursing in Hindi)
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | विवरण |
एजुकेशन क्वालिफिकेशन | उम्मीदवार की 10+2 न्यूनतम 45% से 50% मार्क्स के साथ पास होनी आवश्यक है। |
आयु सीमा | 17 वर्ष से 35 वर्ष तक (SC/ST को छूट मिल सकती है) |
बीएससी नर्सिंग के लिए 12th में कौन से सब्जेक्ट लेने होंगे? | फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी+इंग्लिश |
एंट्रेंस एग्जाम | NEET UG, CUET UG, मध्य प्रदेश PNST, AIIMS बीएससी नर्सिंग |
एमपी BSc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम कब होगा 2026 (When will the MP BSc Nursing Entrance Exam be held in 2026 in Hindi)
मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए प्रमरि नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और इसका आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) द्वारा किया जाता है। यदि आप एमपी में बीएससी नर्सिंग 2026 में एडमिशन (Admission in B.Sc Nursing 2026 in MP) की डेट जानना चाहते हैं तो आप एमपी BSc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम डेट 2026 (MP BSc Nursing Entrance Exam Date 2026 in Hindi) नीचे दी गई टेबल से जान सकते हैं।
उत्तर बरदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम डेट 2026 (Madhya Pradesh B.Sc Nursing Entrance Exam Date 2026)
एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026 | एग्जाम डेट (संभावित) |
जून 2026 | |
मई 2026 | |
जून 2026 | |
जून 2026 |
एमपी B.Sc नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2026 (MP B.Sc Nursing Admission Process 2026): स्टेप -बाय- स्टेप गाइड
उम्मीदवार निम्नलिखित गाइड से जान सकते हैं की मध्य प्रदेश में बीएससी नर्सिंग कैसे करें। MP बीएससी नर्सिंग एडमिशन प्रोसेस 2026 (MP B.Sc Nursing Admission Process 2026): स्टेप -बाय- स्टेप गाइड नीचे दिया गया है।
एमपी में बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें 2026 (How to take admission in B.Sc Nursing in MP 2026 in Hindi): स्टेप -बाय- स्टेप गाइड
स्टेप 1: सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम की नोटिफिकेशन चेक करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें
स्टेप 2: आधिकारिक पोर्टल abvmucet25.co.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें
स्टेप 3: आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट आदि अपलोड करें और फीस जमा करके एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड करें
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करने के बाद, एग्जाम से कुछ दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
स्टेप 6: प्रवेश परीक्षा में भाग लें
स्टेप 7: रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट या कटऑफ देखें। यदि आप सिलेक्ट होते हैं, तो आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार रहें
स्टेप 8: मेरिट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करें। इसमें कॉलेज चॉइस भरनी होती है और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होती है
स्टेप 9: कॉलेज अलॉट होने के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने चुने गए कॉलेज में जाएं और निर्धारित फीस जमा करें और एडमिशन स्लिप प्राप्त करें