10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 (UP Polytechnic Admission 2026 After 10th in Hindi)
10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 (UP Polytechnic Admission 2026 After 10th in Hindi):
यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026
के लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी, 2026 में शुरु किया जायेगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा ग्रुप A, E,B, C, D, G, H, I, L, F, K1 to K8 के लिए जून, 2026 में आयोजित किये जाने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश (यूपी) पॉलिटेक्निक एडमिशन
(Uttar Prades UP Polytechnic Admission 2026)
राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 (UP Polytechnic Admission 2026 After 10th in Hindi)
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा जेईईसीयूपी 2026 के आधार पर आयोजित होता है। जेईईसीयूपी 2026 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
जो छात्र
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2026
के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, उन्हें एंट्रेंस एग्जाम
यूपी पॉलिटेक्निक 2026 (UP Polytechnic 2026 in Hindi)
में भाग लेना होगा। वे
ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in
पर विजिट कर यूपी बोर्ड पॉलिटेक्निक रजिस्ट्रेशन 2026 (UP Polytechnic Registration 2026) कर अपना फॉर्म भर सकते है। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2026 (UP Polytechnic Exam 2026) जून, 2026 में आयोजित की जाएगी। एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है।
ये भी पढ़ें-
जेईईसीयूपी में भाग लेने वाले कॉलेज 2026 | जेईईसीयूपी कटऑफ 2026 |
जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2026 | जेईईसीयूपी सीट अलॉटमेंट 2026 |
जेईईसीयूपी एग्जाम 2026 (JEECUP Exam 2026 in Hindi): ओवरव्यू
जेईईसीयूपी 2026 के लिए परीक्षा का तरीका अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग होता है। ग्रुप A, E1 और E2 में आने वाले कोर्सों का ऑफलाइन मोड में प्रयास किया जाता है। जबकि ग्रुप B से I और K1 से K8 में आने वाले कोर्सों का प्रयास ऑनलाइन मोड में किया जाता है। परीक्षा की मुख्य विशेषताएं जानने के लिए नीचे टेबल देखें।
10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 (UP Polytechnic Admission 2026 After 10th in Hindi)
यहां उपलब्ध टेबल से जेईईसीयूपी एग्जाम ओवरव्यू 2026 (JEECUP Exam Overview 2026) संबधित सभी जानकारी प्राप्त करें।
जेईईसीयूपी 2026 - एग्जाम ओवरव्यू | |
परीक्षा | संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद |
परीक्षा संचालन निकाय | उत्तर प्रदेश संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश |
परीक्षा का स्तर | राज्य स्तर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
परीक्षा का तरीका | ग्रुप A, E1 और E2 के लिए ऑफलाइन मोड ग्रुप B से I और K1 से K8 के लिए ऑनलाइन मोड |
परीक्षा की अवधि | 150 मिनट |
भाषा | अंग्रेजी और हिंदी |
ऑफिशियल वेबसाइट | jeecup.admissions.nic.in |
जेईईसीयूपी इंपोर्टेंट एग्जाम डेट 2026 (Important Dates of JEECUP 2026 in Hindi)
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने 10वीं के बाद यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन 2026 (UP Polytechnic Admission 2026 After 10th) से संबंधित तारीखों की घोषणा के बारे में जान सकते है, जिन्हें नीचे दी गई तालिका से देखा जा सकता है।जेईईसीयूपी की इम्पार्टेंट डेट 2026 (Important Dates of JEECUP 2026)
यहां दी गयी टेबल से जेईईसीयूपी की महत्वपूर्ण तारीखों 2026 (Important Dates of JEECUP 2026 in Hindi) की जांच कर सकते है।रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु होने की डेट | जनवरी, 2026 |
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | अप्रैल, 2026 |
करेक्शन विंडो खुलने की तारीख | मई 2026 |
हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) रिलीज होने की तारीख | मई, 2026 |
जेईईसीयूपी एग्जाम डेट 2026 | मई 2026 |
आंसर की जारी होने और उस पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख | जून 2026 |
जेईईसीयूपी रिजल्ट डेट 2026 | जून, 2026 |
यूपी पॉलिटेक्निक कोर्स 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for UP Polytechnic Course 2026 in Hindi)
यूपी पॉलिटेक्निक के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for UP Polytechnic) प्रक्रिया के स्टेप छात्रों की मदद के लिए दिये गये है। नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते है।स्टेप 1- यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे स्टेप में वेबसाइट के होमपेज पर पब्लिक नोटिस के सेक्शन में Apply For JEE (Polytechnic) पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
स्टेप 4- अब उस पेज पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 5- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 6- फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।
स्टेप 7- लास्ट में भविष्य के लिए फॉर्म की एक हार्ड कॉपी रख लें।
यूपी पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म फीस 2026 (UP Polytechnic Application Form Fee 2026 in Hindi)
पॉलिटेक्निक कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को एप्लीकेशन फीस के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के छात्रों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। जो छात्र 10वीं रिजल्ट आने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 35 फीसदी अंको के साथ 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न 2026 (UP Polytechnic Entrance Exam Pattern 2026 in Hindi)
- एंट्रेंस एग्जाम में 100 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- छात्र ध्यान दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत अंक के लिए 1 चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
- इसलिए छात्र ध्यान से पेपर को हल करें और प्रश्नो का सही उत्तर दें।
ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।