MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP B.Sc Nursing Application form 2025): लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, फीस आदि जानें
MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025, 19 मई से जारी कर दिया गया है। (MP B.Sc Nursing Application form 2025) के लिए उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में जानें आवेदन प्रक्रिया, फीस, लास्ट डेट और एग्जाम डिटेल्स।
MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP B.Sc Nursing Application Form 2025): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MP BSC पोस्ट-बेसिक नर्सिंग (PBBSC नर्सिंग) एप्लीकेशन प्रोसेस 23 मई 2025 और MP BSC प्री नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट (PNST) एप्लीकेशन डेट 19 मई 2025 से शुरू किये थे। MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म (MP B.Sc Nursing Application Form) ऑफिसियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन मोड से भरे जाएंगे। इच्छुक छात्र लास्ट डेट से पहले एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी कर लें। उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 12वीं (बायोलॉजी ग्रुप) की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, और आधार कार्ड जैसे डॉक्युमेंट की जरूरत होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसमें अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन, फॉर्म भरना, दस्तावेज़ अपलोड करना और फीस भुगतान जैसे स्टेप्स को पूरा करना होगा। इस आर्टिकल में छात्र MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP B.Sc Nursing Application Form 2025): लास्ट डेट, ऑनलाइन प्रोसेस, फीस आदि जान सकते हैं।
MP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म 2025 (MP B.Sc Nursing Entrance Exam Form 2025): एप्लीकेशन डेट
मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 की आवेदन प्रक्रिया मई 2025 से शुरू कर दी गई है। पात्र उम्मीदवार इसका फॉर्म ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in/ पर जाकर भर सकते हैं। छात्र इस पेज पर MP B.Sc नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम (MP B.Sc Nursing Entrance Exam Form 2025) एप्लीकेशन की लास्ट डेट जानें:
एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन डेट 2025 (MP B.Sc Nursing Application Form Date 2025 in HindI)
परीक्षा में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 (MP B.Sc Nursing Entrance Exam 2025) की एप्लीकेशन डेट, एडमिट कार्ड डेट, एग्जाम डेट आदि जान सकते हैं:
आयोजन | डेट |
|
|
|
|
|
|
|
|
MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें (How to Fill MP B.Sc Nursing Application Form) स्टेप बाय स्टेप गाइड 2025
मध्य प्रदेश बी.एससी. नर्सिंग (MP B.Sc Nursing) में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश एम्प्लॉइज़ सिलेक्शन बोर्ड (MPESB) द्वारा आयोजित की जाती है। परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवार 6 जून 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को MP B.Sc नर्सिंग की लास्ट डेट से पहले आवेदन कर देना चाहिए। एप्लीकेशन फॉर्म भरने का सरल तरीका यहां जानें।
एमपी बीएससी नर्सिंग एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें (How to Fill MP B.Sc Nursing Application Form Online)
- सबसे पहले एमपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
ऑनलइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एमपी बीएससी नर्सिंग (MP B.Sc Nursing) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in/ पर जाना है।
- लॉगिन ID और पासवर्ड बनाएं
MP बीएससी नर्सिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद छात्र को वेबसाइट पर फोन नंबर या ईमेल डालकर अपना ID पासवर्ड बनाना होगा (यदि नहीं है तो) ।
3. एप्लीकेशन फॉर्म भरें
लॉगिन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी परसनल, एजुकेशनल और अन्य आवश्यक जानकारियां सही-सही भरें।
4. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
सभी जानकारियां भरने के बाद उम्मीदवार को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, DOB सर्टिफिकेट, फोटो आदि अपलोड करने होंगे। दस्तावेज अपलोड करते समय ध्यान रहे कि सभी डॉक्यूमेंट साफ और क्लियर JPG फाइल में होने चाहिए।
5. एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें
सभी डॉक्यूमेंट्स और जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को एक बार सही से चेक करें और MP B.Sc नर्सिंग एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट लेकर सेव रखें।
MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन 2025 (MP B.Sc Nursing Application 2025) फीस कितनी है?
मध्य प्रदेश बीएससी नर्सिंग की आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, UPI, या वॉलेट) के माध्यम से दे सकते हैं, साथ ही MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (MP B.Sc Nursing Application Fee 2025) उम्मीदवार ली श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है के आरक्षित वर्ग के छात्रों को इसमें छूट दी जाती है। नीचे सभी वर्गों के लिए फीस की जानकारी दी गई है:
MP B.Sc नर्सिंग एप्लीकेशन फीस 2025 (MP B.Sc Nursing Application Fee 2025)
कैटेगरी | फीस |
जनरल | 400 रुपये |
एससी/ओबीसी/एसटी | 200 रुपये |