12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses After 12th in Hindi): योग्यता, फीस, सैलरी देखें
भारत में 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses After 12th in Hindi) की लिस्ट में टॉप पर बीबीए, बीकॉम और बीबीएम हैं। यदि आप मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो बेस्ट कोर्सेज की लिस्ट, फीस, एलिजिबिलिटी आदि जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses After 12th in Hindi):
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो इस क्षेत्र में बीबीए, बीबीएम, बी.कॉम और बीएमएस जैसे शानदार कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें करने के बाद छात्र को एक सुरक्षित करियर मिलता है। लेकिन कॉम्पिटिशन अधिक होने के कारण छात्रों को एडमिशन लेने से पहले कोर्स की योग्यता, फीस और सैलरी आदि के बारे में जरूर जानना चाहिए। जो छात्र
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (Business Management Course After 12th in Hindi)
करने की योजना बना रहे हैं, वे
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses After 12th in Hindi)
की फीस, एलिजिबिलिटी और एवरेज पैकेज आदि इस आर्टिकल में जानें।
ये भी देखें:
एमबीए के बाद सरकारी नौकरी
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए 12वीं किस स्ट्रीम से करें? (From which stream should I complete 12th to do a business management course in Hindi?)
यदि आप बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए यह बताना आवश्यक है कि बिजनेस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र को किसी खास स्ट्रीम से 12वीं करने की आवश्यकता नहीं होती है। जिन उम्मीदवारों ने साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं में न्यूनतम 50 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (Business Management Courses After 12th)
के लिए पात्र माने जाएंगे। हलाकि कुछ कोर्सेज या कॉलेजेस में अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हो सकता है जहां उम्मीदवार को कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉमर्स स्ट्रीम की आवश्यकता हो सकती है। 12वीं के बाद टॉप मैनेजमेंट कोर्सेस में बिज़नेस मैनेजमेंट भी शामिल है। इस लेख में आप बिज़नेस मैनेजमेंट कोर्स से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।
ये भी पढ़े:
भारत में एमबीए के बाद नौकरी के अवसर
12वीं के बाद टॉप 5 बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज लिस्ट (Top 5 Business Management Courses List after 12th in Hindi)
मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नीचे टेबल में 12वीं के बाद टॉप 5 बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Top 5 Business Management Courses after 12th in Hindi) की लिस्ट और उनकी एलिजिबिलिटी, फीस, एवरेज सैलरी आदि बताई गई है इन कोर्स को करने के लिए आप भारत के टॉप 10 बी-स्कूल में एडमिशन लें सकते हैं।
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (12th Ke Baad Business Management Courses in Hindi) | |||
कोर्स का नाम | फीस | एवरेज पैकेज | कोर्स की अवधि |
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) | ₹30,000 से ₹2 लाख वार्षिक | 3 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष | 3 वर्ष 6 समेस्टर |
बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) | ₹40,000 से ₹1.5 लाख वार्षिक | 3.5 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष | 3 वर्ष |
बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM) | ₹25,000 से ₹1.2 लाख वार्षिक | 2.5 से 4.5 लाख रुपये प्रति वर्ष | 3 वर्ष |
बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) | ₹15,000 – ₹1 लाख वार्षिक | 2.5 से 5 लाख रुपये प्रति वर्ष | 3 वर्ष 6 सेमेस्टर |
इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM) | ₹4 से ₹5 लाख वार्षिक | 5 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष | 5 वर्ष |
ये भी देखें: हॉस्पिटैलिटी और होटल मैनेजमेंट में करियर
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज (Business Management Courses After 12th in Hindi)
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई सूची से भारत के टॉप बिजनेस मैनेजमेंट कोर्सेज की फीस जान सकते हैं:
कोर्स का नाम | एवरेज फीस |
BBA इन इंटरनेशनल बिजनेस | ₹50,000 से ₹2.5 लाख वार्षिक |
BBA इन एंटरप्रेन्योरशिप | ₹40,000 से ₹2 लाख वार्षिक |
BBA इन फाइनेंस | ₹35,000 से ₹1.5 लाख वार्षिक |
डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट | ₹20,000 से ₹1 लाख (कुल फीस) |
BBA इन हेल्थकेयर मैनेजमेंट | ₹50,000 से ₹2 लाख वार्षिक |
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में सर्टिफिकेट कोर्स | ₹10,000 से ₹50,000 (कुल फीस) |
ये भी पढ़े: 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्सेस
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (Business Management Courses After 12th in Hindi) का चयन कैसे करें?
भारत में 12वीं पूरी करने के बाद कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं, जिसके कारण छात्र अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें किस स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहिए, जिनमें से एक बिजनेस मैनेजमेंट भी है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की तरह इस क्षेत्र में भी कई बेहतरीन कोर्सेज उपलब्ध हैं। MBA कोर्स में एडमिशन के लिए भारत में एमबीए एंट्रेंस एग्जाम 2025 भी दें सकते हैं। यदि छात्र 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स (Business Management Courses After 12th) का चयन कैसे करें, इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो वे नीचे दी गई करियर गाइड देख सकते हैं।
12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे चुनें?
यदि आप 12वीं के बाद बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं और बहुत सारे विकल्प होने के कारण कन्फ्यूजन में हैं, तो निम्नलिखित करियर गाइड पढ़ें:
- सबसे पहले खुद की पसंद को समझें
- अपनी रुचि और स्किल्स को पहचानें
- किसी करियर काउंसलर से सलाह लें
- कोर्स की फीस और सैलरी पर ध्यान दें
- और जो कोर्स आप करना चाहते हैं, उसकी करियर की ग्रोथ को अच्छे से देखें
- ये सारे फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए एक प्रैक्टिकल विकल्प चुनें