institute-logo

Pt. Ram Narayan Sharma Degree College Questions and Answers

LocationPratapgarh (Uttar Pradesh)
GalleryGallery
user-picverifiedTick
Updated on - Aug 27, 2025 02:11 PM IST

Questions Asked On Pt. Ram Narayan Sharma Degree College, Uttar Pradesh

n
namrata das •  1 week ago

Pt. Ram Narayan Sharma Degree College में BA (बैचलर ऑफ आर्ट्स) के कोर्स में भौगोलिक (Geography) विषय उपलब्ध नहीं है। कॉलेज में मुख्य रूप से आर्ट्स के जनरल कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन भौगोलिक विषय का उल्लेख इसके पाठ्यक्रम सूची में नहीं मिलता है।

Pt. Ram Narayan Sharma Degree College में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आमतौर पर अगस्त के अंत तक होती है। 2025 के लिए भी एडमिशन की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 के आस-पास होने की संभावना है।

एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। उम्मीदवारों को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज जमा करके और फीस भुगतान करके एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाती है।