दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: August 12, 2025 07:03 PM

दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi) SSC द्वारा दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 जल्द जारी होगी। नोटिफिकेशन, वैकेंसी डिटेल, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी इस लेख में प्राप्त करें।

दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi): दिल्ली पुलिस भर्ती की नोटिफिकेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जारी की जाएगी, इस वर्ष लगभग 5000 पदों पर भर्ती किए जाने की उम्मीद है। वेकेंसी डिटेल ssc.nic.in या delhipolice.gov.in पर जारी किया जायेगा। साथ ही दिल्ली पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 2025 (Delhi Police Recruitment Written Exam 2025) नवम्बर में आयोजित की जाने की संभावना है। दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Bharti 2025) में आवेदन के लिए आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होना जरुरी है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi) प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi) नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक यहां अपडेट कर दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार SSC दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 कब जारी होगी (When will Delhi Police Recruitment 2025 be released) एवं अन्य महत्वपूर्ण विवरण आगे इस लेख में पढ़ सकते हैं।

दिल्ली पुलिस भर्ती डेट 2025 (Delhi Police Recruitment Date 2025 in Hindi)

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जारी की जाने वाली दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Bhart 2025 in Hindi) नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। आप नीचे दी गई टेबल से  संभावित डीपी भर्ती डेट 2025 (DP Recruitment Date 2025) देख सकते हैं, इससे आपको एग्जाम की तैयारी की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

SSC डीपी भर्ती डेट 2025 ( SSC DP Recruitment Date 2025 in Hindi)

इवेंट

डेट

दिल्ली पुलिस भर्ती नोटिफिकेशन 2025

अपडेट किया जायेगा

दिल्ली पुलिस वैकेंसी एप्लीकेशन डेट 2025

अपडेट किया जायेगा

डीपी भर्ती एप्लीकेशन लास्ट डेट 2025

अपडेट किया जायेगा

दिल्ली पुलिस भर्ती एग्जाम डेट 2025

अपडेट किया जायेगा

DP पुलिस वेकेंसी एग्जाम डेट 2025

अपडेट किया जायेगा

DP पुलिस भर्ती रिजल्ट डेट 2025

अपडेट किया जायेगा

दिल्ली पुलिस भर्ती डिटेल्स 2025 (Delhi Police Recruitment Details 2025)

DP पुलिस वेकेंसी डिटेल जानने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ देखें:

दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 ऑफिशियल नोटिफिकेशन (जल्द जारी किया जायेगा)

यह भी पढ़ें: भारत में पुलिस रैंक

दिल्ली पुलिस भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (Delhi Police Recruitment Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

यदि आप दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको जानना ज़रूरी है, कि दिल्ली पुलिस के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या निर्धारित किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ऑफिशियल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया DP वेकेंसी डिटेल्स 2025 (DP Vacancy Details 2025 in Hindi) के साथ जारी किया जाएगा । केवल वे उम्मीदवार ही जो दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria of Delhi Police Recruitment 2025) को पूरा करते हैं, वे ही आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से आयु सीमा, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, फिजिकल क्राइटेरिया देख सकते हैं।

DP भर्ती एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (DP Recruitment Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

विवरण

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आयु सीमा

18 से 25 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाती है)

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

  • कॉन्स्टेबल: 12वीं पास
  • सब इंस्पेक्टर (SI): ग्रेजुएशन

फिजिकल क्राइटेरिया

  • कॉन्स्टेबल: अपडेट किया जायेगा
  • सब इंस्पेक्टर (SI): अपडेट किया जायेगा

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Recruitment Syllabus 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस पीडीएफ 2025 (Delhi Police Constable Bharti Syllabus PDF 2025) स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जायेगा। यदि आप परीक्षा की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती सिलेबस 2025 (Delhi Police Constable Bharti Syllabus 2025 in Hindi) जानना चाहिए।

डीपी वेकेंसी 2025 कांस्टेबल सिलेबस क्या है? (What is DP Vacancy 2025 Constable Syllabus in Hindi?)

सब्जेक्ट

सिलेबस

न्यूमेरिकल एबिलिटी

  • नम्बर सिस्टम्स
  • प्रॉब्लम्स रिलेटेड टू नम्बर
  • कम्प्यूटेशन ऑफ होल नम्बर
  • डेसिमल्स और फ्रैक्शन्स
  • रिलेशनशिप बिटवीन नम्बर
  • फंडामेंटल अरिथमेटिकल ऑपरेशन्स
  • परसेंटेजेस
  • रेशियो और प्रपोर्शन
  • एवरिजेस
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • मेन्सुरेशन
  • टाइम एंड डिस्टेन्स
  • रेशियो एंड टाइम
  • टाइम एंड वर्क

रीजनिंग

  • एनालॉजीज़
  • सिमिलैरिटीज़ एंड डिफरेन्सेस
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • स्पैशियल ओरिएन्टेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिक नम्बर सीरीज़
  • नॉन-वर्बल सीरीज़
  • ऑब्जरवेशन
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • अरिथमेटिकल रीज़निंग एंड फिगरल क्लासिफिकेशन
  • स्पैशियल विजुअलाइज़ेशन

जनरल नॉलेज / करंट अफेयर्स

  • इंडिया एंड इट्स नेबरिंग कंट्रीज़
  • कल्चर
  • इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
  • स्पोर्ट्स
  • जिओग्राफी
  • हिस्ट्री
  • साइंटिफिक रिसर्च
  • पॉलिटी

कंप्यूटर फंडामेंटल्स

  • एलिमेंट्स ऑफ वर्ड प्रोसेसिंग
  • एमएस एक्सेल
  • कम्युनिकेशन
  • इंटरनेट
  • डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू और वेब ब्राउज़र्स
  • यूआरएल
  • एचटीटीपी
  • एफटीपी
  • वेब साइट्स
  • ब्लॉग्स
  • वेब ब्राउज़िंग सॉफ्टवेयर
  • सर्च इंजिन्स
  • चैट
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • ई-बैंकिंग

यह भी देखें: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025

दिल्ली पुलिस भर्ती सब इंस्पेक्टर SI सिलेबस 2025 (Delhi Police Recruitment Sub Inspector SI Syllabus 2025 in Hindi)

दिल्ली पुलिस SI सिलेबस में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, और क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाते हैं। दिल्ली पुलिस एसआई के एग्जाम सीबीटी, यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में आयोजित किए जाते हैं। यदि उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए DP सब इंस्पेक्टर सिलेबस 2025 (DP Sub Inspector Syllabus 2025 in Hindi) को अच्छे से समझें। निम्नलखित टेबल से आप संभावित दिल्ली पुलिस भर्ती सब इंस्पेक्टर SI सिलेबस 2025 (Delhi Police Recruitment Sub Inspector SI Syllabus 2025 in Hindi) देख सकते हैं:

सब्जेक्ट

सिलेबस

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

  • एनालॉजी (Analogy)
  • सिमिलैरिटीज़ एंड डिफ़रेंसेज़
  • स्पेस विजुअलाइज़ेशन
  • स्पैशियल ओरिएन्टेशन
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • एनालिसिस
  • जजमेंट
  • डिसीजन मेकिंग
  • विजुअल मेमोरी
  • डिस्क्रिमिनेशन
  • ऑब्जरवेशन
  • रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स
  • अरिथमेटिकल रीज़निंग
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • अरिथमेटिक नम्बर सीरीज़
  • नॉन-वर्बल सीरीज़
  • कोडिंग एंड डिकोडिंग
  • स्टेटमेंट-कनक्लूज़न
  • सायलॉजिस्टिक रीज़निंग
  • सेमांटिक एनालॉजी
  • सिम्बोलिक/नम्बर एनालॉजी
  • फिगरल एनालॉजी
  • सेमांटिक क्लासिफिकेशन
  • सिम्बोलिक/नम्बर क्लासिफिकेशन
  • फिगरल क्लासिफिकेशन
  • सेमांटिक सीरीज़
  • नम्बर सीरीज़
  • फिगरल सीरीज़
  • वर्ड बिल्डिंग
  • न्यूमेरिकल ऑपरेशन्स
  • सिम्बोलिक ऑपरेशन्स
  • ट्रेंड्स
  • स्पेस ओरिएन्टेशन
  • वेन डायग्राम्स
  • इनफेरेंस ड्रॉ करना
  • पंच्ड होल / पैटर्न फोल्डिंग एंड अनफोल्डिंग
  • फिगरल पैटर्न फोल्डिंग एंड कम्प्लीशन
  • इंडेक्सिंग
  • एड्रेस मैचिंग
  • डेट एंड सिटी मैचिंग
  • सेंटर कोड्स / रोल नम्बर क्लासिफिकेशन
  • स्मॉल एंड कैपिटल लैटर्स/नम्बर कोडिंग एंड क्लासिफिकेशन
  • एम्बेडेड फिगर्स
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • सोशल इंटेलिजेंस

जनरल अवेयरनेस

  • करंट अफेयर्स
  • एनवायरनमेंट और उसका सोशल एप्लीकेशन
  • डे टू डे ऑब्जरवेशन
  • साइंटिफिक आस्पेक्ट्स
  • हिस्ट्री
  • कल्चर
  • जिओग्राफी
  • इकनॉमिक सीन
  • जनरल पॉलिटी
  • इंडियन कॉन्स्टीट्यूशन
  • साइंटिफिक रिसर्च
  • इंडिया एंड इट्स नेबरिंग कंट्रीज़

क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड

  • होल नम्बर की कम्प्यूटेशन
  • डेसिमल्स और फ्रैक्शन्स
  • नम्बर के बीच रिलेशनशिप
  • परसेंटेज
  • रेशियो एंड प्रपोर्शन
  • स्क्वायर रूट्स
  • एवरिजेस
  • इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • पार्टनरशिप बिज़नेस
  • मिक्सचर एंड एलीगेशन
  • टाइम एंड डिस्टेन्स
  • टाइम एंड वर्क
  • स्कूल एलजेब्रा की बेसिक आइडेंटिटीज
  • एलीमेंट्री सर्ड्स
  • लाइनियर इक्वेशन्स के ग्राफ्स
  • ट्रायंगल और उसके सेंटर्स
  • ट्रायंगल की कोंगruency और सिमिलैरिटी
  • सर्किल, कॉर्ड्स और टैन्जेंट्स
  • कॉमन टैन्जेंट्स टू टू या मोर सर्किल्स
  • क्वाड्रिलैटरल्स
  • रेगुलर पॉलिगॉन्स
  • राइट प्रिज़म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलिंडर
  • स्फीयर
  • हेमीस्फीयर
  • रेक्टैन्गुलर पैरालेलीपाइपेड
  • राइट पिरामिड (ट्रायंगल या स्क्वायर बेस)
  • ट्रिग्नोमेट्रिक रेशियो
  • डिग्री एंड रेडियन मेज़र्स
  • स्टैण्डर्ड आइडेंटिटीज
  • कम्प्लीमेंट्री एंगल्स
  • हाइट्स एंड डिस्टेन्स
  • हिस्टोग्राम
  • फ्रीक्वेंसी पोलिगॉन
  • बार डायग्राम
  • पाई चार्ट

इंग्लिश कॉम्प्रिहेन्शन

  • करेक्ट इंग्लिश को समझने की एबिलिटी
  • बेसिक कॉम्प्रिहेन्शन
  • राइटिंग स्किल

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेन्शन सिलेबस

  • Error Recognition
  • Filling in the Blanks (using verbs, prepositions, articles, etc.)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic Use of Words
  • Comprehension (Reading Passages and Questions)

दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 (Delhi Police Recruitment 2025 in Hindi) अपडेट के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

दिल्ली पुलिस का पेपर कैसे होता है?

दिल्ली पुलिस का एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित होता है।

दिल्ली पुलिस की सैलरी कितनी है?

  • एसआई: ₹35,400 से ₹1,12,400
  • हेडकांस्टेबल: ₹25,500 से ₹81,100
  • कांस्टेबल: ₹21,700 से ₹69,100

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

यदि आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है और 12वीं कक्षा पास है तो आप दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली पुलिस 2025 वैकेंसी कब आएगी?

दिल्ली पुलिस वैकेंसी नोटिफिकेशन 2025 अगस्त-सितम्बर में जारी किये जाने की उम्मीद है।

/articles/delhi-police-recruitment/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy