ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025 in Hindi)

Shanta Kumar

Updated On: November 12, 2025 07:50 AM

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025 in Hindi) SC, ST, BC, EBC, EBC केटेगरी के लिए उपलब्ध है। ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025) संबधित सभी जानकारी यहाँ देखें।

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025 in Hindi)

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025 in Hindi): ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा SC, ST, BC, EBC और अन्य माइनॉरिटी के लिए प्रदान की गई स्कॉलरशिप है। इस स्कॉलरशिप में पोस्ट मेट्रिक में RTF/MTF, SW&TW डिपार्टमेंट मेगा DSC फ्री कोचिंग, अम्बेडकर ओवर्सी विद्या निधि स्कीम शामिल हैं। यह स्कॉलरशिप विभिन्न केटेगरी के छात्रों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। छात्र इस लेख में ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 (Jnanabhumi Scholarship 2025 in Hindi) में सभी स्कीम की जानकारी यहाँ देख सकते हैं।

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 स्कीम (Jnanabhumi Scholarship 2025 Schemes)

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप छात्रों को 3 केटेगरी में अलग-अलग स्कॉलरशिप प्रोग्राम प्रदान करता है जिसमें पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप, मेगा DSC फ्री कोचिंग, अम्बेडकर ओवर्सी विद्या निधि शामिल हैं। छात्र आगे इस लेख में इन स्कालरशिप की सभी जानकारी पढ़ सकते हैं।

पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप: यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम RTF/MTF केटेगरी में विभाजित है। यह स्कॉलरशिप SC, ST, BC, EBC (कापू के अलावा), कापू, माइनॉरिटी और PwD केटेगरी के उन छात्रों के लिए है जिन्होंने कक्षा 12वीं पास की है और हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं।

  • RTF- इस केटेगरी के अंदर सभी एलिजिबल छात्रों को पूरी फीस वापिस दी जाएगी तथा कॉलेज में उतनी फीस छात्र की तरफ से कॉलेज अकाउंट में पेमेंट की जाएगी।
  • MTF- इस केटेगरी के अंदर ITI छात्रों के लिए 10,000 रुपए, पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए 15,000 रुपए और 20,000 रुपए दूसरी डिग्री या इससे ऊपर के कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की माता के अकाउंट में हर साल प्रदान की जाएगी।

SW&TW डिपार्टमेंट मेगा DSC फ्री कोचिंग: इस स्कीम में आंध्र प्रदेश सरकार सोशल वेलफेयर और ट्राइबल वेलफेयर डिपार्टमेंट की सहायता से DSC एग्जाम के लिए SC और ST केटेगरी के छात्रों के लिए फ्री में रेसिडेंशिअल कोचिंग प्रदान करता है।

अम्बेडकर ओवर्सी विद्या निधि: आंध्र प्रदेश सरकार ने यह स्कॉलरशिप स्कीम SC, ST, BC, EBC, माइनॉरिटी, EBC (कापू छात्र सहित) केटेगरी के छात्रों को अब्रॉड में प्रोफ़ेशनल और ऐकडेमिक कोर्स पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु लांच की है।

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 एलिजिबिलिटी (Jnanabhumi Scholarship 2025 Eligibility in Hindi)

छात्र पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप, मेगा DSC फ्री कोचिंग, अम्बेडकर ओवर्सी विद्या निधि स्कीम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे देख सकते हैं:

पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप:

वे सभी छात्र जो पॉलिटेक्निक, ITI और डिग्री व उससे ऊपर के कोर्स सरकारी / सहायता प्राप्त / निजी कॉलेजों में पढ़ रहे हैं, जो स्टेट यूनिवर्सिटी/ बोर्डों से संबद्ध हैं।

डे-स्कॉलर छात्र, कॉलेज अटैच्ड होस्टल्स (CAH) और डिपार्टमेंट अटैच्ड होस्टल्स (DAH) में रहने वाले छात्र।

स्कॉलरशिप जारी करने के लिए 75% कुल उपस्थिति अनिवार्य है।

परिवार की कुल वार्षिक आय ₹2.50 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

परिवार की कुल भूमि निम्न प्रकार से होनी चाहिए:

  • 10.00 एकड़ से कम सिंचित (wet) भूमि, या
  • 25.00 एकड़ से कम असिंचित (dry) भूमि, या
  • दोनों मिलाकर 25.00 एकड़ से कम।

परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी / पेंशनर नहीं होना चाहिए।
(सफाई कर्मचारी श्रेणी के लोग चाहे किसी भी वेतन / भर्ती पर हों, पात्र रहेंगे। इनके अभिभावकों का प्रमाणन सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।)

परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
(टैक्सियाँ / ट्रैक्टर / ऑटो रिक्शा को छोड़कर)

नगरीय क्षेत्र में परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए या निर्मित क्षेत्र 1500 वर्ग फुट से कम होना चाहिए।
परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता (Income Tax Payee) नहीं होना चाहिए।

SW&TW डिपार्टमेंट मेगा DSC फ्री कोचिंग:

  • आवेदक आंध्र प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय से संबंधित होना चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक कुल आय ₹2.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए पात्र होना चाहिए।
  • परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए, या शहरी क्षेत्रों में आवासीय/व्यावसायिक निर्मित क्षेत्र 1500 वर्ग फुट से कम होना चाहिए।
  • आवेदक केवल सेकेंडरी ग्रेड टीचर (SGT) या स्कूल असिस्टेंट (SA) पदों के लिए आवेदन कर रहा हो।

परिवार की भूमि संबंधी सीमा:

  • सिंचित (wet) भूमि 10 एकड़ से कम होनी चाहिए, या
  • असिंचित (dry) भूमि 25 एकड़ से कम होनी चाहिए, या
  • दोनों मिलाकर कुल भूमि 25 एकड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अम्बेडकर ओवर्सी विद्या निधि:
  • उम्मीदवार आंध्र प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अधिसूचना प्रकाशित होने की तिथि के अनुसार उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹8.00 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक ही उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र होगा।

जो उम्मीदवार पहले ही राज्य सरकार या भारत सरकार की ऐसी ही किसी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त कर चुके हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 के लिए कौन से छात्र एलिजिबल नहीं हैं?

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 के लिए निम्नलिखित छात्र एलिजिबल नहीं हैं:

  • Distance Education / Correspondence से पढ़ने वाले छात्र
  • Private / Deemed Universities में पढ़ने वाले छात्र (कुछ योजनाओं में)
  • Management / Spot Quota से प्रवेश लेने वाले छात्र
  • जिनके परिवार में सरकारी कर्मचारी /ित करदाता (Income Tax Payer) हो (कुछ योजनाओं में नियम लागू)

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 के लिए हर साल रिन्यू करना ज़रूरी है?

हाँ, नए एकेडेमिक सेशन के लिए ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप के लिए हर साल रिन्यू करना ज़रूरी है।

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 के लिए इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट क्या हैं ?

ज्ञानभूमि स्कॉलरशिप 2025 लिए इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड / कास्ट और इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक (Account Aadhar Seeding होना चाहिए)
  • कॉलेज एडमिशन/बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

/articles/jnanabhumi-scholarship/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy