एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 (MP CPCT Exam 2025 in Hindi): तारीखें, एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट चेक करें

Amita Bajpai

Updated On: February 27, 2025 02:38 PM

एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 (MP CPCT Exam 2025) 15 और 16 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट संबधित जानकारी के लिए नीचे दिया गया पूरा लेख पढ़ें।

एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 (MP CPCT Exam 2025 in Hindi)

एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 (MP CPCT Exam 2025 in Hindi): सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार के लिए मध्य प्रदेश एजेंसी एक स्वायत्त समाज है जो मध्य प्रदेश सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक हिस्सा है। मध्य प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में सभी पदों के लिए सीपीसीटी परीक्षा को मान्यता दी है जिसमें टाइपिंग स्किल और कंप्यूटर का ज्ञान बेसिक आवश्यकता है। यदि आप मध्य प्रदेश राज्य में ऐसे सरकारी पदों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सीपीसीटी परीक्षा 2025 (CPCT Exam 2025) में उपस्थित होना होगा।

इस लेख में, आप एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 (MP CPCT Exam 2025) की सभी डिटेल्स जैसे- एग्जाम डेट, सीपीसीटी हिंदी टाइपिंग टेस्ट, सीपीसीटी एडमिट कार्ड और सीपीसीटी परिणाम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

सीपीसीटी एग्जाम डेट 2025 (CPCT Exam Date 2025)

एमपी सीपीसीटी एग्जाम डेट 2025 (CPCT Exam Date 2025) संबंधित विभाग द्वारा जारी किया गया है। सीपीसीटी एग्जाम डेट (CPCT Exam Date) के साथ ही आवेदन पत्र तारीखें भी जारी कर दी गयी है। सीपीसीटी परीक्षा 2025 (MP CPCT Exam 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है:

आयोजन तारीखें
आवेदन प्रारंभ तारीख 10 फरवरी, 2025
आवेदन अंतिम तारीख 24 फरवरी 2025
सीपीसीटी एग्जाम डेट 2025 15 मार्च 2025 और 16 मार्च 2025
सीपीसीटी परिणाम सूचित किया जायेगा

एमपी सीपीसीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP CPCT Application Form 2025)

एमपी सीपीसीटी परीक्षा 2025 (MP CPCT exam 2025) के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा:

  • आपको CPCT परीक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • मुख्य पृष्ठ पर आपको एक लिंक मिलेगा - यहां रजिस्टर करें, उस पर क्लिक करें।
  • एक बार जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो एमपी सीपीसीटी 2025 रजिस्ट्रेशन/ एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी डिटेल्स भरना होगा जैसे कि पूरा नाम, पिता का नाम, क्लास 10 रोल नंबर, क्लास 12 रोल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्म तिथि आदि।.
  • एक बार जब आप एमपी सीपीसीटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जाते हैं, तो आपको एमपी सीपीसीटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP CPCT Application Form 2025) पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • सीपीसीटी में एप्लीकेशन फॉर्म, आपको अन्य डिटेल्स भरना होगा।
  • अंतिम स्टेप एमपी सीपीसीटी 2025 आवेदन शुल्क भुगतान करना है।

एमपी सीपीसीटी आवेदन शुल्क 2025 (MP CPCT Application Fee 2025 in Hindi)

एमपी सीपीसीटी आवेदन शुल्क 2025 (CPCT Application Fee 2025) सभी श्रेणियों के लिए समान है। सीपीसीटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 660 रुपये है जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण रसीद का प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: 12वीं कक्षा में कंप्यूटर के साथ पीसीएम के बाद करियर स्कोप

एमपी सीपीसीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 (MP CPCT Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

यदि आप सीपीसीटी परीक्षा 2025 (CPCT Exam 2025) में बैठने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पात्रता से परिचित होना चाहिए। एमपी सीपीसीटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (MP CPCT Eligibility Criteria 2025 in Hindi) इस प्रकार है:

एमपी सीपीसीटी शैक्षिक योग्यता (MP CPCT Educational Qualification)

  • आपने देश में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष पूरा किया होगा।
  • यदि आपने एसएससी परीक्षा के बाद डिप्लोमा कोर्स पूरा किया है तो आप सीपीसीटी परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

एमपी सीपीसीटी आयु मानदंड (MP CPCT Age Criteria)

  • सीपीसीटी परीक्षा के लिए निचली आयु सीमा एडमिशन के समय 18 वर्ष है।
  • संबंधित परीक्षा के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

एमपी सीपीसीटी एग्जाम पैटर्न 2025 (MP CPCT Exam Pattern 2025 in Hindi)

  • एमपी सीपीसीटी एग्जाम पैटर्न 2025 (MP CPCT Exam Pattern 2025 in Hindi) का उल्लेख नीचे किया गया है:
  • एमपी सीपीसीटी परीक्षा में दो खंड होते हैं। पहला सेक्शन बहुविकल्पीय प्रश्नों का है जिसमें 75 प्रश्न हैं।
  • एमपी सीपीसीटी परीक्षा का दूसरा सेक्शन टाइपिंग स्किल असेसमेंट- अंग्रेजी टाइपिंग टेस्ट और हिंदी टाइपिंग टेस्ट है।
  • सीपीसीटी परीक्षा 2025 (CPCT Exam 2025) में सभी MCQ में एक सही विकल्प के साथ चार विकल्प होंगे।
  • प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध होंगे।
  • सीपीसीटी टाइपिंग टेस्ट एक पैसेज होगा जिसमें संभावित कीस्ट्रोक्स शामिल होंगे।

एमपी सीपीसीटी परीक्षा सिलेबस 2025 (MP CPCT Exam Syllabus 2025 in Hindi)

एमपीसीटी परीक्षा सिलेबस 2025 (MP CPCT Exam Syllabus 2025 in Hindi) में प्रमुख रूप से सात विषय या टॉपिक शामिल हैं। वे इस प्रकार हैं:

  • जनरल अवेयरनेस (General Awareness)
  • समझबूझ कर पढ़ना (Reading Comprehension)
  • बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान (Knowledge of Basic Computer Operations)
  • कीबोर्ड स्किल (Keyboard Skills)
  • कंप्यूटर सिस्टम से परिचित (Familiarity with computer systems)
  • सामान्य आईटी स्किल में प्रवीणता (Proficiency in general IT skills)
  • मैथमेटिकल और रीजनिंग एप्टीट्यूट (Mathematical & Reasoning Aptitude)

एमपी सीपीसीटी एडमिट कार्ड 2025 (MP CPCT Admit Card 2025 in Hindi)

  • एमपी सीपीसीटी एडमिट कार्ड 2025 (MP CPCT Admit Card 2025) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है:
  • सीपीसीटी एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करना होगा।
  • सीपीसीटी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

एमपी सीपीसीटी हिंदी टाइपिंग टेस्ट 2025 (MP CPCT Hindi Typing Test 2025)

पैटर्न से परिचित होने के लिए सीपीसीटी हिंदी टाइपिंग टेस्ट पांच मिनट के लिए होगी। एमपी सीपीसीटी 2025 हिंदी टाइपिंग शुरू करने से पहले टेस्ट सुनिश्चित करें कि आपने भाषा इनपुट को भाषा बार से हिंदी भाषा बार में बदल दिया है। अधिक जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

एमपी सीपीसीटी रिजल्ट 2025 (MP CPCT Result 2025)

एमपी सीपीसीटी रिजल्ट 2025 (MP CPCT Result 2025) ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आप लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके अपना सीपीसीटी रिजल्ट देख सकेंगे। एमपी सीपीसीटी परिणाम/स्कोरकार्ड CPCT परीक्षा के तारीख से दो साल के लिए वैध है।

संबधित अन्य लेख पढ़ें-

कंप्यूटर कोर्स लिस्ट बेस्ट कंप्यूटर कोर्स
बीकॉम जनरल वर्सेस बीकॉम कंप्यूटर एमएससी कंप्यूटर साइंस के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन

एमपी सीपीसीटी स्कोर कार्ड 2025 (MP CPCT Score Card 2025)

एमपी सीपीसीटी स्कोर कार्ड 2025 उन स्किल का डिटेल्स प्रदान करेगा जिसमें आप योग्य हैं या नहीं। सीपीसीटी स्कोरकार्ड को समझने के लिए विभिन्न कारकों को ध्यान में रखा जाता है। सीपीसीटी परीक्षा में तीन मुख्य दक्षताएं होती हैं:

  • कंप्यूटर प्रवीणता
  • हिंदी टाइपिंग
  • अंग्रेजी टाइपिंग

सीपीसीटी स्कोरकार्ड में तीनों के स्कोर व्यक्तिगत रूप से प्रदर्शित होंगे।

गुड लक!

अधिक सीपीसीटी अपडेट के लिए collegedekho पर बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

एमपी सीपीसीटी 2025 का फुल फॉर्म क्या है?

एमपी सीपीसीटी 2025 का फुल फॉर्म मध्य प्रदेश कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा (Madhya Pradesh Computer Proficiency Certification Test) है।

सीपीसीटी क्या है?

सरकारी नौकरियों के इच्छुक उम्मीदवारों की कंप्यूटर दक्षता और टाइपिंग कौशल का आकलन करने के लिए राज्य में कंप्यूटर दक्षता और प्रमाणन परीक्षा (सीपीसीटी) शुरू की गई है।

एमपी सीपीसीटी एप्लीकेशन फीस 2025 क्या है?

एमपी सीपीसीटी एप्लीकेशन फीस 2025 सभी श्रेणियों के लिए समान है। सीपीसीटी परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 660 रुपये है जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।

एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 डेट क्या है?

एमपी सीपीसीटी एग्जाम 2025 15 मार्च 2025 और 16 मार्च 2025 को आयोजित किय जायेंगे।

सीपीसीटी में टाइपिंग स्पीड कितनी होनी चाहिए?

सीपीसीटी में टाइपिंग टेस्ट के लिए सीपीसीटी न्यूनतम योग्यता स्कोर अंग्रेजी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी के लिए 20 शब्द प्रति मिनट है।

सीपीसीटी एग्जाम 2025 के लिए क्या आयु सीमा है?

सीपीसीटी एग्जाम 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, इसमें कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

सीपीसीटी का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

इसमें कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है तथा अभ्यर्थी अपने अंक सुधारने के लिए कई बार परीक्षा दे सकते हैं।

View More
/articles/mp-cpct-exam-dates-application-form-admit-card-result/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy