उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 क्लास 12 (Uttarakhand State Open School Result 2025 Class 12th in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: September 17, 2025 03:40 PM

: UOSB द्वारा उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 (Uttarakhand State Open School Class 12th result 2025 in Hindi) uosb.org पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस लेख में विद्यार्थी सेकेंडरी उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 (Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025 in Hindi)

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल  रिजल्ट 2025 क्लास 12 (Uttarakhand State Open School Result 2025 Class 12th in Hindi): जो विद्यार्थी उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं एग्जाम 2025 (Uttarakhand State Open School Class 12th Exam 2025 in Hindi) को अक्टूबर में देने जा रहे हैं, उनका रिजल्ट उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल के www.uosb.org ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा। उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 ( Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025 in Hindi) ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रूप में जारी होता है, जहां से विद्यार्थी परीक्षा के रिजल्ट आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट परीक्षा के लगभग 1 से 2 महीने बाद उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल UOSB द्वारा जारी किया जाता है। उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 ( Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025 in Hindi) उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल का एग्जाम वर्ष में 2 बार आयोजित होता हैं, पहला सेशन में मुख्य बोर्ड एग्जाम लिया जाता हैं जो अप्रैल-मई में होता हैं तथा दूसरे सेशन में सप्लेमेंटरी एग्जाम होता है उन विद्यार्थियों के लिए जो अपने मार्क्स इम्प्रूव करना चाहते हैं इनका एग्जाम अक्टूबर में लिया जाता हैं। उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं  रिजल्ट2025 (Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025 in Hindi) , रिजल्ट कहां से डाउनलोड करें, रिजल्ट देखने का आसान तरीका और रिजल्ट डेट आदि इस लेख में नीचे पढ़ें।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं डेट 2025 (Uttarakhand State Open School 10th Result Date 2025 in Hindi)

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं के एग्जाम प्रति वर्ष दो सेशन में आयोजित किए जाते हैं: पहला सेशन अप्रैल-मई में मुख्य बोर्ड एग्जाम तथा दूसरे सेशन अक्टूबर के दौरान सप्लेमेंटरी एग्जाम होता हैं। जो विद्यार्थी उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास की एग्जाम 2025 (Uttarakhand State Open School 12th Class Exam 2025) देने जा रहे हैं, वे UOSB 12वीं रिजल्ट डेट अक्टूबर 2025 ( UOSB 12th Result Date October 2025 in Hindi) नीचे दी गई टेबल से पढ़ सकते हैं।

UOSB क्लास 12वीं रिजल्ट डेट 2025 ( UOSB Class 12th Result Date 2025 in Hindi)

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास के सप्लेमेंटरी एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों के लिए निम्नलिआखित टेबल में अक्टूबर सेशन रिजल्ट डेट 2025 दी गई है:

इवेंट

डेट

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं एडमिट कार्ड डेट 2025

सितम्बर 2025

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12th एग्जाम डेट 2025

अक्टूबर 2025

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025

नवंबर-दिसंबर 2025

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?(How to Check Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025 in Hindi?) विद्यार्थि उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं रिजल्ट 2025 ( Uttarakhand State Open School Class 12th Result 2025) निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके UOSB ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in से चेक कर सकते हैं।

UOSB क्लास 12th रिजल्ट कैसे चेक करें 2025 (How to Check UOSB Class 12th Result 2025 in Hindi): स्टेप बाय स्टेप जानें

  • उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल के ऑफिशियल वेबसाइट www.uosb.org पर जाएं।
  • होमपेज पर सेटुडेंट सेक्शन में जाए।
  • यहाँ पर एग्जाम रिजल्ट वाले ऑप्शन चुनें।
  • आवश्यक इंफोर्मेशन जैसे स्कूल/संस्थान का नाम और कोड, अकादमिक वर्ष , क्लास 12th एग्जाम , एनरोलमेंट नंबर फिल करें और "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
  • 12वीं क्लास के उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर शो होगा।
  • इसे डाउनलोड करें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए  आप Ctrl+P करके प्रिंटआउट ले सकते हैं।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास रिजल्ट 2025 ( Uttarakhand State Open School 12th Class Result 2025) UOSB उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल विद्यार्थियों को डिस्टेंस रूप में अपनी पढ़ाई जारी रखने का मौका देता हैं और इसकी डिग्री की मान्यता रेगुलर के समान रहती है। उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल क्लास 12वीं मार्कशीट 2025 (Uttarakhand State Open School Class 12th Mark Sheet 2025) किसी नियमित बोर्ड की तरह ही विद्यार्थियों को सीनियर सेकेंडरी के बराबर डिग्री प्रदान करता है। विद्यार्थी ये बात ध्यान रखें कि रिजल्ट में यदि कोई भी जानकारी गलत होती है तो इससे आगे एडमिशन तथा एग्जाम में बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं। इसलिए, विद्यार्थी नीचे दी गई जानकारी में उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल सेकेंडरी रिजल्ट 2025 (Uttarakhand State Open School Secondary Result 2025 in Hindi) में उल्लिखित विवरण पहले ही ध्यान से पढ़ लें।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास रिजल्ट में उल्लिखित विवरण 2025 (Details Mentioned in Uttarakhand State Open School 12th Class Result 2025 in Hindi)

1.विद्यार्थी का नाम

2.रोल नंबर

3.एनरोलमेंट नंबर

4.संस्थान का नाम और कोड

5.एग्जाम का नाम

6.डेट ऑफ बर्थ

7.क्लास

8.स्ट्रीम

9.सब्जेक्ट के नाम

10.सब्जेक्ट में प्राप्त मार्क्स

11.कुल प्राप्त मार्क्स

12.ग्रेड या प्रतिशत

13.रिजल्ट का स्टेट्स (पास या फेल)

14.एग्जाम वर्ष

15.सिग्नेचर और मोहर

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास मुख्य बोर्ड एग्जाम 2025 कब आयोजित होता हैं?

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास मुख्य बोर्ड एग्जाम 2025 अप्रैल-मई, 2025 के दौरान आयोजित किये जाते हैं।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास अक्टूबर सेशन रिजल्ट 2025 कब तक आएगा?

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास अक्टूबर सेशन रिजल्ट 2025 नवम्बर-दिसम्बर तक संभावित रूप से जारी किया जाएगा।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास रिजल्ट 2025 कहाँ से चेक करें?

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास रिजल्ट 2025 uosb.org ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें।

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास सप्लेमेंटरी एग्जाम 2025 कब होगा?

उत्तराखंड स्टेट ओपन स्कूल 12वीं क्लास सप्लेमेंटरी एग्जाम 2025 अक्टूबर में आयोजित किये जायेंगे।

/articles/uttarakhand-state-open-school-result-class-12th/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy