अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi): एप्लीकेशन प्रोसेस, फीस, एग्जाम डेट

Soniya Gupta

Updated On: June 27, 2025 12:30 PM

अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) CEE परीक्षा 30 जून से शुरू होंगे। अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) की पूरी जानकारी जैसे एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, फीस, डॉक्यूमेंट्स लिस्ट, एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड की अपडेट्स इस लेख में देखें।

अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi)

अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi): इंडियन आर्मी (DGR) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस द्वारा अग्निवीर रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। भर्ती की सूचना आधिकारिक रूप से भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून 2025 से 10 जुलाई तक होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। भारत सरकार की डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा इंडियन आर्मी में युवाओं को थल सेना, नेवी और वायु सेना में नौकरी का अवसर प्रदान करने के लिए अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) आयोजित करती है। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख से अग्निवीर वेकेंसी 2025 (Agniveer Vacancy 2025 in Hindi) के लिए एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस, फीस आदि के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त करें।

अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) PDF डाउनलोड करें

अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) नोटिफिकेशन मार्च 2025 में जारी की गयी थी। अग्निवीर भर्ती 2025 की सभी जानकारी अग्निवीर भर्ती 2025 पीडीएफ में दी जाती है। अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) पीडीएफ ऑफिसियल ववेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप अग्निवीर भर्ती पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकते है।
अग्निवीर भर्ती 2025 पीडीएफ डाउनलोड

अग्निवीर भर्ती 2025 डेट (Agniveer Bharti 2025 Date in Hindi)

इंडियन आर्मी में सिलेक्शन के लिए अग्निवीर के एंट्रेंस एग्जाम जल्द ही शुरू होने वाले हैं। अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 (Agniveer Army Bharti 2025) एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड 16 जून 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल से अग्निवीर वेकेंसी 2025 (Agniveer वेकेंसी 2025) के सभी इवेंट्स की डेट देख सकते हैं। अग्निवीर भर्ती 2025 एग्जाम डेट (Agniveer Recruitment 2025 Exam Date), रिजल्ट डेट आदि देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

अग्निवीर आर्मी भर्ती 2025 (Agniveer Army Bharti 2025 in Hindi) डेट

इवेंट

डेट

रजिस्ट्रेशन डेट

12 मार्च 2025

एप्लीकेशन लास्ट डेट

25 अप्रैल 2025

फीस पेमेंट लास्ट डेट

25 अप्रैल 2025

एडमिट कार्ड डेट

16 जून 2025

एग्जाम डेट

30 जून से 10 जुलाई 2025

अग्निवीर भर्ती प्रोसेस 2025 (Agniveer Recruitment Proses 2025 in Hindi)

अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रोसेस (Agniveer Recruitment Process 2025) में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद भर्ती प्रक्रिया के दो चरण होते हैं: कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट यानी (सीईई) जिसमें उम्मीदवारों से विभिन्न सब्जेक्ट्स जैसे जनरल नॉलेज, साइंस और मैथ्स आदि से सवाल पूछे जाते हैं। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को क्वालीफाई करने के बाद छात्रों को एक फिजिकल टेस्ट पास करना होगा जिसमें परीक्षार्थियों को लंबाई, वजन, सीने की चौड़ाई जैसे क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। नीचे दिए गए लेख में इच्छुक उम्मीदवार अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) एप्लीकेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप देख सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती 2025 एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है? (What is Agniveer Recruitment 2025 Application Process in Hindi)

स्टेप नंबर

प्रक्रिया का नाम

विवरण

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें।

नया पंजीकरण करें (यदि नया हैं)

जेसीओ/औअर अप्प्लाई/लॉगिन बटन पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरकर नया रजिस्ट्रेशन करें।

लॉगिन करें

रजिस्ट्रेशन के बाद अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर वेबसाइट में लॉगिन करें।

आवेदन फॉर्म भरें

पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एड्रेस, आधार कार्ड आदि जानकारी भरें।

पोस्ट का चयन करें

जिस Agniveer पोस्ट (जैसे जीडी, टेक्निकल, क्लर्क /एसकेटी, ट्रेड्समेन आदि) के लिए आवेदन करना है, उसे सिलेक्ट करें।

डॉकयुमेंट्स अपलोड करें

10वीं/12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र आदि स्कैन कर के अपलोड करें।

एप्लीकेशन फॉर्म फीस जमा करें

आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड /यूपीआई/नेट बैंकिंग आदि) से भुगतान करें।

आवेदन फॉर्म सबमिट करें

पूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को एक बार सही से चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसका एक प्रिंटआउट ले कर रखें।

अग्निवीर भर्ती एप्लीकेशन फीस 2025 (Agniveer Recruitment Application Fee 2025 in Hindi)

भर्ती प्रोसेस के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट 12 मार्च से 25 अप्रैल थी। उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि अग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन फीस 2025 (Agniveer Recruitment Registration Fees 2025) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से किया जाता है। निम्नलिखित टेबल में अग्निवीर सीईई 2025 (Agniveer CEE 2025) फीस कैटेगरी वाइज बताई गई है:

अग्निवीर सीईई एप्लीकेशन फीस 2025 (Agniveer CEE Application Fees 2025)

कैटेगरी

फीस

जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्लूएस

250 रुपये

अग्निवीर भर्ती एलिजिबिलिटी 2025 (Agniveer bharti eligibility 2025 in Hindi)

अग्निवीर भर्ती 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी है कि वे सभी पोस्ट के लिए निर्धारित एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एज लिमिट और फिजिकल एलिजिबिलिटी को अच्छे से समझें। प्रत्येक पोस्ट के लिए एलिजिबिलिटी विभिन्न हो सकती हैं, जैसे अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (10वीं और 8वीं पास) तथा महिला अग्निवीर (WPM) के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया सेट किए जाते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दी गई टेबल से अग्निवीर भर्ती एलिजिबिलिटी पीडीएफ (Agniveer Bharti Eligibility PDF in Hindi) जानें।

अग्निवीर स्कीम के लिए कौन एलिजिबल है? (Who is eligible for Agniveer scheme in Hindi?)

पद का नाम

ऐज लिमिट

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

अन्य आवश्यकताएं

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)

17.5 – 21

कक्षा 10वीं पास (कम से कम 45% अंकों के साथ)

प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अनिवार्य

अग्निवीर टेक्निकल

17.5 – 21

कक्षा 12वीं (PCM + English) 50% कुल, 40% हर विषय

आईटीआई डिप्लोमा भी मान्य

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल

17.5 – 21

कक्षा 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) 60% कुल, 50% हर विषय

इंग्लिश और मैथ्स /अकाउंट्स अनिवार्य

अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं पास)

17.5 – 21

कक्षा 10वीं पास

हर विषय में 33% अनिवार्य

अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं पास)

17.5 – 21

कक्षा 8वीं पास

हर विषय में 33% अनिवार्य

अग्निवीर डॉक्युमेंट्स लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड (Agniveer Documents List pdf download In Hindi)

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की पूरी लिस्ट जानना जरूरी है, जिससे उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय यदि कोई जानकारी या डॉक्यूमेंट नहीं दिया जाए तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। यहां दी गई लिस्ट में हमने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को शामिल किया है जिनकी परीक्षार्थियों को अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Recruitment 2025 in Hindi) रजिस्ट्रेशन करते समय आवश्यकता होगी।

अग्निवीर भर्ती डॉक्युमेंट्स लिस्ट 2025 (Agniveer Bharti Documents List 2025 in Hindi)

  • मैट्रिक सर्टिफिकेट
  • कैंडिडेट का नाम
  • फादर नेम
  • मदर नेम
  • डेट ऑफ बर्थ
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर
  • वैलिड ईमेल आईडी
  • वैलिड मोबाइल नंबर
  • डोमिसाइल डीटेल्स
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर की फोटो
  • हायर एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

अग्निवीर 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

इस वर्ष की होने वाली अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए CEE परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से 16 जून को जारी कर दिया गया है।

2025 में आर्मी अग्निवीर का पेपर कब होगा?

वर्ष 2025 में अग्निवीर आर्मी की लिखित परीक्षा यानि (CEE) 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी।

अग्निवीर विकेंसी 2025 के लिए कौन एलिजिबल है?

जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर भर्ती 2025 कब होगी?

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन विंडो 12 मार्च से 25 अप्रैल तक खोली गई थी। जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उनकी लिखित परीक्षा जून में आयोजित होगी।

/articles/agniveer-bharti/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy