अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in HIndi) पीडीएफ डाउनलोड लिंक

Amita Bajpai

Updated On: November 21, 2025 12:12 PM

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in HIndi) पीडीएफ डाउनलोड करें। यहां से जानें ऐज लिमिट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, फिजिकल फिटनेस और टेस्ट डिटेल्स पोस्ट वाइज।

logo
अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in HIndi) पीडीएफ डाउनलोड लिंक

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 in HIndi) आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाता है, जिसमें परीक्षा आयोग द्वारा भर्ती के लिए सभी ज़रूरी क्राइटेरिया के बारे में डिटेल में जानकारी दी जाती है। अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 in Hindi) उम्मीदवारों को अग्निवीर आर्मी के लिए आयु सीमा, कैंडिडेट की फिज़िकल एलिजिबिलिटी, एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बताती है। रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू होने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है। उम्मीदवार अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in Hindi) जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 पीडीएफ (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in Hindi)

यदि आप इंडियन आर्मी में देश की सेवा करने का अवसर पाना चाहते हैं, तो आपको अग्निवीर भर्ती 2026 प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए, जिसके लिए उम्मीदवारों को अग्निवीर वेकेंसी 2026 क्वालिफिकेशन (Agniveer Vacancy 2026 Qualification) को पूरा करना होगा। अग्निवीर भर्ती एलिजिबिलिटी 2026 (Agniveer Recruitment Eligibility 2026) के लिए कुछ क्राइटेरिया निर्धारित किए गए हैं, जो पोस्ट और रीजन के अनुसार अलग-अलग होते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऐज लिमिट, हाइट, वज़न, एजुकेशन क्वालिफिकेशन जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। नीचे पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है।

ये भी पढ़ें-

अग्निवीर भर्ती 2026 अग्निवीर भर्ती सिलेबस 2026

अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या हैं? (What are the education qualifications for Agniveer Army Recruitment 2026 in Hindi?)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर भर्ती 2026 एजुकेशन क्वालिफिकेशन (Agniveer Recruitment 2026 Education Qualification) पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। नीचे स्क्रॉल करके उम्मीदवार अग्निवीर आर्मी वेकेंसी 2026 (Agniveer Army Vacancy 2026) के लिए ज़रूरी क्वालिफिकेशन देख सकते हैं:

पोस्ट का नाम

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

आयु सीमा

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (ऑल आर्म्स)

कक्षा 10वीं/मैट्रिक पास, मिनिमम 45% टोटल मार्क्स और सभी सब्जेक्ट में 33% मार्क्स अनिवार्य।

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर टेक्निकल (ऑल आर्म्स)

1: 10+2 (साइंस) - फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 50% टोटल मार्क्स और सभी सब्जेक्ट में 40% मार्क्स

2: 10+2 साइंस (पीसीएम + इंग्लिश) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से + 1 वर्ष का आईटीआई कोर्स

3: 10वीं पास + 50% कुल मार्क्स, इंग्लिश/मैथ्स/साइंस में 40% मार्क्स, + 2 वर्ष आईटीआई ट्रेनिंग या 2-3 वर्ष डिप्लोमा (पॉलिटेक्निक)

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल (ऑल आर्म्स)

10+2 (किसी भी स्ट्रीम - आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) में 60% कुल मार्क्स और सभी सब्जेक्ट में 50% मार्क्स

कक्षा 12वीं में इंग्लिश और मैथ्स / अकाउंट्स / बुक कीपिंग में 50% मार्क्स

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं पास) (ऑल आर्म्स)

कक्षा 10वीं पास

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं पास) (ऑल आर्म्स)

कक्षा 8वीं पास

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (वीमेन इन कॉर्प्स ऑफ मिलिट्री पुलिस)

कक्षा 10वीं/मैट्रिक पास, मिनिमम 45% कुल मार्क्स और सभी सब्जेक्ट में 33% मार्क्स अनिवार्य।

17½ - 21 वर्ष

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF in HIndi) पीडीएफ डाउनलोड लिंक

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

यहां से अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 पीडीएफ (Agniveer Eligibility Criteria 2026 PDF) डाउलोड कर सकते है।

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (अपडेट किया जाएगा)

अग्निवीर भर्ती फिजिकल एलिजिबिलिटी 2026 (Agniveer Bharti Physical Eligibility 2026 in Hindi)

अग्निवीर भर्ती 2026 के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा रीजन के अनुसार जारी की जाती है, जिसमें हाइट, चेस्ट और वजन जैसे क्राइटेरिया शामिल हैं। इच्छुक छात्र सभी कैटेगरी के लिए एलिजिबिलिटी नीचे दी गई लिस्ट में जानें।

अग्निवीर भर्ती फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Agniveer Recruitment Physical Eligibility Criteria 2026 in Hindi?) पोस्ट वाइज:

रीजन

राज्य

अग्निवीर जनरल ड्यूटी और ट्रेड्समैन

अग्निवीर टेक्निकल

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट / स्टोर कीपर टेक्निकल

छाती (से.मी.)

वज़न

वेस्टर्न हिमालयन रीजन

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हिल्स, उत्तराखंड (गढ़वाल व कुमाऊं)

163

163

162

77

हाइट और आयु के अनुसार

ईस्टर्न हिमालयन रीजन

सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, असम, हिल रीजन ऑफ वेस्ट बंगाल

160

157

160

77

हाइट और आयु के अनुसार

वेस्टर्न प्लेन्स रीजन

पंजाब, सभीियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, वेस्ट यूपी (मेरठ, आगरा डिवीजन)

170

170

162

77

हाइट और आयु के अनुसार

ईस्टर्न प्लेन्स रीजन

ईस्ट यूपी, बिहार, झारखंड, ओडिशा, वेस्ट बंगाल

169

169

162

77

हाइट और आयु के अनुसार

सेंट्रल रीजन

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा नगर हवेली, दमन और दीव

168

167

162

77

हाइट और आयु के अनुसार

साउदर्न रीजन

आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, गोवा, पुडुचेरी

166

165

162

77

हाइट और आयु के अनुसार

अग्निवीर आर्मी फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी 2026 (Agniveer Army Physical Test Eligibility 2026 in HIndi)

"परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को अग्निवीर फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी 2026 (Agniveer Physical Test Eligibility 2026) में रनिंग, पुल-अप लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, जैसे टेस्ट को क्वालीफाई होता है। इच्छुक परीक्षार्थी नीचे दी गई टेबल में फिजिकल टेस्ट की पूरी जानकारी जानें।

अग्निवीर फिजिकल टेस्ट एलिजिबिलिटी 2026 (Agniveer Physical Test Eligibility 2026 in HIndi)

पोस्ट का नाम

रनिंग

पुल अप

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

10

अग्निवीर टेक्निकल

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

10

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट / स्टोर कीपर टेक्निकल

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

10

अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

10

अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

10

महिला अग्निवीर (GD - Women Military Police)

1.6 किलोमीटर 7 मिनट 30 सेकेंड में

सिपाही फार्मा (Sepoy Pharma)

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट

1.6 किलोमीटर 5 मिनट में

जेसीओ रिलिजियस टीचर

1.6 किलोमीटर 8 मिनट में

ऐसे ही अग्निवीर भर्ती जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

अग्निवीर विकेंसी 2025 के लिए कौन एलिजिबल है?

जिन उम्मीदवारों ने 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अग्निवीर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कहां जारी होता है?

अग्निवीर भर्ती 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in/ पर पीडीएफ फॉर्म में जारी कर दिया गया है।

/articles/agniveer-eligibility-criteria/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy