बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026

Jaya verma

Updated On: January 21, 2026 07:57 PM

बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026) के लिए लगभग 10,800 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में अपेक्षित रिक्तियां, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और ज़रूरी डॉक्यूमेंट देखें।
बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026)

बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026): बिहार पुलिस विभाग ने बिहार चौकीदार के लिए कई वेकेंसी जारी की हैं। बिहार चौकीदार के लिए लगभग 10,800 पदों के लिए सूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म बिहार राज्य की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जारी किए जाएंगे। जो छात्र 10वीं पास हैं वह बिहार चौकीदार के लिए आवेदन करने में सक्षम हैं। बिहार के कई जिले जैसे पटना, नालंदा, बक्सर, दरभंगा आदि में चौकीदार की पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक होनी चाहिए। इस लेख में उम्मीदवार बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026) से जुड़ी महत्वपूर्ण सभी जानकारी देख सकते हैं।
यह भी देखें: बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026

बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026): हाइलाइट्स

बिहार चौकीदार वैकेंसी से सम्बंधित जानकारी नीचे दी गई टेबल में हाइलाइट्स के रूप में देखें।
विवरण जानकारी
बोर्ड का नाम बिहार पुलिस विभाग
पोस्ट का नाम बिहार पुलिस चौकीदार
टोटल पोस्ट लगभग 10,800
एप्लीकेशन जारी जल्द जारी किए जाएंगे
एप्लीकेशन फीस -

यह भी पढ़ें: MP ITI TO वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन देखें!

बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 (Bihar Chowkidar Vacancy 2026)

बिहार सरकार द्वारा 20,000 चौकीदार पदों पर पदोन्नति करने के बाद लगभग 10,800 वेकेंसी खाली हैं। जिनमें नियुक्ति के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जल्द ही जारी होगी। नीचे टेबल में उम्मीदवार जिला वाइज टेंटेटिव वेकेंसी देख सकते हैं।

जिला का नाम बिहार चौकीदार पद (अपेक्षित)
पटना 1279
भोजपुर 957
नालंदा 1026
कैमूर 736
बक्सर 582
रोहतास 916
मुजफ्फरपुर 1063
चम्पारण 1428
सीतामणी 1400
शिवहर 204
वैशाली 866
छपरा 1102
सिवान 943
गोपालगंज 721
दरभंगा 821
मधुबनी 1446
समस्तीपुर 999
सहरसा 538
मधेपुरा 611
पूर्णिया 905
कटिहार 855
अररिया 783
किशनगंज 709
भागलपुर 843
बांका 560
मुंगेर 480
बेगूसराय 896
जुमई 530
लखीसराय 349
गया 1026
शेखपुरा 256
औरंगाबाद 650
नवादा 636
अरवल 367
जहानाबाद 360
लगड़िया 528
टोटल 10800

बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for Bihar Chowkidar Vacancy 2026)

बिहार चौकीदार के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूर्ण करना होगा। बिहार चौकीदार के लिए अप्लाई करने हेतु उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। नीचे दी गई टेबल में बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for Bihar Chowkidar Vacancy 2026) देखें।
विवरण योग्यता
निवासी बिहार राज्य
शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास
आवेदक की आयु 18 से 37 वर्ष - जनरल (पुरुष)
18 से 40 वर्ष - जनरल (महिला)
18 से 40 वर्ष - ओबीसी/एससी/एसटी

यह भी देखें: JSSC झारखंड कक्षपाल वैकेंसी 2026

बिहार चौकीदार एप्लीकेशन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents for Bihar Chawkidar Application)

बिहार चौकीदार पद के लिए आवेदन फॉर्म फरवरी/मार्च 2026 में जारी किए जा सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। बिहार चौकीदार एप्लीकेशन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट (Important Documents for Bihar Chawkidar Application) की पूरी लिस्ट यहाँ देख सकते हैं।
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र - मार्कशीट या मेट्रिक सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • साइकिल चलने सम्बन्धी स्वयं घोषणा पत्र
  • स्वतंत्रता सैनानी आश्रित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अद्यतन आचरण प्रमाण पत्र
यह भी देखें: HP पटवारी रिक्रूटमेंट 2026

/articles/bihar-chowkidar-vacancy-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top