बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) जारी: एग्जाम, एडमिट कार्ड डेट देखें

Amita Bajpai

Updated On: September 09, 2025 03:02 PM

बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी कर दी गयी है। बिहार D.El.Ed एग्जाम 26 अगस्त से 27 सितम्बर 2025 तक 2 फेज में आयोजित किये जाएंगे। 

बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025-27 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025-27 in Hindi)

बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi): बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com  पर जारी कर दी गयी है। बिहार डी.एल.एड एग्जाम 2025 (Bihar D.El.Ed Exam 2025) 26 अगस्त से 27 सितम्बर 2025 तक 2 फेज में आयोजित किये जाएंगे। बिहार D.El.Ed एडमिट कार्ड 2025 (Bihar Deled Admit Card 2025) 21 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। इसमें वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है और वे शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। बिहार D.El.Ed 2025-26 (Bihar D.El.Ed 2025-26 in Hindi ) एग्जाम के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को बिहार के विभिन्न डी.एल.एड कॉलेजों और संस्थानों में एडमिशन मिलता है, जिससे वे आगे चलकर शिक्षक की नौकरी के योग्य बनते हैं। बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) जानने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, जो परीक्षा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi): हाइलाइट्स

निम्नलिआखित टेबल से आप बिहार डी.एल.एड एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) हाइलाइट्स देख सकते हैं।

जानकारी

विवरण

बोर्ड

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)

पाठ्यक्रम का नाम

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed)

कोर्स की अवधि

2 वर्ष

एंट्रेंस एग्जाम का नाम

बिहार डी.एल.एड ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (Bihar DElEd JET)

एग्जाम लेवल

स्टेट लेवल

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in

परीक्षा का तरीका

ऑफलाइन (OMR आधारित)

परीक्षा की अवधि

2 घंटे 30 मिनट

प्रश्नों की संख्या

120 प्रश्न

काउंसलिंग मोड

ऑनलाइन

यह भी देखें: डी एल एड एंट्रेंस एग्जाम 2025

बिहार डी.एल.एड एग्जाम 2025 (Bihar D.El.Ed Exam 2025 in Hindi) डेट

बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) का एग्जाम जून महीने में आयोजित किया जाना था। लेकिन किसी कारणवश एग्जाम बोर्ड ने बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi) बदल दी है। यदि उम्मीदवारों ने बिहार D.El.Ed के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो वे नीचे दी गई टेबल से एग्जाम डेट देख सकते हैं।

बिहार D.El.Ed एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025 in Hindi)

बिहार डी.एल.एड एग्जाम डेट 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Date 2025) नीचे दी गई टेबल में अपडेट की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट रहने के लिए इस पेज को देखते रहें।

आयोजन

इम्पोर्टेंट डेट

बिहार डी.एल.एड रजिस्ट्रेशन डेट 2025

10 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025

बिहार डी.एल.एड 2025 एडमिट कार्ड डेट

21 अगस्त 2025

बिहार डी.एल.एड 2025 एग्जाम डेट

26 अगस्त से 27 सितम्बर

बिहार डी.एल.एड 2025 एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस (Steps to Apply for Bihar DElEd 2025 in Hindi)

बिहार डी.एल.एड 2025 में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। सही तरीके से आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना किसी गलती के बिहार डी.एल.एड 2025 आवेदन पत्र (Bihar D.El.Ed 2025 Application Form) भर सकते हैं।

बिहार डी.एल.एड एग्जाम 2025 एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? (How to Fill Bihar D.El.Ed Exam 2025 Application Form in Hindi?)

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार बोर्ड डी.एल.एड की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर विज़िट करना होगा।

स्टेप 2: होमपेज पर जाकर "Apply Online for Bihar DElEd 2025" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर पंजीकरण करें।

स्टेप 4: पंजीकरण के बाद उम्मीदवार को एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।

स्टेप 5: लॉगिन करने के बाद आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, माता-पिता का नाम, आधार नंबर आदि) और शैक्षणिक विवरण (12वीं रोल नंबर, बोर्ड, प्राप्तांक आदि) ध्यान से भरें।

स्टेप 6: इसके बाद परीक्षा केंद्र का चयन करें और अपलोड सेक्शन में आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र) अपलोड करें।

स्टेप 7: अब आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग से ऑनलाइन मोड में करें।

स्टेप 8: फाइनल सबमिशन से पहले भरे गए आवेदन पत्र का प्रीव्यू देखें और सबमिट बटन दबाएं।

स्टेप 9: आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में एडमिट कार्ड डाउनलोड या काउंसलिंग के समय उपयोग किया जा सके।

ये भी चेक करें- बिहार डी.एल.एड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025

बिहार D.El.Ed एग्जाम फीस 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Fee 2025 in Hindi)

इस वर्ष सभी श्रेणियों के लिए बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए पंजीकरण शुल्क इस प्रकार है। बिहार D.El.Ed एग्जाम फीस 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Fee 2025 in Hindi) जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

बिहार D.El.Ed एग्जाम फीस 2025 (Bihar D.El.Ed Exam Fee 2025 in Hindi)

कैटेगरी

फीस

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, यूआर

₹ 960

एससी/एसटी, दिव्यांग

₹ 760

यह भी जानें:

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

बिहार d.el.ed एग्जाम 2025 कब शुरू होंगे?

बिहार d.el.ed एग्जाम 2025, 26 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुके है। 

बिहार d.el.ed एंट्रेंस एग्जाम 2025 की लास्ट डेट क्या है?

बिहार d.el.ed एंट्रेंस एग्जाम 2025 की लास्ट डेट 27 सितम्बर 2025 हैं। 

बिहार D.El.Ed एग्जाम 2025 की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

यदि उम्मीदवार बिहार D.El.Ed की फीस जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी से कैटेगरी वाइज फीस जानें। 

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, यूआर: ₹ 960
  • एससी/एसटी, दिव्यांग: ₹ 760

बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2025 कब है?

बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) एंट्रेंस टेस्ट की डेट एग्जाम बोर्ड द्वारा जारी कर दी गयी है। बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2025, 26 अगस्त से 27 सितम्बर 2025 तक आयोजित किये जाएंगे। 

/articles/bihar-deled-exam-date/

Related Questions

How is cosmetology : How is B. Sc Cosmetology in LPU

-AdminUpdated on October 15, 2025 12:03 AM
  • 27 Answers
Ruler, Student / Alumni

Lovely Professional University offer 3 years B.Sc Cosmetology course to provide students with a comprehensive understanding of beauty and wellness.The curriculum encompasses various aspects related to beauty like skin care, hair care, makeup, spa services etc also encourage to students participate in cultural activities.

READ MORE...

Placement in lpu m Pharmacy program in pharmaceutics

-Mehak SharmaUpdated on October 14, 2025 11:51 PM
  • 121 Answers
Ruler, Student / Alumni

Lovely Professional University offers robust placements opportunities, reflecting the university's strong industry connections and comprehensive support for students. Graduates have secured positions in renowned companies like Cipla, Sun Pharma, Lupin, Biocon etc.

READ MORE...

Are the LPUNEST PYQs available?

-naveenUpdated on October 14, 2025 11:54 PM
  • 57 Answers
Ruler, Student / Alumni

Yes, LPUNEST PYQs are available online and can be a valuable resource for exam preparation. Sample papers and previous year questions are available through which one can do the preparation.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy