बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026: हवलदार एवं क्लर्क की डायरेक्ट होगी भर्ती

Shanta Kumar

Updated On: January 06, 2026 02:25 PM

 बिहार हवलदार क्लर्क होम गार्ड डिपार्टमेंट में कुल 64 वैकेंसी निकाली जाती हैं। उम्मीदवार इस लेख में केटेगरी वाइज वैकेंसी तथा अन्य सभी जानकारी देख सकते हैं।
बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026)

बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026): बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) द्वारा बिहार हवलदार क्लर्क होम गार्ड डिपार्टमेंट के लिए रिक्तियां निकली जाती हैं। बिहार होम गार्ड के लिए आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026) कुल 64 हैं जिनमें सभी वर्गों के लिए आरक्षण प्रदान किया गया है। जो उम्मीदवार बिहार होम गार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। उम्मीदवार इस लेख में केटेगरी वाइज बिहार होम गार्ड रिक्तियां 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026) और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जान सकते हैं।

बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026): केटेगरी वाइज

BPSSC द्वारा बिहार हवलदार क्लर्क (होम गार्ड डिपार्टमेंट) के लिए टोटल 64 वैकेंसी निकाली गई हैं जिसमें से 35% महिलाओं के लिए आरक्षण प्राप्त है। उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में केटेगरी वाइज बिहार होम गार्ड रिक्रूटमेंट 2026 (Bihar Home Guard Recruitment 2026) के लिए वैकेंसी देख सकते हैं।

बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026 (Bihar Home Guard Vacancy 2026)

कैटेगरी केटेगरी वाइज वैकेंसी की संख्या महिलाओं के लिए 35% आरक्षित पदों की संख्या
अनारक्षित (UR) 26 09
अनुसूचित जाति 10 04
अनुसूचित जनजाति 01 -
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 11 04
पिछड़ा वर्ग 08 03
आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए 06 02
पिछड़ा वर्ग की महिला 02 -

बिहार होम गार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Bihar Home Guard Eligibility Criteria 2026)

बिहार होम गार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों को यह जानकारी होनी चाहिए कि उन्हें BPSSC द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा। बिहार होम गार्ड के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होना ज़रूरी है। छात्र आगे लेख में बिहार होम गार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2026 (Bihar Home Guard Eligibility Criteria 2026) जान सकते हैं।
  • उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर अप्लाई कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार 01 अगस्त, 2025 तक 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त, 2025 तक सभी वर्गों के लिए मिनिमम 24 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानदंड भी पूरा करना होगा।

बिहार होम गार्ड 2026 एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवश्यक निर्देश (Important Instructions for Bihar Home Guard 2026 Application Form)

  • बिहार होम गार्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar Home Guard Application Form 2026) BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बिना किसी गलती के भरने के लिए ज़रूरी निर्देश नीचे देख सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय कोई भी जानकारी गलत प्रदान ना करें। अगर ऐसा होता है तो आपका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा तथा कानूनी कारवाई की जा सकती है।
  • रजिस्टर और पेमेंट का भुगतान करने से पहले सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करें।
  • उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म और बैंक फीस ऑनलाइन मोड में जमा करनी होगी।
  • उम्मीदवारों को अपनी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार अपनी जन्मतिथि सही भरनी होगी।
  • आवेदक का फ़ोटो रंगीन और 2 महीने के अंदर खिंचा हुआ और बैकग्राउंड सफ़ेद होना चाहिए।
  • आवेदक का सिग्नेचर ब्लू या ब्लैक पेन से लिखित हो।
  • फ़ोटो और सिग्नेचर JPG/JPEG फॉर्मेट में 15 से 25 KB तक होना चाहिए।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/bihar-home-guard-vacancy-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy