बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025 in Hindi) BCECEB द्वारा जारी की गयी है। जिन छात्रों ने ITICAT परीक्षा दी है वे यहां से रैंक लिस्ट, कटऑफ पीडीएफ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025): BCECEB यानि बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट कॉम्पिटिटिव एडमिशन (ITICAT) के बाद की जाती है। बिहार आईटीआई रिजल्ट 2 जुलाई, 2025 को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025) आधिकारिक वेबसाइटhttps://bceceboard.bihar.gov.in पर देख सकते है। यह कटऑफ उन छात्रों के लिए जारी की जाती है, जो बिहार के सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में एडमिशन लेना चाहते हैं। कटऑफ के साथ एग्जाम काउंसिल छात्रों के कॉलेज, उनके द्वारा चुने गए कोर्स, ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक आदि भी पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करती है। इच्छुक उम्मीदवार यहां से बिहार ITI मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025) का डायरेक्ट लिंक प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप भी एडमिशन के लिए बिहार आईटीआई कटऑफ 2025 (Bihar ITI Cut Off 2025 in Hindi) जानना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें।
बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 कब जारी होगी? (When will the Bihar ITI Cutoff Merit List 2025 be released?)
उम्मीकदवार यहां बिहार आईटीआईसीएटी कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 डेट (Bihar ITICAT Cutoff Merit List 2025 Date in HIndi) चेक करें:
इवेंट | डेट |
---|---|
बिहार आईटीआईसीएटी रजिस्ट्रेशन 2025 डेट | 06 मार्च |
बिहार आईटीआईसीएटी रजिस्ट्रेशन 2025 लास्ट डेट | 24 मई |
बिहार आईटीआईसीएटी एडमिट कार्ड 2025 डेट | 07 जून 2025 |
बिहार आईटीआईसीएटी एग्जाम 2025 | 15 जून 2025 |
बिहार आईटीआईसीएटी रिजल्ट 2025 डेट | 2 जुलाई, 2025 |
बिहार आईटीआईसीएटी मेरिट लिस्ट 2025 | अपडेट किया जायेगा |
बिहार ITI रैंक लिस्ट पीडीएफ लिंक 2025 (Bihar ITI Rank List PDF Link 2025 in Hindi)
जिन छात्रों ने ITICAT परीक्षा दी है वे नीचे दिए गए लिंक से बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025) पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:
बिहार आईटीआईसीएटी कटऑफ 2025 कैसे चेक करें? (How to Check Bihar ITICAT Cutoff 2025 in Hindi?)
जिन उम्मीदवारों ने बिहार आईटीआई में एडमिशन लेने ITICAT दिया है वे बिहार ITI कट ऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cut Off Merit List 2025 in Hindi) आधिकारिक वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर देख सकेंगे। बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025 in Hindi) में छात्र कोर्स का नाम, कॉलेज, ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक आदि जैसे विवरण देख सकते हैं। बिहार आईटीआई कटऑफ मेरिट लिस्ट 2025 डाउनलोड (Bihar ITI Cutoff Merit List 2025 Download in Hindi) करने के स्टेप्स उम्मीदवार नीचे देखें:
बिहार ITI मेरिट लिस्ट 2025 कैसे चेक करें? (How to Check Bihar ITI Cutoff Merit List 2025?)
स्टेप 1: सबसे पहले परीक्षार्थियों को बिहार आईटीआईसीएटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप्स 2 - जिसके बाद उम्मीदवार बिहार आईटीआईसीएटी कटऑफ 2025 (Bihar ITICAT Cutoff 2025) लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद बिहार ITICAT कटऑफ 2025 (Bihar ITICAT Cutoff 2025 in Hindi) आपके मोबाइल या पीसी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
स्टेप 4: छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए बिहार आईटीआईसीएटी कटऑफ लिस्ट 2025 (Bihar ITICAT Cutoff List 2025) पीडीएफ सेव कर सकते हैं।
ये भी चेक करें-
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 | राजस्थान आईटीआई मेरिट लिस्ट 2025 |
---|---|
बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 | आईटीआई सिलेबस 2025 |
ऐसे ही बिहार ITI कट ऑफ मेरिट लिस्ट 2025 (Bihar ITI Cut Off Merit List 2025 in Hindi) संबधित लेटेस्ट अपडेट के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
बिहार राज्य की आईटीआई मेरिट लिस्ट डायरेक्ट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, डीटीई बिहार द्वारा जारी की जाती है।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की बिहार आईटीआई एडमिशन मेरिट लिस्ट 2025 https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जारी की गयी है।
यदि अपने भी बिहार आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की बिहार ITI मेरिट 2 जुलाई, 2025 को जारी की गयी है।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
हरियाणा एनएमएमएस रिजल्ट 2025 (Haryana NMMS Result 2025 in Hindi): डेट, लिंक, रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
हरियाणा NMMS एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (Haryana NMMS Application Form 2025): रजिस्ट्रेशन डेट, एग्जाम डेट देखें
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 कैसे चेक करें? (How to Check Sainik School Result 2026 in Hindi): AISSEE क्लास 6 और 9 स्कोर कार्ड डाउनलोड करें
AISSEE सैनिक स्कूल क्लास 9 आंसर की 2026 (AISSEE Sainik School Class 9 Answer Key 2026 in Hindi)
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2026 (Sainik school Result 2026 in Hindi): AISSEE क्लास 6, 9 रिजल्ट डेट तथा कटऑफ मार्क्स देखें
AISSE सैनिक स्कूल क्लास 6 आंसर की 2026 (AISSEE Sainik School Class 6 Answer Key 2026): कहां और कैसे डाउनलोड करें यहां जानें