प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 in Hindi) ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। दिल्ली ITI रैंक लिंक 2026 के बारे में डिटेल्स में यहां जानें।

दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 in Hindi):
दिल्ली आईटीआई एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रोसेस पूरा हो चूका है। दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2026 के लिए फर्स्ट काउंसलिंग रिजल्ट जुलाई, 2026 में संभावित रूप से जारी किया जाएगा तथा काउंसलिंग फीस सबमिट करने की डेट जुलाई 2026 में की जाएंगी। प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 in Hindi) ऑफिसियल वेबसाइट https://itidelhi.admissions.nic.in/ पर जारी की जाएंगी। जो उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 in Hindi) में अपना नाम दर्ज कर पाएगा वही आगे दिल्ली आईटीआई काउंसलिंग प्रोसेस में भाग लें पाएगा।
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 के माध्यम से छात्र अपना एडमिशन स्टेटस, चुना गया ट्रेड, और आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मेरिट के आधार पर छात्रों को दिल्ली के आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा। यदि आप भी दिल्ली ITI रैंक लिस्ट पीडीएफ लिंक 2026 (Delhi ITI Rank List PDF Link 2026 in Hindi) डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी इस लेख में देखें । इसमें बताया गया है कि मेरिट लिस्ट कब जारी होगी, कैसे चेक करें और कहां से डाउनलोड करें।
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट पीडीएफ 2026 (Delhi ITI Merit List PDF 2026 in Hindi)
जो उम्मीदवरा दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट लिंक की तलाश में हैं वे नीचे दी गई टेबल से डॉयरेक्ट पीडीएफ लिंक प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली ITI की रैंक लिस्ट जुलाई, 2026 में जारी होने की सम्भावना है। छात्र मेरिट लिस्ट में अपना नाम, मेरिट रैंक, एडमिशन स्टेटस, काउंसलिंग राउंड नंबर, ट्रेड आदि चेक कर सकते हैं। दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट पीडीएफ 2026 (Delhi ITI Merit List PDF 2026 in Hindi) देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।
दिल्ली ITI रैंक लिस्ट पीडीएफ लिंक 2026 (Delhi ITI Rank List PDF Link 2026 in Hindi)
अभी आईटीआई दिल्ली मेरिट लिस्ट डेट 2026 नहीं आयी है। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप दिल्ली आईटीआई रैंक लिस्ट 2026 पीडीएफ डाउनलोड (Delhi iti rank list 2026 pdf download) कर सकते हैं।दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 कब जारी होगी? (When will the Delhi ITI Merit List 2026 be released?) डेट्स
दिल्ली आईटीआई एडमिशन 2026
(ITI Delhi Admission 2026 online apply date) जून से शुरू किए जाएंगे तथा आईटीआई रजिस्ट्रेशन 2026 की लास्ट डेट जुलाई 2026 होंगी। दिल्ली आईटीआई रैंक सूची 2026 पीडीएफ (Delhi iti rank list 2026 pdf) डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (DTTEd) द्वारा जारी की जाएंगी। अप्लाई करने वाले उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 ) इसकी आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर कोर्स वाइज मेरिट लिस्ट देख सकेंगे।
ये भी पढ़े;
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स 2026
दिल्ली ITI मेरिट लिस्ट 2026 रिलीज डेट (Delhi ITI Merit List 2026 Release Date)
नीचे दी गई टेबल में उम्मीदवार दिल्ली आईटीआई रैंक लिस्ट 2026 डेट (Delhi iti rank list 2026 date) देख सकते हैं।इवेंट | डेट |
|---|---|
दिल्ली आईटीआई रजिस्ट्रेशन डेट 2026 | जून, 2026 |
दिल्ली आईटीआई रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2026 | जुलाई, 2026 |
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 | जुलाई, 2026 |
स्टेट वाइज आईटीआई एडमिशन 2026 के बारे में जानें:
दिल्ली ITI मेरिट लिस्ट 2026 (Delhi ITI Merit List 2026 in Hindi) कैसे चेक करें?
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट 2026 देखना उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्होंने ITI कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। मेरिट लिस्ट में छात्रों के नाम, एप्लीकेशन नंबर और सिलेक्शन स्टेटस की जानकारी होती है। यदि आपने भी फॉर्म भरा है, तो आपके लिए जानना ज़रूरी है कि मेरिट लिस्ट कैसे और कहां चेक की जाती है। इस लेख में आप जानेंगे कि दिल्ली ITI रैंक लिस्ट 2026 (Delhi ITI Rank List 2026 ) को स्टेप-बाय-स्टेप कैसे डाउनलोड करें।
ये भी देखें:
10वीं के बाद आईटीआई कोर्स
दिल्ली ITI मेरिट लिस्ट 2026 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download Delhi ITI Merit List 2026 ?)
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप दिल्ली आईटीआई रैंक लिस्ट पीडीएफ 2026 डाउनलोड कर सकते हैं।- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर जाएं।
- स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट के एडमिशन सेक्शन में मेरिट लिस्ट लिंक ढूंढें।
- स्टेप 3: मेरिट लिस्ट लिंक मिल जाने के बाद, आपके सामने एक PDF लिंक ओपन होगा।
- स्टेप 4: जहां से आप डायरेक्ट PDF डाउनलोड करके अपना एडमिशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
दिल्ली आईटीआई मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- ऑफिशियल वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर मेरिट लिस्ट या रैंक लिस्ट लिंक ढूंढें
- लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट PDF ओपन होगी
दिल्ली ITI मेरिट लिस्ट की इसकी आधिकारिक वेबसाइट itidelhi.admissions.nic.in पर जारी की जाएगी
दिल्ली इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) के लिए मेरिट लिस्ट संभावित रूप से 7 जुलाई को जारी किए जाने की उम्मीद है।
क्या यह लेख सहायक था ?



















समरूप आर्टिकल्स
एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi): एग्जाम डेट और कैलेंडर डाउनलोड करने के स्टेप्स
एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2026 (MPPSC Notification 2026 in Hindi)
यूजीसी नेट इंगलिश कटऑफ 2025 (UGC NET English Cutoff 2025): दिसंबर स्तर के लिए जेआरएफ, पीएचडी और सहायक प्रोफेसर के लिए कटऑफ
PSTET 2025: नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, एग्जाम डेट , एडमिशन प्रोसेस , सेलेक्शन प्रोसेस
एमपीपीएससी सिलेबस 2026 (Mppsc Syllabus 2026 In Hindi): MPPSC प्रीलिम्स तथा मेन सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड
महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद टॉप 10 हाई सैलरी वाली सरकारी नौकरियां (High Salary Government Jobs after Graduation for Females in Hindi)