बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents Required for Bihar B.Ed application form 2026) सभी जरुरी आईडी प्रूफ, एजुकेशनल, कास्ट सर्टिफिकेट आदि की लिस्ट, साइज और फॉर्मेंट इस आर्टिकल में जानें।

बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents Required for Bihar B.Ed application form 2026 in Hindi):
सीईटी बीएड के एप्लीकेशन विंडो संभावित रूप से अप्रैल माह में खुलेगी। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज का हाल ही में क्लिक किया हुआ फोटो, स्कैन की हुई सिग्नेचर की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र आदि जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। बिहार B.Ed एंट्रेंस एग्जाम 2026 (Bihar B.Ed Entrance Exam 2026) रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। उम्मीदवारों को बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar B.Ed Application Form 2026 Hindi) खारिज होने से बचने के लिए डेडलाइन से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और आवेदन फॉर्म समय पर जमा करना आवश्यक है। बता दें, एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 डॉक्यूमेंट लिस्ट (Bihar B.Ed Application Form 2026 Documents List in Hindi)
को अच्छी तरह से चेक कर लें और एक जगह इकट्ठा कर लें, इससे
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar B.Ed application form 2026)
भरने में आसानी होगी।
ये भी चेक करें-
बिहार B.Ed एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026
बिहार B.E एप्लीकेशन फॉर्म 2026 डॉक्यूमेंट लिस्ट (Bihar B.Ed Application Form 2026 Documents List in Hindi)
बिहार CET B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar CET B.Ed application form 2026 in Hindi) भरने में परेशानी न हो इसलिए उम्मीदवारों को B.E एप्लीकेशन फॉर्म 2026 डॉक्यूमेंट लिस्ट (Bihar B.Ed Application Form 2026 Documents List in Hindi) की आवश्यकता पड़ती है। इस लेख में छात्र सभी जरुरी दस्तावेजों की सूचि, साइज, फॉरमेट, स्पेसिफिकेशन जान सकते हैं।
बिहार B.E एप्लीकेशन फॉर्म 2026 पीडीएफ (Bihar B.Ed Application Form 2026 PDF): ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट
इम्पोर्टेंट डाक्यूमेंट लिस्ट |
|
---|---|
यदि लागू हो तो ये डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करें |
|
काउंसलिंग के समय में साथ लाने वाले डॉक्यूमेंट |
|
बिहार CET B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए आवश्यक प्रमाणपत्र (Certificates Required for Bihar CET B.Ed Application Form 2026 in Hindi)
बिहार बीएड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जरूरी सर्टिफिकेट की लिस्ट 2026 (List of certificates required to fill Bihar B.Ed Application Form 2026 in Hindi) इस प्रकार है:
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
सभी आवेदकों के पास एक एजुकेशनल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, ताकि अधिकारी यह पक्का कर सकें कि कैंडिडेट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के योग्य हैं और सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं।
मैट्रिक सर्टिफिकेट
इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
ग्रेजुएशन डिग्री सर्टिफिकेट
पीजी डिग्री (यदि लागू हो)
कास्ट सर्टिफिकेट
उम्मीदवार जो किसी आरक्षित कैटेगरी को दिए गए आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं, उनके पास वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। वैलिड सेर्टिफिकेट लिस्ट नीचे देखें।
ओबीसी/एससी/ एसटी सेर्टिफिकेट
ईडब्लूएस सेर्टिफिकेट
पीडब्लूडी सेर्टिफिकेट आदि
3. वैध आईडी कार्ड
बिहार CET B.Ed एप्लीकेशन प्रोसेस 2026 (Bihar CET B.Ed Application Process 2026 in Hindi) को पूरा करने के लिए छात्रों को अपना एक वैध पहचान पत्र तैयार रखना होगा। जिसमें आधार कार्ड के साथ, अन्य महत्वपूर्ण वैध आईडी की भी आवश्यकता होगी जैसे वोटर आईडी/बैंक विवरण/पासपोर्ट या कोई भी वैध सरकारी आईडी।
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar B.Ed Application Form 2026 in Hindi) डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए निर्देश
बिहार CET B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar CET B.Ed Application Form 2026 in Hindi) को भरते समय उम्मीदवारों को अपनी फोटो और अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता होती है। अप्लाई कर रहे कैंडिडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताए गए निर्देशों के अनुसार ही सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्पेसिफाइड फॉर्मेट के अनुसार अपलोड किया जाना चाहिए। निम्नलिखित टेबल दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए निर्देश देखें।
ये भी पढ़ें-
बिहार बीएड सीईटी परीक्षा दिन के लिए निर्देश 2026 | बिहार बीएड सीईटी कटऑफ 2026 |
---|---|
बिहार बीएड एडमिशन 2026 | बिहार बीएड सीईटी में 10,000-25,000 रैंक के लिए कॉलेजों की लिस्ट 2026 |
बिहार CET B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (Bihar CET B.Ed Application Form 2026 in Hindi) डाक्यूमेंट फॉर्मेट
महत्वपूर्ण निर्देश | फ़ाइल फॉर्मेट | फॉर्मेट | डाइमेंशन |
---|---|---|---|
| जेपीजी | 100 केबी | 35 mm×45 mm |
एजुकेशनल सर्टिफिकेट | जेपीजी फॉर्मेट |
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents Required for Bihar B.Ed application form 2026 in Hindi) के लिए CollegeDekho के पेज पर बने रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required to fill Bihar B.Ed Application Form 2026 in Hindi) में मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, वैध आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज होने चाहिए।
बिहार बीएड एप्लीकेशन फॉर्म एप्लीकेशन फॉर्म संभावित रूप से अप्रैल, 2026 में जारी होगा।
बिहार B.Ed एप्लीकेशन फॉर्म 2026 आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी किया जायेगा।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi): ऑनलाइन एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी और स्कूल लिस्ट देखें
12वीं के बाद आईटीआई कोर्स 2025 (ITI Courses After 12th in 2025 in Hindi): एडमिशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी और स्कोप
भारत में पुलिस रैंक (Police Ranks in India in Hindi): बैज, स्टार और सैलरी वाले पुलिस पद जानें
शिक्षा का महत्व पर हिंदी में निबंध (Essay on Importance of Education in Hindi): 100 से 500 शब्दों में देखें
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi): दिल्ली पुलिस कांस्टेबल तथा SI सिलेबस PDF डाउनलोड
मेरा प्रिय खेल पर निबंध (Essay on my favourite Game in Hindi) - कक्षा 6 से 12 के लिए गेम पर निबंध लिखना सीखें