हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम डेट 2026 (Haryana Open School Class 12 Exam Date 2026 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: December 04, 2025 12:17 PM

हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम डेट 2026 (Haryana Open School Class 12 Exam Date 2026 in Hindi)  जनवरी, 2026 में जारी की जाएगी। एचओएस 12वीं कक्षा के उम्मीदवार इस लेख में एग्जाम टाइम टेबल, डेट शीट पीडीएफ लिंक पासिंग मार्क्स आदि जान सकते हैं।

logo
हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम डेट 2026 (Haryana Open School Class 12 Exam Date 2026 in Hindi)

हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम डेट 2026 (Haryana Open School Class 12 Exam Date 2026 in Hindi): हरियाणा ओपन स्कूल उन छात्रों के लिए एक और मौका है जो किसी कारण अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं। साथ ही, इस परीक्षा में हरियाणा रेगुलर बोर्ड के कम्पार्टमेंट वाले छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। HOS एग्जाम डेट शीट 2026 (HOS Exam Date 2026) आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in/haryana-open-school पर जारी की जाएगी। हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम 2026 , फरवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 टाइम टेबल छात्रों को एग्जाम की तारीख और टाइमिंग से सूचित करने के लिए जारी होता है, जिससे वे अपनी परीक्षा की तैयारी को मैनेज कर सकें और समय पर पूरा सिलेबस कवर कर सकें। यदि उम्मीदवार हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम डेट 2026 (Haryana Open School Exam Date Class 12 in Hindi) जानना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें।
ये भी पढ़ें : हरियाणा ओपन स्कूल एग्जाम 12वीं रिजल्ट 2026

हरियाणा स्टेट ओपन स्कूल 12वीं एग्जाम डेट 2026 (Haryana State Open School 12th Exam Date 2026 in Hindi): फरवरी-मार्च सेशन

यदि आपने भी एचओएस क्लास 12 एग्जाम 2026 (HOS Class 12 Exam 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा ओपन स्कूल 12वीं एग्जाम डेट 2026 फरवरी-मार्च सेशन के लिए (Haryana Open School 12th Exam Date 2026 in Hindi) जारी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे दी गई टेबल में हरियाणा स्टेट ओपन स्कूल 12वीं एग्जाम डेट 2026 (Haryana State Open School 12th Exam Date 2026) देख सकते हैं।

हरियाणा ओपन स्कूल 12वीं एग्जाम डेट शीट 2026 (Haryana Open School 12th Exam Date Sheet 2026 in Hindi): फरवरी-मार्च

एग्जाम डेट

सब्जेक्ट का नाम

फरवरी 2026

इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलैक्टिव

मार्च 2026

सोशियोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप

मार्च 2026

हिंदी कोर, हिंदी इलैक्टिव, इंग्लिश स्पेशल (फॉरेन स्टूडेंट्स इन लियू ऑफ हिंदी कोर)

मार्च 2026

पंजाबी, बिज़नेस स्टडीज, आईटी एंड आईटीईएस (फरीदाबाद स्कूल ओनली)

मार्च 2026

फिजिकल एजुकेशन

मार्च 2026

फिजिक्स, इकनॉमिक्स

मार्च 2026

होम साइंस

मार्च 2026

केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन

मार्च 2026

मैथमेटिक्स

मार्च 2026

पॉलिटिकल साइंस

मार्च 2026

हिस्ट्री, बायोलॉजी

मार्च 2026

जियोग्राफी

मार्च 2026

संस्कृत, उर्दू, बायो-टेक्नोलॉजी, फाइन आर्ट्स

मार्च 2026

मिलिट्री साइंस, डांस, साइकॉलजी, संस्कृत व्याकरण पार्ट-1 (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण पार्ट-1 (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ)

मार्च 2026

एग्रीकल्चर, फिलॉसफी, म्यूज़िक (हिन्दुस्तानी वोकल), म्यूज़िक (हिन्दुस्तानी इन्स्ट्रुमेंटल मेलॉडिक), म्यूज़िक (हिन्दुस्तानी पर्कशन – तबला)

मार्च 2026

कंप्यूटर साइंस, रिटेल (NSQF), ऑटोमोटिव (NSQF), प्राइवेट सिक्योरिटी (NSQF), आईटी-आईटीईएस (NSQF), हेल्थकेयर (NSQF), फिजिकल एजुकेशन (NSQF), ब्यूटी एंड वेलनेस (NSQF), टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी (NSQF), एग्रीकल्चर (NSQF), मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (NSQF), बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इन्श्योरेन्स (NSQF), अपैरल, मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग (NSQF), ऑफिस सेक्रेटरीशिप एंड स्टेनोग्राफी (हिंदी), ऑफिस सेक्रेटरीशिप एंड स्टेनोग्राफी (इंग्लिश), संस्कृत व्याकरण पार्ट-2 (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत व्याकरण पार्ट-2 (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ)

मार्च 2026

संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (आर्ष पद्धति गुरुकुल), संस्कृत साहित्य वेद सिद्धांत (परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ)

यह भी देखें: NIOS 12वीं बोर्ड 2026 -26

एचओएस ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम टाइम टेबल 2026 (HOS Open School Class 12 Exam Time Table 2026 in Hindi)

एचओएस ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम टाइम टेबल लिंक अपडेट किया जाएगा।

हरियाणा ओपन स्कूल 12वीं एग्जाम 2026 (Haryana Open School 12th Exam 2026 in Hindi): पासिंग मार्क्स

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

हरियाणा के स्टेट ओपन स्कूल से पढाई करने वाले उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं की एचओएस 12वीं एग्जाम में पास होने के लिए कितने मार्क्स चाहिए 2026 (How many marks are required to pass HOS 12th exam 2026 ) ।

हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 एग्जाम पासिंग मार्क्स 2026 (Haryana Open School Class 12 Exam Passing Marks 2026 in Hindi)

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में जान सकते हैं कि हरियाणा ओपन स्कूल क्लास 12 परीक्षा में पास होने के लिए कितने अंक की आवश्यकता होती है।

विवरण

मार्क्स

थियोरी एक्साम्स

33 प्रतिशत

प्रेक्टिकल एग्जाम

33 प्रतिशत

ये भी देखें : हरियाणा ओपन स्कूल एडमिशन 2026

हरियाणा ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा की तैयारी कैसे करें 2026 ? (How to Prepare for Haryana Open School 12th Exam 2026 in Hindi?)

हरियाणा स्टेट ओपन स्कूल (एचओएस) के एक्साम्स की तैयारी करने के लिए छात्रों को एक सही रणनीति और नियमित अभ्यास ज़रूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके उम्मीदवार हरियाणा ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा 2026 (Haryana Open School 12th Exam 2026 ) की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं।

HOS क्लास 12 एग्जाम 2026 की तैयारी कैसे करें? (How to prepare for HOS Class 12 Exam 2026 in Hindi?)

स्टेप 1. सिलेबस को अच्छे से समझें

सबसे पहले पूरे सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और यह जानें कि किन-किन विषयों और टॉपिक्स को कवर करना अधिक जरूरी है।

स्टेप 2. टाइमटेबल बनाएं

सभी सब्जेक्ट को समय दें और एक टाइम टेबल तैयार करें जिसमें सभी सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करने का समय अच्छे से मिले।

स्टेप 3. एनसीईआरटी और HOS की किताबों से पढ़ाई करें

बोर्ड द्वारा सुझाई गई किताबों से ही तैयारी करें क्योंकि इन्हीं से अधिकतम सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं।

स्टेप 4. नोट्स तैयार करें

सभी टॉपिक्स को पढ़ते समय छोटे-छोटे नोट्स बनाएं ताकि रिवीजन के समय आसानी से अभ्यास हो सके।

स्टेप 5. पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें

पिछले वर्षों के क्विष्चियन पेपर हल करने से परीक्षा के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझा जा सकता है।

स्टेप 6. डाउट्स क्लियर करें

किसी भी टॉपिक में यदि आपको डाउट है तो तुरंत उसे अपने अध्यापक या ऑनलाइन तरीके से समझें।

ये भी देखें : हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं एग्जाम डेट 2026

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

हरियाणा ओपन बोर्ड 12वीं का टाइम टेबल 2025 कब आएगा?

हरियाणा ओपन बोर्ड 12वीं एग्जाम टाइम टेबल अक्टूबर में होने वाली परीक्षा के लिए सितम्बर में जारी किये जाने की उम्मीद है।

हरियाणा राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा कब है?

हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 12वीं एग्जाम (Haryana Open School Class 12th Exam) संभावित रूप से अक्टूबर और नवम्बर, 2025 में आयोजित किये जायेंगे।

/articles/haryana-open-school-class-12-exam-date/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy