
IBPS कैलेंडर 2026 (IBPS Calendar 2026): बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 2026-27 के चलते विभिन्न पोस्ट जैसे IBPS PO, SO, क्लर्क और IBPS RRB के लिए IBPS एग्जाम कैलेंडर 2026 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार प्रीलिमिनरी एग्जाम अगस्त 2026 से आयोजित की जाएगी और मेन्स एग्जाम अक्टूबर 2026 में आयोजित होगी। उम्मीदवार टेंटेटिव IBPS कैलेंडर 2026 (IBPS Calendar 2026) आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवार IBPS कैलेंडर 2026 पीडीएफ (IBPS Calendar 2026 PDF) देख सकते हैं और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जान सकते हैं।
IBPS कैलेंडर 2026 पीडीएफ (IBPS Calendar 2026 PDF)
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए IBPS कैलेंडर 2026 (IBPS Calendar 2026) जारी हो चुका है। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके टेंटेटिव IBPS कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।| IBPS कैलेंडर 2026 पीडीएफ (IBPS Calendar 2026 PDF) डाउनलोड |
|---|
यह भी देखें: आईबीपीएस पीओ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया और शामिल होने की औपचारिकताएँ
IBPS एग्जाम डेट 2026 (IBPS Exam Date 2026)
बैंक सेक्टर में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी एग्जाम और मेन्स एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। IBPS एग्जाम 2026 (IBPS Exam 2026) PSBs और RRBs के लिएPSBs – CRP PO/MT-XVI, CRP SPL-XVI & CRP CSA -XVI
| पोस्ट | प्रीलिमिनरी एग्जाम डेट | मेन्स एग्जाम डेट |
|---|---|---|
| IBPS PO/MT | 22 अगस्त और 23 अगस्त 2026 | 04 अक्टूबर 2026 |
| स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SPL) | 29 अगस्त 2026 | 01 नवंबर 2026 |
| कस्टमर सर्विस असोसिएट | 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर 2026 | 27 दिसंबर 2026 |
RRBs - CRP RRBs-XV (Officers Scale I, II & III) and CRP RRBs-XV (Office Assistants)
| पोस्ट | प्रीलिमिनरी एग्जाम डेट | मेन्स एग्जाम डेट |
|---|---|---|
| ऑफिसर स्केल I | 21 नवंबर और 22 नवंबर 2026 | 20 दिसंबर 2026 |
| ऑफिसर स्केल II और III | - | 20 दिसंबर 2026 |
| ऑफिस असिस्टेंट | 06, 12 और 13 दिसंबर 2026 | 30 जनवरी 2026 |
यह भी देखें: आईबीपीएस क्लर्क सैलरी
IBPS रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2026 के लिए निर्देश (Instructions for IBPS Registration Process 2026)
आईबीपीएस प्रीलिमिनरी और मेन्स दोनों एग्जाम के लिए एक ही बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार आगे IBPS रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 2026 के लिए निर्देश (Instructions for IBPS Registration Process 2026) देख सकते हैं।- आवेदक का फोटोग्राफ – 20 केबी से 50 केबी, .jpeg फ़ाइल में होना चाहिए।
- आवेदक का सिग्नेचर – 10 केबी से 20 केबी, .jpeg फ़ाइल में में होना चाहिए।
- आवेदक का अंगूठे का निशान (Thumb Impression) – 20 केबी से 50 केबी, .jpeg फ़ाइल में में होना चाहिए।
- निर्धारित प्रारूप के अनुसार हाथ से लिखी गई डिक्लेरेशन की स्कैन की हुई प्रति, जो संबंधित अधिसूचना में उपलब्ध होगी – 50 केबी से 100 केबी, .jpeg फ़ाइल में
- अपलोड किया गया फोटोग्राफ हाल का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो होना चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।
- उम्मीदवारों को आवेदन के समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी “लाइव फोटोग्राफ” भी कैप्चर कर अपलोड करनी होगी।
- अपलोड किया गया सिग्नेचर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए और बड़े अक्षरों (CAPITAL LETTERS) में नहीं होना चाहिए।
बैंक एग्जाम सिलेबस 2026















समरूप आर्टिकल्स
Thought of the Day in Hindi (22nd January 2026) – Aaj Ka Suvichar & Motivational Quotes
बिहार होम गार्ड वैकेंसी 2026: हवलदार एवं क्लर्क की डायरेक्ट होगी भर्ती
JSSC झारखंड कक्षपाल वैकेंसी 2026
JSSC झारखंड कक्षपाल वैकेंसी सिलेबस 2026
इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) वैकेंसी 2026
बिहार चौकीदार वैकेंसी 2026