कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi)

Amita Bajpai

Updated On: December 15, 2025 09:31 AM

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi) के तहत प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने की इच्छा रखने वाली छात्राओं को वित्तीय सहायता कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा दी जाती हैं। यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो एप्लीकेशन प्रोसेस, एलिजिबिलिटी आदि की जानकरी यहाँ से प्राप्त करें।

logo
कोटक कन्या स्कॉलरशिप

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 In Hindi) : इस योजना के तहत कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 12वीं पास प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने की इच्छा रखने वाली छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। इसका स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य हैं आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए प्रोत्साहित करना। यदि आप भी आवेदन करने की योजना बना रहे हैं तो कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi) आवेदन प्रक्रिया, एलिजिबिलिटी, आदि की जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करें।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi) - हाइलाइट्स

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चलाए जाने वाला एक वित्तीय सहायता प्रोग्राम है जो आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को 12वीं के बाद प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए प्रदान की जाती हैं। आपको स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 हाइलाइट्स (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Highlights in Hindi) जरूर देखनी चाहिए जिसमे आप कोटक कन्या स्कॉलरशिप सभी इम्पोर्टेंट डिटेल्स देख सकते हैं। नीचे दी गई टेबल से कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26) के बारे में सारी जानकरी प्राप्त करें।

जानकारी

विवरण

स्कॉलरशिप का नाम

कोटक कन्या स्कॉलरशिप

संचालक

कोटक एजुकेशन फाउंडेशन

स्कॉलरशिप उद्देश्य

निम्न आय वाले परिवारों की मेधावी छात्राओं को कक्षा 12 के बाद व्यावसायिक शिक्षा में उच्च अध्ययन करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।

आवेदन मोड

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइट

https://www.kotakeducationfoundation.org/

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 पात्रता (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Eligibility)

यदि छात्र कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे पूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डिटेल रूप में जानें।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 Eligibility Criteria in Hindi)

  • भारत भर की मेधावी छात्राओं के लिए खुला।
  • आवेदकों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 75% या उससे अधिक मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय ₹6,00,000 से कम होनी चाहिए।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi?)

Add CollegeDekho as a Trusted Source

google

कोटक कन्या स्कॉलरशिप फॉर्म 2025-26 (Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi?) भरने के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल kotakeducationfoundation.org पर जाना होगा। इसलिए छात्रों को यह सलाह दी जाती है की उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट से पहले स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर देना चाहिए। कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Kotak Kanya Scholarship 2025-26 in Hindi?) नीचे जान सकते हैं।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप फॉर्म 2025-26 कैसे भरें? (How to Fill Kotak Kanya Scholarship Form 2025-26 in Hindi?)

  • सबसे पहले कोटक एजुकेशन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kotakeducationfoundation.org/ पर जाएं।
  • न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें सारी डिटेल्स फील करनी होगी।
  • सारी डिटेल्स फील करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स (आय प्रमाण पत्र, मार्कशीट, फोटो, आधार, बैंक पासबुक आदि) अपलोड करें।
  • सारी जानकारी सही भरें और एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन मोड क्या रहता हैं ?

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन रहता हैं।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट kotakeducationfoundation.org हैं।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबल छात्र कौन हैं?

  • भारत भर की मेधावी छात्राओं के लिए खुला।
  • आवेदकों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 75% या उससे अधिक मार्क्स प्राप्त करना आवश्यक है।
  • आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय ₹6,00,000 से कम होनी चाहिए।

कोटक कन्या स्कॉलरशिप 2025-26 क्या है?

कोटक कन्या स्कॉलरशिप के तहत कोटक एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा 12वीं पास प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स करने की इच्छा रखने वाली छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। इसका का मुख्य उद्देश्य हैं आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को प्रोफेशनल ग्रेजुएशन कोर्स के लिए प्रोत्साहित करना।

/articles/kotak-kanya-scholarship/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy