एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi) डेट, फीस, एप्लीकेशन प्रोसेस जानें

Amita Bajpai

Updated On: August 12, 2025 06:39 PM

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi), दिसंबर सेशन के लिए जल्द शुरू होने की उम्मीद है। छात्र यहां (MP Open School Admission 2025 in Hindi) डेट, फीस, रजिस्ट्रेशन करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका आदि इस आर्टिकल में जानें।

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi)

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi): MPSOS के एडमिशन वर्ष में 2 बार आयोजित किए जाते हैं। MPSOS का पहला सेशन जून और दूसरा दिसंबर आयोजित किया जाता है। मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (MPSOS) (Madhya Pradesh State Open School) छात्रों को ओपन स्कूलिंग के माध्यम से 10वीं और 12वीं की शिक्षा प्रदान करता है। यदि आप भी एमपी के एमपीएसओएस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्हें दिसंबर सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन https://mpsos.nic.in/ पर किए जाएंगे। यह ओपन शिक्षा उन छात्रों के लिए है जो किसी कारणवश रेगुलर स्कूलिंग पूरी नहीं कर पाए या दोबारा मौका चाहते हैं। एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi) दिसंबर सत्र के लिए संभावित रूप से अक्टूबर में शुरू होंगे। अब तक MPSOS के दो सेशन होते हैं, जून और दिसंबर। तथा एमपीएसओएस एमपी रुक जाना नहीं योजना एडमिशन 2025 (MP Ruk Jana Nahi Yojana Admission 2025) की डेट, फीस, एप्लीकेशन प्रोसेस जानने के लिए छात्र यह पूरा लेख पढ़ें।

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025 in Hindi): ओवरव्यू

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025) से संबंधित महत्वपूर्ण पॉइंट्स नीचे टेबल में बताए गए हैं। मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल परीक्षा 2025 में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों को इसे जानने की आवश्यकता है।

परीक्षा का नाम

  • एमपीएसओएस ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा
  • एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा

एमपी ओपन स्कूल ऑफिशियल वेबसाइट

mpsos.nic.in

एमपीएसओएस वर्ष में कितनी बार होती है?

2 बार (जून और दिसंबर)

आयु सीमा

कोई आयु सीमा नहीं

एमपीएसओएस ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं परीक्षा कौन दे सकता है?

वे छात्र जो किसी कारण से अपनी 10वीं या 12वीं की पढाई पूरी नहीं क्र सके हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

एक्सामिनर

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS)

एमपीएसओएस बोर्ड 2025-26 एडमिशन (MPSOS Board 2025-26 Admission in Hindi): इम्पोर्टेन्ट डेट

छात्र नीचे दी गई टेबल से एमपीएसओएस बोर्ड 2025 एडमिशन (MPSOS Board 2025 Admission in Hindi) की महत्वपूर्ण डेट के बारे में प्रमुख जानकारी देख सकते हैं:

विवरण

डेट

एडमिशन

अक्टूबर 2025 और जून 2026 (संभावित)

एग्जाम

अपडेट किया जायेगा

एमपीएसओएस रिजल्ट 2025

अपडेट किया जायेगा

एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (MP Open School Admission 2025) एलिजिबिलिटी

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (Madhya Pradesh State Open School Admission 2025 in Hindi) 10वीं तथा 12वीं परीक्षा आवेदन करने के लिए छात्रों को न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार एमपीएसओएस ओपन स्कूल एलिजिबिलिटी 2025 (MPSOS Open School Eligibility 2025 in Hindi) क्राइटेरिया नीचे देख सकते हैं:

MPSOS एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025-26 (MPSOS Eligibility Criteria 2025 in Hindi)

यदि आप मध्य प्रदेश ओपन स्कूल से 10वीं या 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं। तो आपको एडमिशन से पहले निम्नलिखित एमपी ओपन स्कूल एडमिशन 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (MP Open School Admission 2025 Eligibility Criteria) जरूर जानना चाहिए:

MPSOS एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025

कक्षा 10वीं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वह विद्यार्थी जिसने क्लास 8th क्वालीफाई कर ली है और उसके पास 1 अगस्त तक 14 वर्ष की आयु प्राप्त करने का वैध प्रूफ है, वह MPSOS ओपन स्कूल में 10वीं कक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकता है।

कक्षा 12वीं के लिए एलिजिबिलिटी

वह विद्यार्थी जो 10वीं क्लास पास कर चुका है वह मध्य प्रदेश ओपन स्कूल एडमिशन 2025 (Madhya Pradesh Open School Admission 2025 in Hindi) के लिए पात्र हैं।

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं परीक्षा कौन दे सकता है?

जो छात्र 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं, वे एमपीएसओएस "रुक जाना नहीं" 10वीं और 12वीं परीक्षा के तहत एक और मौका प्राप्त कर सकते हैं।

MP ओपन स्कूल एडमिशन 2025-2026 (MP Open School Admission 2025-2026 in Hindi): एप्लीकेशन प्रोसेस

एमपीएसओएस 2025 के लिए आवेदन करने के लिए, आप नीचे उल्लिखित विस्तृत आवेदन प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने और परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को MPSOS द्वारा स्पेसिफिक एमपी ओपन स्कूल आवेदन पत्र 2025 निर्देशों (MP Open School Application Form 2025 Instructions) का पालन करना होगा।

MP ओपन स्कूल 2025-2026 एडमिशन एप्लीकेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप (MP Open School 2025-2026 Admission Application Process Step by Step in Hindi)

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर आ जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म लिंक ढूंढे
  • लिंक पर क्लीक करने के बाद छात्र एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  • आवेदन पत्र में मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स भरें और दस्तावेज अपलोड करें
  • जिसके बाद आपको फीस का भुगतान करना होगा
  • फीस जमा करने के बाद आपको एक बार फॉर्म सही से देख लेना है
  • फिर सब्मिट बटन पर क्लीक करें और स्लिप की कॉपी पीडीएफ में डाउनलोड कर लें
यह भी देखें: NIOS 12वीं एडमिशन 2025

MP ओपन स्कूल एडमिशन फीस 2025 (MP Open School Admission Fee 2025 in Hindi)

मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल द्वारा निर्धारित की गई फीस नीचे टेबल में बताई गई है। छात्र नीचे दी गई टेबल में कैटेगरी वाइज MP ओपन स्कूल रुक जाना नहीं एडमिशन फीस 2025 (MP Open School Ruk Jana Nahi Admission Fees 2025 in Hindi) देख सकते हैं।

एमपीएसओएस रुक जाना नहीं रजिस्ट्रेशन फीस 2025 (MPSOS Ruk Jana Nahi Registration Fee 2025)

सब्जेक्ट की संख्या

10th सामान्य (General)

BPL कार्डधारी / SC-ST / महिला / ≥40% दिव्यांग

12th सामान्य (General)

हायर सेकेंडरी BPL / SC-ST / महिला / ≥40% दिव्यांग

1 विषय

₹605

₹415

₹730

₹500

2 विषय

₹1210

₹835

₹1460

₹960

3 विषय

₹1500

₹1010

₹1710

₹1110

4 विषय

₹1760

₹1160

₹1960

₹1260

5 विषय

₹2010

₹1310

₹2210

₹1410

6 विषय

₹2060

₹1360

--

--


ऐसे ही एजुकेशन संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ बने रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

रुक जाना नहीं के कब कौन अप्लाई कर सकता हैं?

झारखंड राज्य के जो छात्र 10वीं या 12वीं कक्षा पास करने में असफल रहे हैं, वे एमपीएसओएस द्वारा चलाई जाने वाली योजना "रुक जाना नहीं" के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं 10th फीस 2025 कितनी है?

  • 1 विषय: ₹605
  • 2 विषय: ₹1210
  • 3 विषय: ₹1500
  • 4 विषय: ₹1760
  • 5 विषय: ₹2010
  • 6 विषय: ₹2060

रुक जाना नहीं की 12th फीस कितनी है 2025?

  • 1 विषय: ₹730
  • 2 विषय: ₹1460
  • 3 विषय: ₹1710
  • 4 विषय: ₹1960
  • 5 विषय: ₹2210

रुक जाना नहीं का पेपर वर्ष में कितनी बार होता है?

एमपी ओपन स्कूल रुक जाना नहीं के एग्जाम वर्ष में 2 बार होते हैं: पहला सत्र जून और दूसरा सत्र दिसंबर में।

/articles/mp-open-school-admission/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy