NCVT ITI रिजल्ट 2026

Shanta Kumar

Published On:

NCVT ITI रिजल्ट 2026 (NCVT ITI Result 2026) दिसंबर 2025 में हुए एग्जाम के लिए जारी कर दी गई है। छात्र इस लेख में स्किल इंडिया और एनसीवीटी की वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका जान सकते हैं।
NCVT ITI रिजल्ट 2026 (NCVT ITI Result 2026)

NCVT ITI रिजल्ट 2026 (NCVT ITI Result 2026): नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग आईटीआई के लिए जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर, 2025 में आयोजित प्रैक्टिकल और CBT एग्जाम दिया था उनके लिए रिजल्ट 08 जनवरी, 2026 को जारी हो चुका है। उम्मीदवार अपना ITI रिजल्ट स्किल इंडिया डिजिटल के पोर्टल और NCVT की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ITI मार्कशीट या सर्टिफिकेट हायर एजुकेशन, सरकारी नौकरी, प्राइवेट सेक्टर, अप्रेंटाइसशिप प्रोग्राम के लिए पूरे देश में मान्य होगी। एनुअल/रेगुलर या सप्लीमेंट्री एग्जाम देने वाले छात्र www.skillindiadigital.gov.in या ncvtmis.gov.in दोनों में से किसी भी आधिकारिक वेबसाइट से NCVT ITI रिजल्ट 2026 (NCVT ITI Result 2026) देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में उम्मीदवार NCVT ITI रिजल्ट 2026 से सम्बंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।
यह भी देखें: हरियाणा के सरकारी आईटीआई कॉलेज 2026 की लिस्ट

NCVT ITI रिजल्ट 2026 इम्पोर्टेन्ट डेट (NCVT ITI Result 2026 Important Date)

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और डेट ऑफ़ बर्थ डाल कर चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई टेबल में NCVT ITI रिजल्ट 2026 इम्पोर्टेन्ट डेट (NCVT ITI Result 2026 Important Date) देखें।
इवेंट्स डेट
NCVT ITI प्रैक्टिकल एग्जाम 15 दिसंबर, 2025 से 21 दिसंबर, 2025
NCVT ITI CBT एग्जाम 24 दिसंबर, 2025 से 28 दिसंबर, 2025
NCVT ITI रिजल्ट 2026 08 जनवरी, 2026

यह भी देखें: दिल्ली के सरकारी आईटीआई कॉलेज की लिस्ट 2026

ITI रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें? (How to Download ITI Result?)

आईटीआई रिजल्ट 2026 स्किल इंडिया और एनसीवीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार के पास अपना रजिस्ट्रेशन/PRN नंबर होना चाहिए। आगे इस लेख में छात्र स्किल इंडिया और NCVT की वेबसाइट से ITI रिजल्ट डाउनलोड कैसे करें, देख सकते हैं।

स्किल इंडिया की वेबसाइट से ITI रिजल्ट डाउनलोड करें

  • स्किल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर जाएं।
  • मेन्यू सेक्शन में जाकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद दिए गए विकल्पों में से ITI रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना PRN नंबर और जन्म तिथि डाल कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद ITI ट्रेनी डैशबोर्ड ओपन होगा।
  • डैशबोर्ड में ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें, वहां पर "व्यू और डाउनलोड" ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • NCVT ITI मार्कशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें और रिजल्ट डाउनलोड करें।

NCVT की वेबसाइट से ITI रिजल्ट डाउनलोड करें

  • सबसे पहले NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ट्रेनी सेक्शन पर क्लिक करें।
  • दिए गए ऑप्शंस में से ट्रेनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें उम्मीदवार को अपनी बेसिक डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, जन्म तिथि और कैप्चा भरना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार की ट्रेनी प्रोफाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, वहां से "प्रिंट कंसोलिडेट मार्कशीट" पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर ITI मार्कशीट दिखाई देगी, उसको डाउनलोड करें।
यह भी देखें:
मध्य प्रदेश में प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की लिस्ट
ITI लिमिटेड रिक्रूटमेंट 2026
MP ITI TO वैकेंसी 2026 नोटिफिकेशन
आईटीआई एडमिशन 2026

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta
/articles/ncvt-iti-result-2026-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy