भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Private Scholarships in India 2025 in Hindi)

Soniya Gupta

Updated On: September 08, 2025 03:45 PM

भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप 2025 (Private Scholarships in India 2025 in Hindi) रिलायंस, टाटा, महिंद्रा योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है। इस लेख में आप भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Private Scholarships in India 2025 in Hindi) देख सकते हैं। 

भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Private Scholarships in India 2025 in Hindi)

भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Private Scholarships in India 2025 in Hindi): जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं उन्हें स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते है और उनकी परिवार की वार्षिक आय कम होती है वें स्कॉलरशिप के लिए योग्य होते है। स्कॉलरशिप की सहायता से छात्र आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। भारत में निजी छात्रवृत्ति 2025 (Private Chhatravritti in India 2025 in Hindi) प्राप्त करके उम्मीदवार अपना आईआईटी, आईआईएम, AIIMS और विदेश में पढ़ाई करने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। प्राइवेट स्कॉलरशिप भारत की कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं, ट्रस्ट और कंपनियों द्वारा चलाई जाती हैं, जिनमें रिलायंस, टाटा ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप आदि कंपनी शामिल हैं। अभ्यर्थियों को प्राइवेट स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए लिखित एग्जाम, मेरिट बेस्ड टेस्ट या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
ये भी देखें: यूपी की टॉप गवर्नमेंट स्कॉलरशिप 2025

यदि आप भी भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप 2025 (Private Scholarships in India 2025 in Hindi) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे भारत में टॉप प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Top Private Scholarships in India 2025 in Hindi), एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, स्कॉलरशिप अमाउंट और आवश्यक डाक्यूमेंट्स आदि देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

10वीं के बाद स्कॉलरशिप 2025 12वीं के बाद स्कॉलरशिप
आईटीआई के लिए टॉप स्कॉलरशिप 2025 गार्गी पुरस्कार स्कालरशिप 2025 स्कीम
इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2025 भारत में इंजीनियरिंग छात्रों के लिए स्कॉलरशिप

भारत में टॉप प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Top Private Scholarships in India 2025 in Hindi)

आज के समय में कॉम्पिटिशन और शिक्षा की बढ़ती लागत के कारण, कई योग्य छात्र अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में, कई प्राइवेट कॉलेज, ट्रस्ट और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप 2025 (Private Scholarships in India 2025), उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक नया मार्ग भी प्रदान करती हैं। भारत में नरोत्तम सेखसरिया स्कॉलरशिप फॉर हायर स्टडीज, लाइफ्स गुड (LG) स्कॉलरशिप प्रोग्राम, JIO स्कॉलरशिप जैसी कई योजनाएं हैं, जो पात्र छात्रों को 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। ये स्कॉलरशिप्स न केवल शिक्षा को बढ़ावा देती हैं, बल्कि छात्रों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता भी करती हैं। निम्नलिखित टेबल से अभ्यर्थी भारत की टॉप प्राइवेट स्कॉलरशिप लिस्ट 2025 (List of Top Private Scholarships in India 2025 in Hindi) देख सकते हैं।
ये भी पढ़े: एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2025-26

भारत की प्राइवेट स्कॉलरशिप की लिस्ट 2025 (List of Private Scholarships in India 2025 in Hindi)

नीचे दी गई तालिका में भारत की टॉप प्राइवेट स्कॉलरशिप्स 2025 (Top Private Scholarships in India 2025) की लिस्ट दी गई है। उम्मीदवार इस टेबल से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, स्कॉलरशिप अमाउंट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि देख सकते हैं।

स्कॉलरशिप का नाम

एलीजिबिलिटी क्राइटेरिया

स्कॉलरशिप अमाउंट

नरोत्तम सेखसरिया स्कॉलरशिप फॉर हायर स्टडीज

  • राष्ट्रयता: भारतीय
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन: ग्रेजुएशन
  • कोर्स: साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स, पब्लिक पॉलिसी आदि क्षेत्रों में मास्टर्स (PG) कोर्स के लिए।
  • एडमिशन स्टेटस: उम्मीदवार के पास इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से ऑफर लेटर प्राप्त होना चाहिए फीस स्ट्रक्चर के साथ ।
  • क्वालीफाइंग एग्जाम: GRE, GMAT, CAT, GATE आदि

₹10 लाख से ₹20 लाख तक (लोन स्कॉलरशिप)

लाइफ्स गुड (LG) स्कॉलरशिप प्रोग्राम

  • राष्ट्रयता: भारतीय
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन: क्लास 12 में 60% या उससे अधिक अंक
  • परिवार की वार्षिक आय: न्यूनतम ₹8 लाख या इससे कम
  • हायर एजुकेशन: ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया हो या लेने जा रहे हों।

₹1 लाख प्रति वर्ष तक

जेके टायर शिक्षा सारथी स्कॉलरशिप प्रोग्राम

  • लाभार्थी: केवल महिला छात्राएं, जो हैवी व्हीकल ड्राइवर्स की बेटियां हैं।
  • कोर्स: केवल वे छात्राएं जिन्होंने टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल अंडरग्रेजुएट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया है, वे आवेदन कर सकती हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय : ₹5 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

₹8,000 से ₹35,000 वार्षिक (कोर्स पर निर्भर)

महिंद्रा सारथी अभियान

10 हजार रुपये

गर्ल चाइल्ड एजुकेशन प्रोग्राम (नन्ही कली)

  • लाभार्थी: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की स्कूल जाने वाली छात्राएं
  • कक्षा: 6 से 10 तक

6 हजार रुपये वार्षिक

लॉरियल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप

  • साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर रही छात्राएं लॉरियल इंडिया फॉर यंग वुमन इन साइंस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं।

₹62 हजार 500

JIO स्कॉलरशिप

  • कक्षा 10वीं से ग्रेजुएशन/पोस्टग्रेजुएशन तक के छात्र, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और जिनके परिवार की वार्षिक आय 15 लाख से कम है, वे JIO स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं।

6 लाख रुपये तक

जेएन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप

  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन: ग्रेजुएशन में लगभग 60% अंक
  • आयु सीमा: 45 वर्ष में कम

₹1 लाख से ₹10 लाख (लोन स्कॉलरशिप)

कोटक महिंद्रा स्कॉलरशिप

  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन: 12वीं में न्यूनतम 75% अंक
  • परिवार की वार्षिक आय: 6 रुपये से कम होनी चाहिए
  • लाभार्थी: वे छात्राएं जिन्होंने NIRF द्वारा या एनएएसी कॉलेजेस में अभी एडमिशन लिया है।

₹1.5 लाख प्रति वर्ष

रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप

  • परिवार की वार्षिक आय: 15 लाख रुपये से कम
  • शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर

₹40,000 (UG) और ₹60,000 (PG) प्रति वर्ष

ये भी देखें: भारत में मेडिकल स्टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप

ऐसे ही स्कॉलरशिप संबधित सभी जानकारी के लिए CollgeDekho के साथ जुडें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

क्या सभी छात्र प्राइवेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हाँ, यदि आप योग्य हैं और स्कॉलरशिप एग्जाम या इंटरवियु क्वालिफ़ाई कर सकते हैं तो आप भी प्राइवेट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या प्राइवेट स्कॉलरशिप्स केवल मेरिट बेस्ड होती हैं?

अधिकतर प्राइवेट स्कॉलरशिप्स मेरिट और आर्थिक आवश्यकता दोनों के आधार पर दी जाती हैं। उम्मीदवार को कुछ स्कॉलरशिप्स के लिए इंटरव्यू और एग्जाम भी पड़ सकते हैं।

भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप कौन देता है?

भारत में प्राइवेट स्कॉलरशिप विभिन्न कॉर्पोरेट कंपनी, और प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन द्वारा दी जाती हैं जैसे कि रिलायंस फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट, महिंद्रा ग्रुप, JIO, और लॉरियल इंडिया आदि।

/articles/private-scholarship-in-india/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy