
एसएससी जेएचटी पेपर 1 रिजल्ट 2025 (SSC JHT Paper 1 Result 2025) - एसएससी जेएचटी 2025 प्रिलिम्स परीक्षा 9 दिसंबर 2025 को आयोजित की गयी थी। एसएससी जेएचटी 2025 पेपर 1 रिजल्ट (SSC JHT Paper 1 Result 2025) 14 फरवरी 2025 को जारी किया जा चूका है। एसएससी जेएचटी रिजल्ट की आधिकारिक बेवसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है। एसएससी जेएचटी परीक्षा (SSC JHT Exam) तीन चरणों - पेपर 1, पेपर 2 और दस्तावेज़ सत्यापन (DV) में आयोजित की जाती है। पेपर 1 में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन पेपर 2 के लिए किया जाता है। एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2025 पेपर I कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जबकि पेपर II पेन और पेपर आधारित परीक्षा है।
दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाए जाने के लिए उम्मीदवारों को दोनों पेपर में क्वालीफाई करना होगा। एसएससी जेएचटी एलिजिबिलिटी 2025 (SSC JHT Eligibility 2025) को पूरा करने वाले उम्मीदवार एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। एसएससी जेएचटी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन क्षेत्रवार होगा और पेपर I और पेपर II दोनों में उनके प्रदर्शन के साथ-साथ दस्तावेज़ सत्यापन के माध्यम से उनकी उम्मीदवारी की प्रामाणिकता के अनुसार होगा।
एसएससी जेएचटी 2025 (SSC JHT 2025 in Hindi): ओवरव्यू
परीक्षा | जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, सीनियर हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा की संयुक्त भर्ती |
---|---|
लोकप्रिय नाम | एसएससी जेएचटी/एसएससी जूनियर हिंदी अनुवादक |
आयोजित करने वाला | कर्मचारी चयन आयोग |
पेपर |
पेपर 1 (CBT)
पेपर 2 (वर्णनात्मक) |
आवेदन शुल्क |
सामान्य और ओबीसी के लिए 100 रूपये
महिला एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी को छूट दी गई है |
ऑफिसियल वेबसाइट | ssc.nic.in |
ये भी पढ़ें- एसएससी जेएचटी पेपर 1 आंसर की 2025
एसएससी जेएचटी 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates of SSC JHT 2025)
निम्नलिखित टेबल से, उम्मीदवार ए सएससी जेएचटी 2025 (SSC JHT 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारीखों की जांच कर सकते हैं। जेएचटी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तारीखों को भूलने से बचने के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें।कार्यक्रम | तारीखें |
---|---|
एसएससी जेएचटी 2025 पंजीकरण डेट | 2 अगस्त, 2025 |
एसएससी जेएचटी 2025 आवेदन करने की लास्ट डेट | 25 अगस्त, 2025 |
एसएससी जेएचटी 2025 पेपर 1 एग्जाम डेट | 9 दिसंबर, 2025 |
एसएससी जेएचटी 2025 पेपर 1 रिजल्ट डेट | नबंवर, 2025 का पहला सप्ताह |
एसएससी जेएचटी 2025 पेपर 2 एग्डाम डेट | 31 दिसंबर, 2025 |
एसएससी जेएचटी दस्तावेज़ सत्यापन | सूचित किया जाएगा |
एसएससी जेएचटी परिणाम 2025 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download SSC JHT Result 2025 in Hindi?)
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जेएचटी की परीक्षा दी है, वे
एसएससी जेएचटी परिणाम पीडीएफ 2025 (SSC JHT Result 2025)
डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट
ssc.nic.in
पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर एसएससी जेएचटी 2025 परिणाम (SSC JHT 2025 Result) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: दाईं ओर, एसएससी जेएचटी परिणाम और मार्क्स फाइल चुनें।
स्टेप 4: एसएससी जेएचटी रिजल्ट पीडीएफ (SSC JHT Result PDF 2025) अगले पेज पर प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए एसएससी जेएचटी रिजल्ट पीडीएफ सेव करें।
एसएससी जेएचटी रिजल्ट 2025 पर उल्लिखित विवरण (Details Mentioned On SSC JHT Result 2025)
एसएससी जेएचटी रिजल्ट 2025 (SSC JHT Result 2025 in Hindi) से पता चलेगा कि उम्मीदवार ने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है या नहीं। एसएससी जेएचटी परिणाम में शामिल विवरण इस प्रकार हैं:- उम्मीदवार की स्थिति
- रोल नंबर
- पूरा नाम
- जेंडर कोड
- कास्ट कैटेगरी
ऐसे ही एजुकेशन न्यूज के लिए CollegeDekho के साथ जुडें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
हां, न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स हैं। योग्यता अंक सामान्य के लिए 30 प्रतिशत, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25 प्रतिशत और अन्य के लिए 20 प्रतिशत हैं।
कट ऑफ अंक न्यूनतम योग्यता अंक हैं जिन्हें उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने और चयन प्रक्रिया के अगले राउंड के लिए पात्र बनने के लिए सुरक्षित करने की आवश्यकता होती है।
एसएससी जेएचटी पेपर 1 रिजल्ट 2025 की आधिकारिक बेवसाइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकता है, साथ ही ऊपर दिये गये डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते है।
एसएससी जेएचटी पेपर 1 रिजल्ट 14 फरवरी 2025 को घोषित कर दिया गया है।
क्या यह लेख सहायक था ?




समरूप आर्टिकल्स
10वीं के बाद सरकारी नौकरियां (Government Jobs After 10th in Hindi) - जॉब लिस्ट, एलिजिबिलिटी, भर्ती और सिलेक्शन प्रोसेस की जांच करें
हिंदी दिवस पर निबंध (Essay on Hindi Diwas in Hindi): हिंदी दिवस पर 100, 250 और 500 शब्दों में निबंध
सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी में निबंध (Essay on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi): 100 से 700 शब्दों में निबधं लिखना सीखें
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 (Delhi Police Constable Exam 2025) - एग्जाम डेट (जारी), भर्ती नोटिफिकेशन देखें
दिल्ली पुलिस सिलेबस 2025 (Delhi Police Syllabus 2025 in Hindi): दिल्ली पुलिस कांस्टेबल तथा SI सिलेबस PDF डाउनलोड
यूपी पुलिस सिलेबस 2025 (UP Police Syllabus 2025 in Hindi): UPPRB सिपाही, हेड कांस्टेबल भर्ती पाठ्यक्रम हिंदी में देखें