SSC MTS सिलेबस 2026 पेपर 1 PDF डाउनलोड करें

Shanta Kumar

Updated On: January 22, 2026 11:49 AM

SSC MTS पेपर 1 एग्जाम के लिए 4 सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवार SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1) टॉपिक वाइज इस में देख सकते हैं।
SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1)

SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1): स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एंड हवलदार एग्जामिनेशन के लिए सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होता है। MTS सिलेबस के अनुसार उम्मीदवारों को न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन जैसे सब्जेक्ट्स के लिए तैयारी करनी होगी। एग्जाम में सेशन 1 से 40 सवाल पूछे जाएंगे और सेशन 2 से 50 सवाल पूछे जाएंगे। जो उम्मीदवार SSC MTS पेपर 1 एग्जाम देने की योजना बना रहे हैं उन्हें तैयारी करने के लिए सबसे पहले पूरा सिलेबस चेक करना चाहिए। इस लेख में छात्र SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1) चेक कर सकते हैं।

SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1): ओवरव्यू

विवरण जानकारी
एग्जाम का नाम मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ एंड हवलदार (CBIC&CBN) एग्जामिनेशन
कंडक्टिंग बॉडी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC)
पोस्ट का नाम MTS/हवलदार पोस्ट
सिलेक्शन प्रोसेस कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) (केवल हवलदार के लिए)
एग्जाम में प्रश्नों की संख्या 90
अधिकतम मार्क्स 270 मार्क्स
सब्जेक्ट न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in

SSC MTS पेपर 1 सिलेबस 2026 (SSC MTS Syllabus 2026 for Paper 1)

SSC MTS पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से होगा जो 2 सेशन में विभाजित है। सेस्सीओं 1 में न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे और सेशन 2 में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से। जो उम्मीदवार SSC MTS पेपर 1 का एग्जाम देना चाहते हैं वह टॉपिक वाइज सिलेबस हिंदी में यहाँ देखें।

न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी

  • इंटीजर और होल नंबर
  • एलसीएम और एचसीएफ
  • डेसिमल्स और फ्रैक्शंस
  • नंबर्स के बीच रिलेशनशिप
  • फंडामेंटल अरिथमेटिक ऑपरेशन्स और बोडमास
  • परसेंटेज
  • रेशियो और प्रपोर्शन
  • वर्क एंड टाइम
  • डायरेक्ट और इनवर्स प्रपोर्शन
  • एवरेजेस
  • सिंपल इंटरेस्ट
  • प्रॉफिट एंड लॉस
  • डिस्काउंट
  • एरिया और पेरिमीटर (बेसिक जियोमेट्रिक फिगर्स)
  • डिस्टेंस और टाइम
  • लाइन्स और एंगल्स
  • सिंपल ग्राफ्स और डाटा इंटरप्रिटेशन
  • स्क्वेयर और स्क्वेयर रूट्स
  • ट्रिगोनोमेट्री
  • ज्योमेट्री
  • डाटा इंटरप्रिटेशन
  • मेंसुरेशन

रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग

  • अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज़
  • कोडिंग–डिकोडिंग
  • एनालॉजी
  • फॉलोइंग डायरेक्शन्स
  • सिमिलैरिटीज और डिफरेंसेज़
  • जंबलिंग
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग और एनालिसिस
  • नॉन-वर्बल रीजनिंग (डायग्राम आधारित)
  • एज कैलकुलेशन्स
  • कैलेंडर
  • क्लॉक
  • सिलोजिज़म
  • ब्लड रिलेशन

जनरल अवेयरनेस

  • सोशल स्टडीज़
  • हिस्ट्री
  • जियोग्राफी
  • आर्ट एंड कल्चर
  • सिविक्स
  • इकोनॉमिक्स
  • जनरल साइंस
  • एनवायरनमेंटल स्टडीज़ (10th स्टैंडर्ड तक)

इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन

  • वोकैबुलरी
  • ग्रामर
  • सेंटेंस स्ट्रक्चर
  • सिनॉनिम्स
  • एंटोनिम्स
  • करेक्ट यूसेज
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (पैराग्राफ आधारित प्रश्न)
  • स्पॉट द एरर
  • फिल इन द ब्लैंक्स

SSC MTS एग्जाम पैटर्न 2026 (SSC MTS Exam Pattern 2026)

SSC MTS पेपर 1 में सेशन 1 और सेशन 2 से टोटल 90 प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में पूरा एग्जाम करना होगा। नीचे दी गई टेबल में उम्मीदवार SSC MTS एग्जाम पैटर्न 2026 (SSC MTS Exam Pattern 2026) देखें। इससे एग्जाम में टाइम मैनेज करने में सहायता मिलेगी।
पार्ट सब्जेक्ट प्रश्नों की संख्या / अधिकतम मार्क्स टाइम ड्यूरेशन (सभी 4 पार्ट के लिए)
सेशन 1 45 मिनट (स्क्राइब कैंडिडेट के लिए 60 मिनट)
1 न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी 20 / 60
2 रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग 20 / 60
सेशन 2 45 मिनट (स्क्राइब कैंडिडेट के लिए 60 मिनट)
1 जनरल अवेयरनेस 25 / 75
2 इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन 25 / 75

/articles/ssc-mts-syllabus-2026-for-paper-1-hda/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy
Top